दिल की बातें Nehali patel द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

दिल की बातें

दिल की बातें

भाग :- 1

नेहाली पटेल

प्रिय दर्शकों,

“दिल की बातें” को स्नेह, प्यार, और साथ देने से मैं बहोत खूश हुइ। आपने जिस तरह मेरा बढ़ाया और मेरे सपनों को एक नई दिशा दि इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहूँगी। और कोशिश करूँगी की आपकी अपेक्षाओ पर खरी उतर शकु।

  • ***
  • सूबह थी उसके संग और रात भी थी संग उसके हर पल हर लम्हा पहेर थी उसकी मेरे संग आया था वो अजनबी बनकर पर चला गया मेरा वजूद बनकर आया था जब वो महेकती हर शाम थी अब जब वो चला गया तो रूठी हर रात है हर सूबह होती थी उसके एतबार सेआज हर शाम होती है उसके इन्दजार मैं बहोत कूछ बदल गया वो मेरी जिन्दगी मैंपर एक कमी छोड़ गया उसकी दिलकशी मैं हर पल ढुढती है नजर मेरी उसकी राह पर होती है खत्म दास्तान मेरी
  • ***
  • बारीश की बूँद से भीग करतूम्हे याद कीया है पल पल उस घने बादल की छाँव तले तूम्हे याद कीया है हर पल पवन की लहेरो के संग बहेकर तूम्हे महेसूस कीया है हर वक्तसूरज की किरणों के जैसे तूजमे हि जिती हूँ मैं हर अश्क
  • ***

  • खामोश रहेने की आदत नही यू मूजेपर कूछ वक्त का सितम हैऔर कूछ अपनो ने छोडके सिखा दिया
  • ***

  • हर बार वे हमसे पूछा करते हैं की क्या माँगा करती हो दूआ मैं हमारे लिएपर कैसे बताउ उन्को की सिर्फ तूम्को ही माँगा करती हूं दूआ के हर अलफास मैं
  • ***

  • किताब है जिन्दगी पन्ना है प्यार पलट जाने दे इसेइसके लिये ना आंसू बहा
  • ***

  • जिन्दगी ने दि थी दस्तक दिल के दरवाजे पर ना हूआ उसका कोई असर हम पर जाने कीस्के इन्दजार में खोये थे हम मन्जिल तो सामने थी पर गूमशूदा थे हम राहो पर
  • ***

