अनजान रीश्ता - 11 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 11

Chapter 11

अविनाश और रोहन पूरा दिन मूवी देखने के बाद खाना ऑर्डर करते हैं अविनाश का मुड़ पहले से काफ़ी बेह्तर था लेकिन फ़िर भी वह पारुल का ख़्याल अपने दिमाग से निकाल नहीं पाता यह देखकर रोहन उसे कह्ता है की चलो शोपिंग पर चलते हैं अविनाश मना करता है लेकिन फ़िर भी रोहन उसे ले जाता है दोनो मोल पहुँचते है रोहन और अविनाश दोनों कुछ कपड़े देखते हैं तभी अविनाश का ध्यान एक लड़की पर पड़ता वह जैसे ही उसकी ओर जा रहा होता हैं रोहन उसे पूछ्ता है कोन सा शर्ट ले वह समज नहीं पा रहा अविनाश कहता है दोनो ट्राय करके देखलो रोहन चेन्जिन्ग रूम मे जाता है जैसे ही अविनाश फ़िर से देखता हैं वह लड़की वहां नहीं थी वह उसे इधर उधर ढूँढता है तभी वह उसे फ़ूडझोन मैं जाते हुये देखता हैं वह उसका पीछा कर ही रहा होता है की रोहन उसे आवाज देता है और वह दोनो शूज खरीदने चले जाते है

अविनाश और रोहन शोपिंग के बाद घर पर आते है तभी दोनो सोफ़े पे बैठे हुये थे रोहन अविनाश से पूछ्ता है की वह कहा गायब हो गया था शोपिंग करते वक्त तभी अविनाश कहता है कही नहीं मे ओर चीजे देख रहा था यह कहकर वह रूम मे फ़्रेश होने के लिये जाता है वह फोन पे बात करता है और कहता है की उसे मोल मैं जितने भी लोग आये उन सबकी डीटेल्स चाहिए यह कहकर वह फ़्रेश होने चला जाता है

पारुल और नैना शोपिंग वयस्त होते हैं तभी एक लडका आता है और कहता है कि उन्होंने यह चोकोलेट दी है वह जब देखती है तो वहा कोई नहीं था वह समज नही पाती यह क्या हो रहा है तभी एक छोटा सा बच्चा आता हैं और उसे गुलाब देकर चला जाता है तभी वह उससे पूछ्ने वाली होती हैं तो वह चला जाता है जैसे ही वह पीछे मुड़ कर देखती है तो वहा मोल के मैनेजर उसे साथ चलने के लिये कहते हैं तभी पारुल कहते हैं की उन्हें कोइ गलतफ़हमी हुयी अविनाश कॉल करके सारी डीटेल्स चेक करता है जिसमे से वह एक नाम देखकर खुश हो जाता है और वह उस लड़की के बारे में सारी जानकारी पढ ही रहा होता है की रोहन आ जाता है और अविनाश फ़ाइल को बंद कर देता है जिससे रोहन उसे पूछ्ता हैं कि एसा क्या है जो वह उससे छिपा रहा है तभी अविनाश बात को सँभाल लेता है और रोहन को बातो मे उलझाता है तभी अविनाश के मैनेजर का कॉल आता हैं और वह उसे कहता है लड़की के साथ मीटीग फ़ीक्स हो गयी है यह सुनकर अविनाश कहता है वह भी निकल ही रहा है और वर्क भी स्टार्ट करना है तो सारे शीडूयल जो केन्सल हुये थे वह भी मैनेज कर देना जैसे ही अविनाश फोन रखता है रोहन उसे पूछ्ता है कि अचानक काम फ़िर से स्टार्ट करने की क्या वजह है तभी अविनाश कहता है कुछ नहीं बस समझो की मेरी लौटरी लग गयी है अगर आज डीटेल्स मील गयी ना तो फ़िर कोन बचायेगा उसे मेरे हाथों से एक एक परेशानी का हिसाब देना पडेगा उसे यह सुनकर रोहन समझ नहीं पाता कि वह क्या कह रहा है फ़िर भी वह जानता था कि अविनाश कुछ बहोत ही गलत करने वाला है इसलिए वह सिर्फ़ उसे इतना कहता है की जो भी कर रहे हो सोच समझकर करना अविनाश यह सुनकर हसते हुये वहा से निकल जाता है

