महमूदा Saadat Hasan Manto द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • मुक्त - भाग 4

        मुक्त -----उपन्यास की दर्द की लहर मे डूबा सास भी भारे छो...

  • इश्क दा मारा - 39

    गीतिका बहुत जिद करने लगती है।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "...

  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

श्रेणी
शेयर करे

महमूदा

महमूदा

मुस्तक़ीम ने महमूदा को पहली मर्तबा अपनी शादी पर देखा। आरसी मसहफ़ की रस्म अदा हो रही थी कि अचानक उस को दो बड़ी बड़ी.......ग़ैर-मामूली तौर पर बड़ी आँखें दिखाई दीं.......ये महमूदा की आँखें थीं जो अभी तक कुंवारी थीं।

मुस्तक़ीम, औरतों और लड़कियों के झुरमुट में घिरा था....... महमूदा की आँखें देखने के बाद उसे क़तअन महसूस न हुआ कि आरसी मसहफ़ की रस्म कब शुरू हुई और कब ख़त्म हुई। उस की दुल्हन कैसी थी, ये बताने के लिए उस को मौक़ा दिया गया था। मगर महमूदा की आँखें उस की दुल्हन और उस के दरमयान एक साया मख़मलें पर्दे के मानिंदा हाएल हो गईं।

उस ने चोरी चोरी कई मर्तबा महमूदा की तरफ़ देखा। उस की हमउम्र लड़कियां सब चहचहा रही थी। मुस्तक़ीम से बड़े ज़ोरों पर छेड़ख़ानी हो रही थी। मगर वो अलग थलग, खिड़की के पास घुटनों पर ठोढ़ी जमाए, ख़ामोश बैठी थी।

उस का रंग गोरा था। बाल तख़्तियों पर लिखने वाली सियाही के मानिंद काले और चमकीले थे। उस ने सीधी मांग निकाल रखी थी जो इस के बैज़वी चेहरे पर बहुत सजती थी। मुस्तक़ीम का अंदाज़ा था कि उस का क़द छोटा है चुनांचे जब वो उठी तो उस की तस्दीक़ हो गई।

लिबास बहुत मामूली किस्म का था। दुपट्टा जब उस के सर से ढलका और फ़र्श तक जा पहुंचा तो मुस्तक़ीम ने देखा कि उस का सीना बहुत ठोस और मज़बूत था। भरा भरा जिस्म, तीखी नाक, चौड़ी पेशानी, छोटा सा लब-ए-दहान....... और आँखें....... जो देखने वाले को सब से पहले दिखाई देती थी।

मुस्तक़ीम अपनी दुल्हन घर ले आया। दो तीन महीने गुज़र गए। वो ख़ुश था, इस लिए कि उस की बीवी ख़ूबसूरत और बा-सलीक़ा थी....... लेकिन वो महमूदा की आँखें अभी नहीं भूल सका था। उस को ऐसा महसूस होता था कि वो उस की दिल-ओ-दिमाग़ पर मुर्तसिम हो गई हैं।

मुस्तक़ीम को महमूदा का नाम मालूम नहीं था....... एक दिन उस ने अपनी बीवी, कुलसूम से बरसबील-ए-तज़्किरा पूछा। “वो....... वो लड़की कौन थी हमारी शादी पर....... जब आरसी मसहफ़ की रस्म अदा हो रही थी, वो एक कोने में खिड़की के पास बैठी हुई थी।”

कुलसूम ने जवाब दिया। “मैं क्या कह सकती हूँ....... उस वक़्त कई लड़कियाँ थीं। मालूम नहीं आप किस के मुतअल्लिक़ पूछ रहे हैं।”

मुस्तक़ीम ने कहा। “वो....... वो जिस की ये बड़ी बड़ी आँखें थीं।”

कुलसूम समझ गई। “ओह....... आप का मतलब महमूदा से है.......हाँ, वाक़ई उस की आँखें बहुत बड़ी हैं, लेकिन बुरी नहीं लगतीं....... ग़रीब घराने की लड़की है। बहुत कमगो और शरीफ़....... कल ही उस की शादी हुई है।”

मुस्तक़ीम को ग़ैर इरादी तौर पर एक धचका सा लगा। “उस की शादी हो गई कल?”

