अनजान रीश्ता - 14 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 14

पारुल और सेम एसे ही बाते कर रहे थे कि तभी सेम उसे कहता है की पारुल के लिए एक और सरप्राएज है यह सुनकर पारुल उसकी और देखती हैं और कहती है

पारुल्: अब और क्या बाकी है रात हो गयी है और ये तारे भी कह रहे हैं की सेम अब बस करो तुम इतने cute अच्छे नहीं लगते
सेम: ahhan so Miss vyas think that I'm cute haan सेम मुस्कुराते हुये पारुल को चीठाता है
पारुल्: that's not point don't try to change topic
सेम: मैने कब बात बदली जो तुमने कहा वही मैने कहा
पारुल्: OK fine I said that okkay
सेम: you said whaat
पारुल्: thaaaat you're..
सेम: that I'm what..
पारुल्: you're ahaaan it's really hard to say you know
सेम: seriously 'पारो' I mean your to cute you know that's why I love you so much
पारुल्: ( पारुल यह सुनकर अजीब महसुस करती है )
ये कुछ ज्यादा हो गया you know
सेम: seriously you're the first one who react like this I mean I never said any girl I love her but still when say them I like her they just kissed me and here you are by God you're something else 'पारो'
पारुल्: oh my God so you kissed them and what is it paro haan ???
सेम: वो क्या है I wanted called you with something special name and you're my girl so that's why I named you paaro my one n only and about kissing yeah I did it and sleep with them also but before I meet you now I don't need anyone else because you're enough for me
पारुल: so why you didn't kissed me yet...
सेम: huhhhh you wanted me to kisse you?
( सेम मुस्कुरा रहा होता है और पारुल की और देखता हैं)
पारुल्: ( पारुल को समज आता हैं कि उसने क्या कहा)
no noo-noo wait a second that's not what I mean मेरा मतलब है की (पारुल कह ही रही होती हैं की सेम उसके नजदीक आता है पारुल की धडकन तेज हो जाती हैं सेम उसकी आँखो मे देखकर पुछ रहा होता)

सेम: क्या मतलब था पारो
पारुल्: सेम...
सेम: हम्म.. ( पारुल की आंखों मे देखकर समजने कोशिश करता है कि वह क्या फ़ील कर रही है)
पारुल्: I... I... iiii
सेम: you're what...
पारुल्: मैने बिना सोचे समजे बोल दिया मेरा वो मतलब नहीं था तुम गुस्सा मत हो ना please...
सेम: पारुल से थोडा दुर बेठते हुये और ज़ोर ज़ोर से हसते हुये you're too innocent you know and that's to bad for me but I really like it पारो
पारुल्: okay now tell me what do you want for your birthday gift
सेम: I don't know just be with me that's enough for me
पारुल्: but still I wanted to give you something
सेम: I really don't need anything you are spending time with me that's enough for me you know
पारुल्: मोबाइल मे देखती है 12:00 बजने मे एक ही मीनीट बाकी था और वह सोचती है की वह ये पल सेम के लिए किस तरह खास बनाये तभी सेम उसे कहता है
सेम: कहा खो गयी (सेम कह ही रहा होता हैं कि पारुल उसके गाल पर किस करती हैं जिससे सेम उसकी और आश्वार्य कर देखता हैं और पारुल कहती है)
पारुल्: happy birthday I hope I made it special for you..
(पारुल के गाल लाल थे और सेम और पारुल दोनो की धडकन तेज़ थी दोनो को अपनी धड़कन सुनाये दे रही थी तभी सेम कहता है)
सेम: can youuuu kiss me again ( शरमाते हुये)
पारुल्: huhh..
सेम: sorry I was just out of my mind
पारुल्: (सेम को एसे शरमाते हुये देख मुस्कुरा रही होती है)

