द स्योर मैन - पार्ट १ Hareesh Kumar Sharma द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अधुरी चिट्ठी

    अधूरी चिट्ठीगांव के किनारे बसे एक छोटे से घर में राधा मैया र...

  • दक्षिण का गौरव - 1

    प्रस्तावना: रक्त से शांति का महाकुंभइतिहास केवल तारीखों और य...

  • यह जिंदगी - 3

    लड़की केविन से बाहर निकलती है। तभी वह देखती है कि एक लड़का ...

  • तेरी मेरी कहानी - 2

    और फिर एक दिन……सिया घर के कामों में व्यस्त थी तभी उसके फोन प...

  • नए साल की शुरुआत

    कहानीनए साल की शुरुआत 31 दिसंबर 2025 की रात थी। शहर की सड़को...

श्रेणी
शेयर करे

द स्योर मैन - पार्ट १

सुमसाम और सुन्दर आशमान में सन्नाटा छाया हुआ था कि अचानक एक बहुत बड़ा स्पेशिप काले बादलों के पीछे से गुजरा और उसकी गति के कारण उसे ठीक से देख पाना सम्भव नहीं था लेकिन वो स्पेशिप पृथ्वी के चारों ओर मंडराने लगा ‌‌‌‌‌‌‌। लग रहा था कि जैसे उसने पहली बार किसी ऐसे ग्रह को देखा हो और अब वह लैैैन्डिग के लिए किसी सुरक्षित स्थान ख़ोज रहा हो । कुछ समय की उड़ान भरने के बाद एक जगह पर सफलतापूर्वक लैैैन्डिग कर लेता है।
तभी बाजार में एक व्यक्ती कुछ सामान खरीदने के बाद वहां पर खड़ा होकर दुकानदार को पैसे देने के लिए अपना पर्स जैसे ही निकाला तभी एक चोर पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस व्यक्ती का पर्स लेकर भागने लगा तुरंत उस व्यक्ति ने चोर-चोर कहकर चिल्लाते हुए चोर के पीछे भागने लगा लेकिन चोर उस व्यक्ति से बचकर भाग निकले में सक्षम रहा लेकिन चोर डर के कारण भागता ही रहा और कुछ समय में उस जगह पर पहुंच गया जहां वो स्पेशिप रूका था । चोर उस स्पेशिप को देखकर कुछ हैरान हुआ लेकिन उसने सोचा कि अब उसे छुपने के लिए एक नयी और सुरक्षित जगह मिल गई है ‌। चोर बिना कुछ सोचे ही स्पेशिप के अन्दर चला गया वहां उसने जो देखा उसे देखकर वह कुछ रुका और चारों ओर देखने लगा वह जिस स्थान पर खड़ा था एक विशाल कक्ष था । फिर चोर स्पेशिप में इधर-उधर घुमते हुए एक ऐसे स्थान पर पहुंच गया जहां पर स्पेशप का कन्ट्रोल रूम था जहां पर एक विचित्र प्राणी खड़ा था और वह अपने अन्य साथियों को गुस्से वाली आवाज से कुछ आदेश दे रहा था और फिर अचानक जोर जोर से दहाके मारकर हंसने लगा । पीछे से आकर एक परग्रही ने चोर को पकड़ लिया और उसे अपने कप्तान के पास ले गया। कप्तान और सभी परग्राही उस चोर को अजीब नज़रों से घूर रहे थे फिर कप्तान ने कुछ जोर से बोला और उन्होंने उस चोर को एक चारपाई जैसी दिखने वाली मशीन पर बॉधकर अजीबोगरीब प्रयोग करने लगे । चोर काफी घबराया हुआ था जैसे ही परग्राही लोगों की नजर उस चोर से हटीं । चोर उस मशीन से उठकर भाग निकलने में कामयाब हुआ । चोर वहां से भागते समय उन परग्राहीयो के एक साधारण से दिखने वाला एक डब्बा ( बॉक्स ) लेकर भागा था । स्पेशिप से बहार निकलकर चोर एक खंडहर जैसे घर में बैठकर उस डब्बे को खोलने लगा जब उस चोर ने उस डब्बे को खोला तो उस डब्बे में एक अजीब सा चिन्ह रखा हुआ था उस चिन्ह को देखकर चोर जोर से बोला- "अरे यार मेंने तो इसमें सोचा था कि इसमें कोई बड़ा सा सुन्दर सा कोई हीरा होगा पर इसमें तो ये... कोई खिलौना है।" यह कहकर उसने उस चिन्ह को फेंक दिया और वहां से चला गया। जब परग्राहीयो को उस चोर के भागने की खबर मिली तो उन लोगो में हलचल मच गई उन लोगों के कप्तान ने उन सभी लोगों से "स्योर मैन" का मार्क(चिन्ह) मांगा तो उन लोगो में से एक वहां गया और उसने देखा कि वह मार्क वहां से गायब है वह परग्राही भागकर अपने कप्तान के पास गया और बोला कि वहां से आपका सुपर शक्तियों वाला मार्क वहां से चोरी हो गया है और वहां वह इंसान भी वहां नहीं है। कप्तान यह सुनकर गुस्से से लाल-पीला हो गया और बोला "ऐसे कैसे गायब हो गया मेरा मार्क अगर वो किसी गलत हाथों में चला गया तो इस दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन सकता है इसलिए ढुंढो उसे कुछ भी करो पर ढुंढो उसे जल्दी जाओ । और सभी परग्राही लोग उस मार्क को ढूंढने के लिए काम पर लग गये ।

#पार्ट २ जल्द ही आपके लिए उपलब्ध होगा ।


यदि आप इसमें सुधार के लिए अपना कीमती सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें मेल कर सकते हैं ।
हमारा e-mail पता है- hareeshkumarsharma29@gmail.com


जल्द ही इस कहानी के एपीसोड आपको हमारे YOUTUBE चैनल ( Sure Studios ) पर देखने को मिलेंगे

तो अभी हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें