अनजान रीश्ता - 13 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 13

अविनाश डिम्पी से मिलने के बाद शूटीग मे व्यसत हो जाता है और उसके बाद अपने कॉन्सर्ट के लिए प्रेस कोन्फ़्रेन्स मे जाता है जहा वह रीपोटरस से बात करने के बाद रोहन को कॉल करता है और पार्टी के लिए कहता है और वह क्लब पहुंच जाता है और वह दोनो ड्रिन्क करना शुरू ही करते हैं कि उसके दोस्त आते हैं और ड्रिंक करते हैं तभी अविनाश कहता है आज kaa बिल वह पै करेगा यह सुनकर सब हस ही रहे होते हैं और पुछ ही लेते हैं की क्या वजह है इतने खुश जो हो तभी अविनाश कहता है कुछ नहीं बस समज लो काफ़ी समय से एक खेल था जो मेरे काबू मे ना था पर अब तो सारे प्यादे भी मेरे है और रानी भी मेरी यह कहकर एक और पेग लगाता है तभी रोहन अविनाश से बात करता है और पुछता हैं

रोहन: sooo Buddy what's going on in your mind
अविनाश: nothing special rohan
रोहन: do I look like fool tell me before I kick your a***
अविनाश: finnne I agree there's something special but you have to wait until right time comes
रोहन: this is not fair I can't now tell me quickly before I die with curiosity
अविनाश: awww hahaha do you know you're behaving like girl
रोहन: don't change the topic
अविनाश: I'm not changing topic you're behaving like a girl I Swear if you were girl I will marry you
रोहन: wait a second lett me guess are you going to marry that model ahhh what's her namme haan bella cruze
अविनाश: well I wish but it was just one night stand nothing more so don't hope high
रोहन: whhat.. are you serious she is number one in the world plus shhhe is so hhoot how can you
अविनाश: well I agree she look hot but she is just for one night stand not wife material you know
रोहन: ohh than what is requirement for your wife material
अविनाश: well I don't know because I have no idea but if I find someone who worth it for my wife vacancy I will make her mine no matter what
रोहन: are you feeling well you are talking weird
अविनाश: well I'm totally fine but right now I'm going to enjoy my food so you guys enjoy I will get going


यह कहकर अविनाश एक मोडेल के साथ निकल जाता है जिसे रोहन को पता चल जाता है वह क्या बात कर रहा है और वह अपने ड्रिन्क पे फ़ोक्स कर अविनाश कि बातो का मतलब समझने की कोशिश करता है लेकिन वह कुछ भी समज नहीं पाता और वह भी डान्स फ़्लोर पर चला जाता है और एन्जोय करता है



दुसरी और सेम और पारुल कार से बहार आते है सेम पारुल को बीच पे ले गया था जहा पर दो लोगो के लिए टेबल था पारुल को सेम अपनी सीट पर बिठाता है और खुद भी अपनी सिट पर बैठ जाता है इस पुरे बिच पर उन दोनो के अलावा और कोइ नहीं था लहरो की आवाज और ठन्डी हवा के झोके जैसे पारुल को पसंद था वैसा ही माहोल था पारुल समंदर को देखकर मुस्कुरा ही रही थी कि तभी सेम उससे कहता है


सेम: ( सेम मुस्कराते हुये) so do you like it
पारुल: it's wonderful I just love it but वजह क्या है अब तो बताओ
सेम: well it's our first official date
पारुल: (पारुल खासते हुये) whaatt
सेम: hahaha don't worry I'm just joking actually it's my birthday night soo I wanted to spend with you
पारुल: ohh myy god मतलब कि कल तुम्हारा जन्मदिन है
सेम: yeahh
पारुल: तो तुमने मुझे बताया क्यों नहीं मैने तो कोई तोहफ़ा भी नहीं लिया है अब्ब मे क्या करूगी
सेम: heyy chill मेरा बर्थडे कल है आज नहीं तो अभी काफ़ी समय है
पारुल: कैसी गर्लफ़्रेन्ड हूँ मैं मुझे तो ये भी नहीं पता की तुम्हारा जन्मदिन कब है
सेम यह सुनकर मुस्कुरा रहा होता हैं
सेम: क्या कहा तुमने अभी एक बार फ़िर से कहना
पारुल: यही की मुझे तुम्हारे जन्मदिन के बारे मे भी पता नहीं
सेम: नहीं उससे पहले
पारुल: कैसी गर्लफ़्रेन्डड (पारुल को समज मे आता हैं वह क्या बोल रही है और वह अपने मुह पे हाथ रख देती है)
सेम: see मुझे तो मेरा गिफ़्ट पहले ही मिल गया और पारुल कि और विंक करता है



पारुल शर्माकर समंदर की और देखती है और तभी सेम उससे कहता है खाना स्टार्ट करते हैं तभी सेम पारुल को सर्व करता है तो पारुल को पता चलता है की सारी चीझे उसकी पसंद की है यह देखकर वह बहोत दुखी होती है और मन ही मन सोचती है वह कितनी बेवकुफ़ हैं की सेम को उसके सारी पसंद नापसंद के बारे मे पता है और एक वह है जिसे कुछ भी नहीं पता सेम पारुल को सोच मे से बहार लाता है और खाने के लिए कहता है और साथ मे कहता है खाना खाने के बाद वह सारी उसकी पसंद नापसंद के बारे मे बता देगा तो दुखी हो ने की ज़रूरत नहीं है यह सुनकर पारुल चोक जाती हैं लेकिन फ़िर मुस्कराते हुये खाना खाना स्टार्ट कर देती है और फ़िर दोनो तारो को देखते हुये एक दूसरे से बाते शेयर करते हैं और पारुल को सेम की कुछ दिलचस्प बातो का पता चलता है