और जैसे ही वह फ़िर से सेम के गाल पर कीस करने के लिए नजदीक जाती है मानो उसकी धड़कन रुक गयी हो जो हो रहा था वह सेम की और देखती है की सेम उसे होठो पर किस कर रहा है और पारुल की आँखे आश्चर्य के कारन वह समज नही पा रही क्या हो रहा है लेकिन उसकी धड़कन तेज़ बढ़ती जा रही है सेम की और देखती है तब वह दुर बैठा था पारुल से

सेम: I.... hmm... sorry.. if you don't like it just slapped me...
पारुल: पारुल कुछ नहीं कहती और अपनी धड़कन काबु मे लाने की कोशिश करती है जो हुआ वह उसके दिमाग मे मुवी की तरह घुम रहा है उसके दिल मे मानो दिवाली की तरह पटाके फ़ुट रहे हो वेसा फ़ील हो रहा है
सेम्: 'पारो' pleaseee look at me I'm really sorry I really didn't do it intentionally it just happened I don't know why I did it please forgive me..
पारुल्: कुछ कहती नहीं और कार की और चली जाती है
सेम: पारो please... वह भी पारुल के पीछे पीछे जाता है लेकिन जब पारुल जवाब नहीं देती तो वह खुद को कोस रहा होता है की उसने ये पागलो जैसी हरकत क्यो की...

और कार स्टार्ट करता है और दोनो एसे ही खामोशी से बैठे हुये थे और ना तो पारुल बात करने की कोशिश करती हैं और ना ही सेम दोनो किसी तरह पारुल के घर पहुंच जाते है दोनो के बिच टेन्सन का माहोल था तभी पारुल बिना कुछ कहे कार से उतर जाती है और तभी सेम उसके पीछे भागते हुये पारुल का हाथ पकडते हुये कहता है

सेम: pleasee I'm really sorry I really didn't...
(सेम की आवाज मे एक अफ़सोस था जो की पारुल भी समझ गयी थी की वह hurt हुया है पारुल के एसे बीहेवीयर से)
पारुल्: fine I'll forgive you but...
सेम: but what...
पारुल्: I wanted to slap you because you kiss me without my permission
सेम: whattt
पारुल्: well I said I wanted too slapped youuu
सेम: but why do you really hate me
पारुल: मुझे जो कहना था मैने कह दिया आगे तुम्हारी मरज़ी
( पारुल घर की और जाती है तभी सेम कहता है)
सेम: waiiit fine hit me as much as you want but please forgive me
पारुल्: (सेम की ओर आश्चर्य मे देखती है कही वो पागल तो नहीं हो गया तभी सेम उसे कहता की common hit me dammit) OK fine close your eyes
सेम: whattt
पारुल: I said... closed..
सेम: सुना मैने पर क्यों...
पारुल: because I don't feel comfortable While your eyes open soo
सेम: okay fine सेम आँखे बन्द करके देता है

सेम आखे बन्द करके खडा था और पारुल सेम की ओर देखती है की वह देखती ही रह जाती हैं वह क्युट लग रहा था तभी पारुल सारे ख्याल दिमाग से निकालने कोशिश करती हैं की सेम उसे कहता है की जल्दी करे तभी पारुल अपना हाथ सेम को थप्पड़ मारने के लिए उठाती है और सेम भी फ़ील कर रहा होता है की अभी उसे थप्पड़ पड़ेगा लेकिन उसकी जगह पारुल उसके गाल पर किस करती हैं जिसे सेम आँखे खोल कर देखता हैं तो पारुल अपने घर की ओर जा रही थी तभी वह पारुल से पुछता है यह क्या था तो पारुल कहती है बिना बताये किस करने की सजा ओर सेम के चहेरे पर मुस्कुराहट आ जाती हैं तभी पारुल उसे दरवाजे के बहार खड़े होते हुए कहती हैं की you're really cute when you're afraid you know और पारुल घर के अंदर चली जाती हैं सेम वही पागल की तरह खडा था और सोच रहा था की क्या हुआ अभी तब जा के उसे समझ आया की पारुल उस पर गुस्सा नही है और वह खुशी झुम उठता है और पागल की तरह मुस्कुरा रहा होता हैं ओर कार की और ड्राइव करके अपने घर कि और निकलता है