“हाँ.......मैं कल वहीं तो गई थी....... मैं ने आप से कहा नहीं था कि मैं ने उस को एक अँगूठी दी है?”

“हाँ हाँ.......मुझे याद आ गया.......लेकिन मुझे ये मालूम नहीं था कि तुम जिस सहेली की शादी पर जा रही हो, वही लड़की है, बड़ी बड़ी आँखों वाली.......कहाँ शादी हुई है उस की?”

कुलसूम ने गिलोरी बना कर अपने ख़ावंद को देते हुए कहा। “अपने अज़ीज़ों में....... ख़ावंद उस का रेलवे वर्कशॉप में काम करता है, डेढ़ सौ रुपया माहवार तनख़्वाह है....... सुना है बेहद शरीफ़ आदमी है।”

मुस्तक़ीम ने गिलोरी किल्ले के नीचे दबाई। “चलो, अच्छा हो गया है....... लड़की भी, जैसा कि तुम कहती हो, शरीफ़ है।”

कुलसूम से न रहा। उसे तअज्जुब था कि उस का ख़ाविंद महमूदा में इतनी दिलचस्पी क्यूँ ले रहा है। “हैरत है कि आप ने उस को महज़ एक नज़र देखने पर भी याद रखा।”

मुस्तक़ीम ने कहा। “उस की आँखें कुछ ऐसी हैं कि आदमी उन्हें भूल नहीं सकता....... क्या मैं झूट कहता हूँ?”

कुलसूम दूसरा पान बना रही थी। थोड़े से वक़्फ़े के बाद वो अपने ख़ावंद से मुख़ातब हुई। “मैं उस के मुतअल्लिक़ कुछ कह नहीं सकती। मुझे तो उस की आँखों में कोई कशिश नज़र नहीं आती....... मर्द जाने किन निगाहों से देखते हैं।”

मुस्तक़ीम ने मुनासिब ख़याल किया कि इस मौज़ू पर अब मज़ीद गुफ़्तुगू नहीं होनी चाहिए। चुनांचे जवाब मुस्कुरा कर वो उठा और अपने कमरे में चला गया....... इतवार की छुट्टी थी। हसब-ए-मामूल उसे अपनी बीवी के साथ मैटिनी शो देखने जाना चाहिए था, मगर महमूदा का ज़िक्र छेड़कर उस ने अपनी तबीअत मुकद्दर कर ली थी।

उस ने आराम-कुर्सी पर लेट कर तिपाई पर से एक किताब उठाई जिसे वो दो मर्तबा पढ़ चुका था। पहला वरक़ निकाला और पढ़ने लगा, मगर हर्फ़ गड-मड हो कर महमूदा की आँखें बिन जाये। मुस्तक़ीम ने सोचा। “शायद कुलसूम ठीक कहती थी कि उसे महमूदा की आँखों में कोई कशिश नज़र नहीं आती....... हो सकता है किसी और मर्द को भी नज़र न आए।

एक सिर्फ़ मैं हूँ जिसे दिखाई दी है.......पर क्यूँ....... मैं ने ऐसा कोई इरादा नहीं किया था....... मेरी ऐसी कोई ख़्वाहिश नहीं थी कि वो मेरे लिए पुर-कशिश बन जाएं.......एक लहज़े की तो बात थी। बस मैं ने एक नज़र देखा और वो मेरे दिल-ओ-दिमाग़ पर छा गईं। इस में न उन आँखों का क़ुसूर है, न मेरी आँखों का जिन से मैं ने उन्हें देखा था।”