  • कयू भाग रही है जिन्दगी तू उसके पिछे जिसको ना पडी है तेरी कयू कर रही है इन्दजार उसका जिसको ना खबर है तेरी
  • ***
  • पवन की लहेरो से चूराया था तूम्हे दूनिया के परदो तले छूपाया था तूम्हे फिर भी न जाने उस कम्बक्त चान्द की नजर कैसे लगीटूटे हुए तारों की तरह खो दिया तूम्हे
  • ***
  • ढूंढने लगे तो क्या है खोना खोने लगे तो क्या है मिलना खत्म करदे तेरे गूस्से से यूऔर ढूंढले अपने दिल में मूजे ***
  • खत्म हो जाता है वो रीस्ता दॅद से जिस्मे कुछ बाते
  • सिर्फ दिल मे खामोशी बनकर रहेती है पर जूबान पर नहि आती***
  • कूछ इस तरह संभाल लिया उन्होंने हमें हमारे हर हाल से
  • की अब हर हाल के लिए दूआ का पैगाम बन गए वो हमारे लिए ***
  • नहीं चाहते उनको याद करना बार बार जूबान पेदिल तडपता है हर बार उनकी यादमें कयू चले गए क्या वजह थी उनके जाने कीएक बार आए लौट कर तो पूछु दिल की धड़कन को***
  • हमसे बिछडने की बातें मत कीया करोहमसे दूर रहकर यू ना जिया करोजान जाती है तूम्हारी दूरीयो के फासलो सेफिरसे यू हमदॅदी मत दिखाया करो***
  • तूम्हे डूबते हुए हमने कष्टी दिपर कष्टी के बोझ में तूमने हमें ही उतार दिया इस तराह मुस्कूरा कर तूमने हमको दॅद दिया तूम्हारी याद में उस हर दॅद को हमने सवार लिया
  • ***
  • आपसे बात करना सिर्फ हमारे अलफास को बयान करने की बात नहीं है कितनी मिन्नते और दूआ करते हैं आपके उस हसिन शब्द को सूनने के लिए ***
  • लोग कहते हैं की लोग वक्त की गूलामी नहीं करते
  • लेकिन क्यू में तेरी मूस्कान देख कर थम जाती हू। ***
  • ना जाने कितने साल से तूम्हे याद किया करते हैं तूम्हारी हर बात हर अलफास हर मूस्कान हर अदा पर ही जिया करते हैं
  • ***
  • कैसे बताए क्या है ये जिन्दगी कूछ कही अनकही कहानी है ये जिन्दगी कूछ मतलब से और कूछ गहरा राज है ये जिन्दगी थोड़ी पास पर बहुत दूर है ये जिन्दगी किताब के खाली पन्नों में छिपी है ये जिन्दगी सिने से टकराते मौसम सी है ये जिन्दगी जूल्फो में गूमशूदा हवा सी है ये जिन्दगी सागर की गहेराइ में दबी है ये जिन्दगी पवन की लहेरो सी आजाद है ये जिन्दगी सूरज के किरणों से तेज है ये जिन्दगी कभी आगे चलते पीछे छूट जाती है ये जिन्दगी मीलो चलके भी ना मिले पर एक पल में है ये जिन्दगी शूरू होती है पर खत्म मौत से होती है ये जिन्दगी
  • ***
  • सो आंसू से भरे नेना छलक उठे तेरी बातो से हज़ारो दर्द का सामनाकिया है अकेले मेने इन रहो मे सजा जा मेरे दमन को तेरी ये ज़िन्दगी से टूट के बिखर गई हुं समेट ले मुजे तेरी निगाहों मेप्यार का आँचल सुना है मेरा भर जा इसे खुशबू से तेरी साम होती है तु याद आता हैमत करना मुजे दूर तेरी यादो से दिल मे तेरे मे ही मे रहू ये दुआ है अब तो खुदा से
  • ***
  • तूमको दूआ मैं माँगा हर पल तूही मेरा हमसफर हर कदम पर बिन तेरे कोई खलिश है हवाओं में तेरे संग पूरी जिन्दगी मेरी इन फिझाओ मैं ***
  • सायरी किसके लफ्सो की मूमताज नहीं होती सायरी तो सायरी होती हैं दिल से लिखो या दिमाग से बस खूदकी दास्तान जो बयान करती है ***
  • पूरी कायनात सारी वक्त के साथ चलती रही और एक हम हैं जो खुद की कायनात के लिए पूरी कायनात से पिछे छूट गये पर वो कायनात किसी और की किस्मत निकलीजो बंद मूठ्ठी मैं भी रेत जैसे फिसल गई
  • ***
  • जिन्दगी में हंमेशा अकेले चलने का प्रयास किया करो क्यू की ये बहोत कठिन है पर किसी ऐसे व्यक्ति जो आपके लिए बहुत मायने रखता है उस्से दुखी होने से तो अच्छा है
  • ***
  • जिन्दगी में हंमेशा हर लोग अपना रंग छोड़ जाते हैं जो जिन्दगी के हर मुकाम पर याद आते हैं कूछ रंग बहोत कूछ सिखा जाते है और कूछ रंग को जानकर सिखना पडता है
  • ***
  • जिसको प्यार की ना कोई किम्मत है प्यार उसको ही आजमाता है जैसे जो जिन्दगी को ठूकराता है उतना ही वो उसके करीब आता है समज पाता है ***
  • कौन कब ठूकरादे और कौन कब काम आएगा येतो हंमेशा सामने वाले के आधिन होता है ना तूम्हारे जजबात के आधिन
  • ***
  • दिल ने दि थी दस्तक जब आए थे वो बहार बनकर दर पर मेरेना समझ पाए थे हम उन्हें जब थे वो बेकरार सिर्फ हमारे लिए हमारी ना समझी को ना मान लिया उन्होंने आज ढूंढते है दूआ मैं उनको उनके इशारो के लिए फिरसे मिल जाए बेकरारी उनकी फिरसे मिल जाए वो बहार उनकी ना रहे कोई जोर दिल पे हमारे सिर्फ रहे जिन्दगी भर हम उनके और वो हमारे लिए.
  • ***