पारुल ड्रेस चेन्ज करके जैसे ही बहार आती हैं तब वह खुद को आइने मे देखकर चोक जाती हैं वह ड्रेस उसकी खुबसुरती को  निखार रही थी मानो वह कोइ राजकुमारी हो एक पल के लिये तो वह खो जाती है फ़िर वर्कर उसे रेडी करते हैं और जैसे उसका मैक अप हो जाता है वह उसे छोड़कर चले जाते हैं और जैसे ही वह उसे रोकने की कोशिश करती है लाइट फ़िर से ऑफ़ हो जाती है और प्रोजेक्टर में उसके और सेम की पिक्चर आती है जिसे देखकर वह मुस्कुरा रही होती है कि तभी सेम उसके पीछे से उसके कान मे धीरे से कहता है की

so princess will you be my forever

सेम को इतना नजदीक पाकर वह सासे लेना भुल गयी हो वह फ़िर जैसे थोडी दुर जाकर उसकी और देखती है तो वह देखती ही रह जाती है पलके जपकाना भुल गयी हो उसका फ़ोरमल लूक उसकी बॉडी को बिलकुल ही उभार रहा था वेलटोन बॉडी पारुल सोच ही रही थी की उसने आज तक सनी को कभी नोटिस नही किया वह दिखने मे किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं था तभी सेम उसे कहता है

सेम : आये हाये लगता है मोहतरमा का दिल आ गया है इस नाचीज पे कहो तो यही पर तुम्हारे नाम हो जाउ फ़िर छुप छुप के देखना नही पड़ेगा यह सुनकर पारुल को समज आता हैं कि वह सेम को कब से देख रही थी और नज़र इधर उधर करती है

सेम : by the way तुम्हारे गाल पर कुछ है

पारुल्: कहा?

सेम : right side and left side पे कुछ red red सा है

पारुल: (पारुल यह सुनकर और भी शर्म से लाल हो जाती हैं) और झूठ मूठ का गुससा  दिखाती है

सेम : wait don't tell me this is blush oh my God paarul vyas is blushing

पारुल्: सेम देख तु मुझे एसे ही चीठाता रहा तो मे चली जाउगी

सेम : OK okk my bad but you know you look more pretty when you blush because of me �

पारुल्: I will kill you

सेम : अगर मारने वाली तुम हो तो हम मौत को भी गले लगा ले

पारुल्: uhhuh... अब बताओ तो सही हम जा कहा रहे है एसे रेडी हो के

सेम : I have surprise for you so just wait and watch but now let's go we are getting late

पारुल्: पर कहा?

सेम : सरप्राइज़ हैं यार बता दिया तो कैसा सरप्राइज़

पारुल्: fine let's go

वह दोनो मोल से निकल कर बहार कार के पास आते हैं तभी सेम कहता है की अरे हा मे तो भुल ही गया तभी पारुल कहती है क्या भुल गये तभी सेम उसे कहता है यही की तुम आज बहुत ही सुंदर लग रही हो तभी पारुल अचानक यह सुनकर कैसे रीएक्ट करे उसे वह समज नही आ रहा था फ़िर भी वह शुक्रिया कहती हैं तभी सेम कहता है की एक कमी है वह पारुल के पास जाता है और पारुल पीछे की और तभी वह कार के पास पहुँच जाते है और पारुल सोचती है कहा जाये अब तभी सेम पारुल के बिल्कुल करीब था की पारुल आखे बन्द कर लेती है और वह अपनी तेज़ धडकन सुन रही होती हैं तभी सेम उसके कान मे कहता है don't I will never do anything that makes you uncomfortable वह उसे प्यारा सा नेकलेस गले मे पहनाता है यह देखकर पारुल सेम की और ही देखती रह जाती हैं और सोचती है कि वह तो इस रीश्ते को बिलकुल मायने नहीं देती और एक और सेम है जो उसे इतनी अहमीयत देता है और मन मे ही ये ठान लेती है की वह भी इस रीश्ते को पुरी तरह से निभाने की कोशिश करेगी

***