इस के बाद मुस्तक़ीम ने महमूदा की शादी के मुतअल्लिक़ सोचना शुरू किया। “तो हो गई उस की शादी.......चलो अच्छा हुआ....... लेकिन दोस्त ये क्या बात है कि तुम्हारे दिल में हल्की सी टीस उठती है....... क्या तुम चाहते थे कि उस की शादी न हो.......सदा कुंवारी रहे, क्यूँ कि तुम्हारे दिल में उस से शादी करने की ख़्वाहिश तो कभी पैदा नहीं हुई, तुम ने उस के मुतअल्लिक़ कभी एक लहज़े के लिए भी नहीं सोचा, फिर जलन कैसी....... इतनी देर तुम्हें उसे देखने का कभी ख़याल न आया, पर अब तुम क्यूँ उसे देखना चाहते हो.......ब-फ़र्ज़-ए-मुहाल देख भी लो तो क्या कर लोगे, उसे उठा कर अपनी जेब में रख लोगे....... उस की बड़ी बड़ी आँखें नोच कर अपने बटवे में डाल लोगे....... बोलो-ना, क्या करोगे?”

मुस्तक़ीम के पास इस का कोई जवाब नहीं था। असल में उसे मालूम ही नहीं था कि वो क्या चाहता है। अगर कुछ चाहता भी है तो क्यूँ चाहता है।

महमूदा की शादी हो चुकी थी, और वो भी सिर्फ़ एक रोज़ पहले। यानी उस वक़्त जब कि मुस्तक़ीम किताब की वरक़ गर्दानी कर रहा था, महमूदा यक़ीनन दुल्हनों के लिबास में या तो अपने मैके या अपनी ससुराल में शर्माई लजाई बैठी थी.......वो ख़ुद शरीफ़ थी, उस का शौहर भी शरीफ़ था, रेलवे वर्कशॉप में मुलाज़िम था और डेढ़ सौ रुपये माहवार तनख़्वाह पाता था....... बड़ी ख़ुशी की बात थी। मुस्तक़ीम की दिली ख़्वाहिश थी कि वो ख़ुश रहे.......सारी उम्र ख़ुश रहे....... लेकिन उस के दिल में जाने क्यूँ एक टीस सी उठती थी और उसे बे-क़रार बना जाती थी।

मुस्तक़ीम आख़िर इस नतीजे पर पहुंचा कि ये सब बकवास है। उसे महमूदा के मुतअल्लिक़ क़तअन सोचना नहीं चाहिए....... दो बरस गुज़र गए। इस दौरान में उसे महमूदा के मुतअल्लिक़ कुछ मालूम न हुआ और न उस ने मालूम करने की कोशिश की। हालाँ कि वो और उस का ख़ावंद बंबई में डोंगरी की एक गली में रहते थे....... मुस्तक़ीम गो डोंगरी से बहुत दूर माहिम में रहता था, लेकिन अगर वो चाहता तो बड़ी आसानी से महमूदा को देख सकता था।

एक दिन कुलसूम ही ने उस से कहा। “आप की उस बड़ी बड़ी आँखों वाली महमूदा के नसीब बहुत बुरे निकले!”

चौंक कर मुस्तक़ीम ने तशवीश भरे लहजे में पूछा। “क्यों क्या हुआ?”

कुलसूम ने गिलोरी बनाते हुए कहा। “उस का ख़ावंद एक दम मौलवी हो गया है।”

“तो उस से क्या हुआ?”

“आप सुन तो लीजिए....... हर-वक़्त मज़हब की बातें करता रहता है....... लेकिन बड़ी ऊटपटांग क़िस्म की। वज़ीफ़े करता है, चिल्ले काटता है और महमूदा को मजबूर करता है कि वो भी ऐसा करे। फ़क़ीरों के पास घंटों बैठता रहता है। घर बार से बिलकुल ग़ाफ़िल हो गया है।

दाढ़ी बढ़ा ली है। हाथ में हर-वक़्त तस्बीह होती है। काम पर कभी जाता है , कभी नहीं जाता....... कई कई दिन ग़ायब रहता है....... वो बे-चारी कुढ़ती रहती है। घर में खाने को कुछ होता नहीं, इस लिए फ़ाक़े करती है। जब उस से शिकायत करती है तो आगे से जवाब ये होता है....... फ़ाक़ा-कशी अल्लाह तबारक-ओ-ताला को बहुत प्यारी है।” कुलसूम ने ये सब कुछ एक सांस में कहा।

मुस्तक़ीम ने पंदनिया में से थोड़ी सी छालीया उठा कर मुँह में डाली। “कहीं दिमाग़ तो नहीं चल गया उस का?”

