अनजान रीश्ता - 10 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 10

सेम पारुल के घर से जाने के बाद अपने रूम मैं बैठे बैठे सोचता हैं की क्या से क्या हो गया और पागलो की तरह मुस्कुरा रहा था तभी उसके भाई का कोल आया वह उससे बात करता है


sem : hey bro how's you doing
bro.  : nothing bro not feeling well
sem. : everything is all right
bro.   : there's something wrong with me
sem.  : if you need me I will be there anytime
bro.    : no....  noon...  it's not that much serious
sem.  : don't worry I have surprise for you
bro.    : what it is
sem.  : you will know soon
bro.    : OK see you soon take care
sem   : you too be well haan bro



सेम अपने भाई का कॉल काटने के बाद अपने मोम डेड से बात करता है और कहता है की वह एक लड़की को पसंद करता है तभी उसके डेड उसे पूछ्ते है की क्या वह सच मे सीरीयस हैं तभी सेम हा कहता है तभी यह सुनकर उसके मोम डेड खुश हो जाते हैं और लड़की से मीलवाने की बात करते हैं तभी वह कहता है पहले वह भाई से मुलाकात करवायेगा फ़िर उसके मोम डेड से यह सुनकर उसके पापा थोड़े गुस्सा हो जाते हैं लेकिन सेम उससे कहता है की आप दोनों के बीच में जो भी हुआ हो लेकिन आपको भी पता है भाई मेरे लीए कितने मायने रखते हैं वह अपने मोम डेड को बाय बोलकर अपने दोस्तो के साथ चला जाता है 


दूसरी और अविनाश किसी से फोन पर बात कर रहा था की मैनेजर आ जाता है तो वह बाय कहके अपने मेनेजर से बात करता है तभी उसका मैंनेजर उसे नए शो मे उसकी अटेन्डस के बारे मैं बताता है और बाकी सारे शीडूयल के बारे मे बताता हैं अविनाश सुन ही रहा होता हैं तभी उसके फ़ैन मीटीन्ग के बारे मैं भी बताता है यह सुनकर अविनाश कह्ता है कि वह फ़ैन मीटीन्ग मैं नही जायेगा मैनेजर उससे समजाने कोशिश करता है पर अविनाश नहीं मानता फ़िर उसका मैंनेजर उससे एक युक्ति सुजाता है की वह एक विडीओ बनाते हैं और फ़िर अविनाश अपने फ़ैन को सोरी बोलते हुये कहता है की उसकी हेल्थ ठीक ना होने की वजह से वह फ़ैन मीटीन्ग मैं नही आ पायेगा और अपने सारे फ़ैन को सोरी कहता जैसे ही वीडीओ पुरा हुआ अविनाश मैनेजर को बिना कुछ कहे निकल जाता है और रोहन के घर चला जाता है वहा पर कोई नही था वह सोफ़े पर उसका इंतज़ार करता है तभी थोडी देर मै रोहन आता हैं वह अविनाश को अचानक देखकर कहता है की सब ठीक है तो अविनाश कहता है की पता नही उसे फ़ील हो रहा है जैसे कुछ बुरा होगा तभी  रोहन उसे कहता है की ज्यादा काम की वजह से तुम्हें एसा लग रहा एक दो दिनों के लिए ब्रेक लेलो सब ठीक हो जाएगा अविनाश भी हा कहकर मैनेजर को इन्फ़ोर्म कर देता है और रोहन के घर ही दो दिन के लिए रुक जाता हैं  


अविनाश और रोहन अपने दोस्तो के साथ डीनर पार्टी के बाद थक जाते हैं और दोनो सो जाते हैं और सुबह मूवी का प्लान बनाते हैं अविनाश भी खुश था जिससे देखकर रोहन भी खुश होकर कहता है की 

rohan.     : Buddy you are laughing?

avinash. : yaa so what

rohan.    : do you know when was the last time you are laughing like this 

avinash  : I don't know 

rohan.    : it is because you are just try to control yourself buddy you have everything please try to live this life happily because no one knows which moment is last moment 

avinash.  : okay but now stop all this Mahabharatas and let's sleep I'm tired as hell 

rohan.      : okay buddy but thing about it good night buddy 

avinash.  : good night rohan



पारुल और नैना एसे ही बैठे हुये थे और इधर उधर की बात कर रहे थे कि नैना सेम के बारे मै पुछ ही लेती है पारुल उसे बताती हैं की उसे नही पता वह उसे कैसे पसंद करती हैं दोस्त की तरह या कुछ और पर हाँ सेम उसके जीवन के खास लोगों में से एक है और हमेशा रहेगा यह सुनकर नैना उसे कहती हैं की वह इतना खास कब से हो गया तभी पारुल कहती हैं पता नही और नैना से कहती हैं अब सेम की बाते छोडे और शोपिन्ग पे चले वरना देर हो जायेगी वह दोनो शोपिंग के लिए निकलती हैं जैसे ही वह दोनो शोपिंग मै व्यस्त होती हैं पारुल को लग रहा हैं जैसे कोइ उस पर नज़र रख रहा हो लेकिन वह देखती हैं तो कोइ भी नही था उसे लगा उसका वहम  हैं और वह शोपिंग मे फ़िर से व्यस्त हो जाती हैं