कुलसूम ने कहा। “महमूदा का तो यही ख़याल है....... ख़याल क्या, उस को यक़ीन है। गले में बड़े बड़े मनक्कों वाली माला डाले फिरता है। कभी कभी सफ़ेद रंग का चोला भी पहनता है।”

मुस्तक़ीम गिलोरी लेकर अपने कमरे में चला गया और आराम कुर्सी में लेट कर सोचने लगा। “ये क्या हुआ.......ऐसा शौहर तो वबाल-ए-जान होता है....... ग़रीब किस मुसीबत में फंस गई है। मेरा ख़याल है कि पागलपन के जरासीम उस के शौहर में शुरू ही से मौजूद होंगे जो अब एक दम ज़ाहिर हुए हैं....... लेकिन सवाल ये है कि अब महमूदा क्या करेगी। उस का यहां कोई रिश्तेदार भी नहीं। कुछ शादी करने लाहौर से आए थे और वापस चले गए थे.......क्या महमूदा ने अपने वालदैन को लिखा होगा.......नहीं, उस के माँ बाप तो जैसा कि कुलसूम ने एक मर्तबा कहा था उस के बचपन ही में मर गए थे। शादी उस के चचा ने की थी। डोंगरी....... डूंगरी में शायद उस की जान पहचान का कोई हो.......नहीं, जान पहचान का कोई होता तो वो फ़ाक़े क्यूँ करती.......कुलसूम क्यूँ न उसे अपने यहां ले आए.......पागल हुए हो मुस्तक़ीम.......होश के नाख़ुन लो।”

मुस्तक़ीम ने एक बार फिर इरादा कर लिया कि वो महमूदा के मुतअल्लिक़ नहीं सोचेगा, इस लिए कि उस का कोई फ़ाएदा नहीं था, बे-कार की मग़ज़-पाशी थी।

बहुत दिनों के बाद कुलसूम ने एक रोज़ उसे बताया कि महमूदा का शौहर जिस का नाम जमील था, क़रीब क़रीब पागल हो गया है।

मुस्तक़ीम ने पूछा। “क्या मतलब?”

कुलसूम ने जवाब दिया। “मतलब ये कि अब वो रात को एक सेकेण्ड के लिए नहीं सोता। जहां खड़ा है, बस वहीं घंटों ख़ामोश खड़ा रहता है....... महमूदा ग़रीब रोती रहती है..... मैं कल उस के पास गई थी। बे-चारी को कई दिन का फ़ाक़ा था। मैं बीस रुपय दे आई क्यूँ कि मेरे पास उतने ही थे।”

मुस्तक़ीम ने कहा। “बहुत अच्छा किया तुम ने....... जब तक उस का ख़ावंद ठीक नहीं होता, कुछ ना कुछ दे आया करो ताकि ग़रीब को फ़ाक़ों की नौबत न आए।”

कुलसूम ने थोड़े तवक्कुफ़ के बाद अजीब-ओ-गरीब लहजे में कहा। “असल में बात कुछ और है।”

“क्या मतलब?”

“महमूदा का ख़याल है कि जमील ने महज़ एक ढ़ोंग रचा रखा है। वो पागल वागल हरगिज़ नहीं....... बात ये है कि वो....... ”

“वो किया?”

“वो.......औरत के क़ाबिल नहीं....... नुक़्स दूर करने के लिए वो फ़क़ीरों और सन्यासियों से टोने टोटके लेता रहता है।”

मुस्तक़ीम ने कहा। “ये बात तो पागल होने से ज़्यादा अफ़्सोस-नाक है....... महमूदा के लिए तो ये समझो कि इज़दवाजी ज़िंदगी एक खला बन कर रह गई है।”

मुस्तक़ीम अपने कमरे में चला गया। वो बैठ कर महमूदा की हालत-ए-ज़ार के मुतअल्लिक़ सोचने लगा। “ऐसी औरत की ज़िंदगी क्या होगी जिस का शौहर बिलकुल सिफ़र हो। कितने अरमान होंगे उस के सीने में। उस की जवानी ने कितने कपकपा देने वाले ख़्वाब देखे होंगे। उस ने अपनी सहेलियों से क्या कुछ नहीं सुना होगा....... कितनी ना-उम्मीदी हुई होगी ग़रीब को, जब उसे चारों तरफ़ ख़ला ही ख़ला नज़र आया होगा....... उस ने अपनी गोद हरी होने के मुतअल्लिक़ भी कई बार सोचा होगा....... जब डोंगरी में किसी के हाँ बच्चा पैदा होने की इत्तिला उसे मिलती होगी तो बेचारी के दिल पर एक घूँसा सा लगता होगा.......अब क्या करेगी....... ऐसा न हो ख़ुद-कशी कर ले....... दो बरस तक उस ने किसी को ये राज़ न बताया मगर उस का सीना फट पड़ा। ख़ुदा उस के हाल पर रहम करे!”

बहुत दिन गुज़र गए। मुस्तक़ीम और कुलसूम छुट्टियों में पंचगनी चले गए। वहां ढाई महीने रहे। वापस आए तो एक महीने के बाद कुलसूम के हाँ लड़का पैदा हुआ....... वो महमूदा के हाँ न जा सकी। लेकिन एक दिन उस की एक सहेली जो महमूदा को जानती थी, उस को मुबारकबाद देने के लिए आई। उस ने बातों बातों में कुलसूम से कहा। “कुछ सुना तुम ने....... वो महमूदा है ना, बड़ी बड़ी आँखों वाली!”

कुलसूम ने कहा। “हाँ हाँ....... डोंगरी में रहती है।”

“ख़ावंद की बे-पर्वाई ने ग़रीब को बुरी बातों पर मजबूर कर दिया। कुलसूम की सहेली की आवाज़ में दर्द था।”

कुलसूम ने बड़े दुख से पूछा। “कैसी बुरी बातों पर? ”

“अब उस के यहां ग़ैर मर्दों का आना जाना हो गया है।”

“झूट!” कुलसूम का दिल धक धक करने लगा।

कुलसूम की सहेली ने कहा। “नहीं कुलसूम, मैं झूट नहीं कहती....... मैं परसों उस से मिलने गई थी। दरवाज़े पर दस्तक देने ही वाली थी कि अंदर से एक नौजवान मर्द जो मैमन मालूम होता था , बाहर निकला और तेज़ी से नीचे उतर गया। मैं ने अब उस से मिलना मुनासिब न समझा और वापस चली आई।”

“ये तुम ने बहुत बुरी ख़बर सुनाई....... ख़ुदा उस को गुनाह के रास्ते से बचाए रखे....... हो सकता है वो मैमन उस के ख़ाविंद का कोई दोस्त हो।” कुलसूम ने ख़ुद को फ़रेब देते हुए कहा।

उस की सहेली मुस्कुराई। “दोस्त, चोरों की तरह दरवाज़ा खोल कर भागा नहीं करते।”

कुलसूम ने अपने ख़ावंद से बात की तो उसे बहुत दुख हुआ। वो कभी रोया नहीं था पर जब कुलसूम ने उसे ये अंदोह-नाक बात बताई कि महमूदा ने गुनाह का रास्ता इख़्तियार कर लिया है तो उस की आँखों में आँसू आ गए। इस ने उसी वक़्त तहय्या कर लिया कि महमूदा उन के यहां रहेगी, चुनांचे उस ने अपनी बीवी से कहा। “ये बड़ी ख़ौफ़-नाक बात है....... तुम ऐसा करो, अभी जाओ और महमूदा को यहां ले आओ!”

कुलसूम ने बड़े रूखेपन से कहा “मैं उसे अपने घर में नहीं रख सकती!”

“क्यूँ?” मुस्तक़ीम के लहजे में हैरत थी।

“बस, मेरी मर्ज़ी....... वो मेरे घर में क्यूँ रहे....... इस लिए कि आप को उस की आँखें पसंद हैं?” कुलसूम के बोलने का अंदाज़ बहुत ज़हरीला और तंज़िया था।

मुस्तक़ीम को बहुत ग़ुस्सा आया, मगर पी गया। कुलसूम से बहस करना बिलकुल फ़ुज़ूल था। एक सिर्फ़ यही हो सकता था कि वो कुलसूम को निकाल कर महमूदा को ले आए....... मगर वो ऐसे इक़्दाम के मुतअल्लिक़ सोच ही नहीं सकता था। मुस्तक़ीम की नियत क़तअन नेक थी। उस को ख़ुद इस का एहसास था। दरअसल उस ने किसी गंदे ज़ाविय-ए-निगाह से महमूदा को देखा ही नहीं था....... अलबत्ता उस की आँखें उस को वाक़ई पसंद थीं। इतनी कि वो बयान नहीं कर सकता था।

वो गुनाह का रास्ता इख़्तियार कर चुकी थी। अभी उस ने सिर्फ़ चंद क़दम ही उठाए थे। उस को तबाही के ग़ार से बचाया जा सकता था.......मुस्तक़ीम ने कभी नमाज़ नहीं पढ़ी थी, कभी रोज़ा नहीं रखा था, कभी ख़ैरात नहीं दी थी....... ख़ुदा ने उस को कितना अच्छा मौक़ा दिया था कि वो महमूदा को गुनाह के रस्ते पर से घसीट कर ले आए और तलाक़ वग़ैरा दिलवा कर उस की किसी और से शादी करा दे....... मगर वो ये सवाब का काम नहीं कर सकता था। इस लिए कि वो बीवी का दबैल था।

बहुत देर तक मुस्तक़ीम का ज़मीर उस को सरज़निश करता रहा। एक दो मर्तबा उस ने कोशिश कि उस की बीवी रज़ा मंद हो जाये। मगर जैसा कि मुस्तक़ीम को मालूम था, ऐसी कोशिशें ला हासिल थीं।

मुस्तक़ीम का ख़्याल था कि और कुछ नहीं तो कुलसूम, महमूदा से मिलने ज़रूर जाएगी। मगर उस को ना-उम्मीदी हुई। कुलसूम ने उस रोज़ के बाद महमूदा का नाम तक न लिया।

अब क्या हो सकता था....... मुस्तक़ीम ख़ामोश रहा।

क़रीब क़रीब दो बरस गुज़र गए। एक दिन घर से निकल कर मुस्तक़ीम ऐसे ही तफ़रीहन फुटपाथ पर चहलक़दमी कर रहा था कि उस ने कसाइयों की बिल्डिंग की ग्रांऊड फ़्लोर की खोली के बाहर, थड़े पर महमूदा की आँखों की झलक देखी। मुस्तक़ीम दो क़दम आगे निकल गया था। फ़ौरन मुड़ कर उस ने ग़ौर से देखा....... महमूदा ही थी। वही बड़ी बड़ी आँखें....... वो एक यहूदन के साथ जो उस खोली में रहती थी, बातें करने में मसरूफ़ थी।

उस यहूदन को सारा माहिम जानता था। अधेड़ उम्र की औरत थी। उस का काम अय्याश मर्दों के लिए जवान लड़कियां मुहय्या करना था। उस की अपनी दो जवान लड़कियां थीं जिन से वो पेशा करवाती थी.......मुस्तक़ीम ने जब महमूदा का चेहरा निहायत ही बेहूदा तौर पर मेकअप्प किया हुआ देखा तो वो लरज़ उठा। ज़्यादा देर तक ये अंदोह-नाक मंज़र देखने की ताब उस में नहीं थी....... वहां से फ़ौरन चल दिया।

घर पहुंच कर उस ने कुलसूम से उस वाक़िए का ज़िक्र न किया....... क्यूँ कि उस की अब ज़रूरत ही नहीं रही थी। महमूदा अब मुकम्मल इस्मत-फ़रोश औरत बन चुकी थी.......मुस्तक़ीम के सामने जब भी उस का बे-हूदा और फ़हश तौर पर मेक-अप किया हुआ चेहरा आता तो उस की आँखों में आँसू आ जाते। उस का ज़मीर उस से कहता “मुस्तक़ीम! जो कुछ तुम ने देखा है, उस का बाइस तुम हो.......क्या हुआ था अगर तुम अपनी बीवी की चंद रोज़ा नाराज़ी और ख़फ़गी बर्दाश्त कर लेते। ज़्यादा से ज़्यादा वो ग़ुस्से में आ कर अपने मैके चली जाती....... मगर महमूदा की ज़िंदगी इस गंदगी से तो बच जाती जिस में वो इस वक़्त धंसी हुई है.......क्या तुम्हारी नीय्यत नेक नहीं थी....... अगर तुम सच्चाई पर थे और सच्चाई पर रहते तो कुलसूम एक न एक दिन अपने आप ठीक हो जाती....... तुम ने बड़ा ज़ुल्म किया.......बहुत बड़ा गुनाह किया।”

मुस्तक़ीम अब क्या कर सकता था....... कुछ भी नहीं। पानी सर से गुज़र चुका था। चिड़ियाँ सारा खेत चुग गई थीं। अब कुछ नहीं हो सकता था। मरते हुए मरीज़ को दम-ए-आख़िर ऑक्सीजन सुंघाने वाली बात थी।

थोड़े दिनों के बाद बंबई की फ़िज़ा फ़िरक़ा-वाराना फ़सादाद के बाइस बड़ी ख़तरनाक हो गई। बटवारे के बाइस मुल्क के तूल-ओ-अर्ज़ में तबाही और ग़ारतगरी का बाज़ार गर्म था। लोग धड़ाधड़ हिंदूस्तान छोड़कर पाकिस्तान जा रहे थे। कुलसूम ने मुस्तक़ीम को मजबूर किया कि वो भी बंबई छोड़ दे..... चुनांचे जो पहला जहाज़ मिला, उस की सीटें बुक करा के मियां बीवी कराची पहुंच गए और छोटा मोटा कारोबार शुरू कर दिया।

ढाई बरस के बाद ये कारोबार तरक़्क़ी कर गया, इस लिए मुस्तक़ीम ने मुलाज़िमत का ख़याल तर्क कर दिया.......एक रोज़ शाम को दुकान से उठ कर वो टहलता टहलता सदर जा निकला....... जी चाहा कि एक पान खाए। बीस तीस क़दम के फ़ासले पर उसे एक दुकान नज़र आई जिस पर काफ़ी भीड़ थी। आगे बढ़ कर वो दुकान के पास पहुंचा....... क्या देखता है कि महमूदा पान लगा रही है। झुलसे हुए चेहरे पर उसी किस्म का फ़हश मेक-अप था। लोग उस से गंदे गंदे मज़ाक़ कर रहे थे और वो हंस रही है.......मुस्तक़ीम के होश वो हवास ग़ाएब हो गए। क़रीब था कि वहां से भाग जाये कि महमूदा ने उसे पुकारा। “इधर आओ दुल्हा मियां.......तुम्हें एक फस्ट क्लास पान खिलाएँ....... हम तुम्हारी शादी में शरीक थे!” मुस्तक़ीम बिलकुल पथरा गया।