हम तुम और शेर शायरी - भाग - २ VANDE MATARAM द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

हम तुम और शेर शायरी - भाग - २

हम तुम और शेर शायरी

(1)

बहोत कुछ

पाने के लिये

बहोत कुछ

खोना पडता है

मोती पाने के

लिये

मरजीवे को

समुद्र मे जाना

पडता है

(2)

खुशी तो तब होगी

जब

आप कहोगे हम आपके साथ है

(3)

बहोत डर लगता है

जब कोइ अपना छोड देनेवाला हो

(4)

महोब्बत अगर कोइ खरीद सकता

तो

हमने आपको खरीद लिया होता

(5)

फूल सांज होने तक मुरजा जाते है

मगर

जब तक सांसे चलती है तब तक

प्यार फेलाते है

(6)

बहोत से लोग लाइन मे खडे है

शायद कोइ रब मिल जाये ओर

आपको मांगले

(7)

ना कुछ पाना है

ना कुछ खोना है

हमे तो बस निंद

मे सो जाना है

(8)

वो महोब्बत कया जिस मे आग ना हो

वो जीत कया जिस मे जलन ना हो

(9)

केहते तो बहोत हो

हमे तुम से महोब्बत है

ये हाल - ए - दिल कब

चेन ओर सुकुन लाओगे

(10)

सोचा

थोडा ओर सोचा

फिर सोचा

बहोत सोचा

फिर पता चला साला महोब्बत तुमसे नहि

तुम्हारे दोस्त से की थी

(11)

ये हवा ये घटा ये ताजगी

केहती है मुजसे

हमे प्यार हुवा है तुजसे

(12)

ये पेड ये कलिया ये फूल

केहती है मुजसे

हमे प्यार हुवा है तुजसे

(13)

महोब्बत एक ने

नही दोनो ने की थी

एक नही दो दिल

मिले थे

दो नही चार आंखे

मिलि थी

गलती एक से नही

दोनो से हुइ थी

फिर भी सभी खुशी

रुक्मनी को मिलि

फिर भी राधा ने

कभी शिकायत नही की

तभी तो कान केहता है

राधा हम दो नही

'एक है'

(14)

तु है तो दुनिया

मेरे लिये हसीन है

तेरा साथ है तो

मेरी हर कदम पे

जीत है

तु अगर अपना ले

मुजे तो मेरी

जिंदगी मे

सात रंग भर जाये

''कान्हा''

(15)

प्यार तो प्यार

होता है

न जाने कितने

जन्म के बाद

सच्चा प्यार

होता है

अगर हर कोइ

करले कान्हा

से प्यार तो

सच्चे प्यार की

तलाश पुरी

होती है

(16)

पाना उसका नाम

महोब्बत नही

ना ही खुशी की

चाहत

प्यार तो वो है

जो राधा ओर श्याम ने

कीया

अलग अलग रेह के

साथ निभाया

(17)

आज आप मेरा प्यार सुने

हर वक्त

एक नग्मा

बनता है

जब हम मिलते है

तब एक कहानी

बनती है

(18)

हमने शतरंज बहोत खेला है

ओर हर बाझी जीती है

मगर आज नही

कयुकी

सामने आपजो बैठे है

(19)

दो प्यार करने वाले धरती आकाश का आज मिलन हुवा

ये देखके ये नादान जमाना खुश हुवा

(20)

बारिश आती है लोग अपने प्यार को याद करते है

मगर ये धरती दुसरो के लिये हरी बन रही है

(21)

एक गलती कया हो गइ मुजसे

तुने तो मेरी जिंदगी को ही

गलतफेमी मान लिया

(22)

मे ये ना कहुगी तुजे मुजसे महोब्बत है??

बस,मे ये कहुगी मुजे तुमसे महोब्बत है!!

(23)

समजलो आज मे बहुत खुश हु

कयुकी

आज बारिश जो तेरी याद दिला रहा है

(24)

बहोत कुछ बिकता है यहा

अच्छा है आज तक

महोब्बत नही आइ बाझार मे

(25)

वो लम्हे भी कया लम्हे थे

जहा खुशीया थी ओर साथ था

(26)

ना हो नाराझ हम दुर नही

हम है यादो मे हम है हर सांसोमे

(27)

मेरे रास्ते की कठिनाया तु मुजे कया ठोकर मारेगी

मेरी मा के आशीर्वाद मेरे साथ है

तु मुजे सलाम करेगी

(28)

हर वक्त ये घडी परेशान करती है

हर वो लम्हा जल्दी बढता है

जब तु मेरे साथ होता है

(29)

समय को कोन बांध सका है

समय को समय ने हराया है

(30)

सुबह सुबह न जाने कया हो गया

रातभर तो ठिक थी

न जाने कया हो गया

बडी मुश्कील से संभाला दिलको

न जाने कया हो गया

(31)

मुजे लगता है

मुजे लगता है

आज SUNDAY है

(32)

वो अदा ही कया जिस अदा मे आप पागल ना हो

वो दिल्लगी कया जिस दिल्लगी मे आप दिवाने ना हो

(33)

आज तक सोचा

केसे रहेंगे दुर

न जाने बिना

तुम्हारे केसे होगे

दिन रात

आज पता चला

दर्द मे भी प्यार है

दुरिया मे भी प्यार है

(34)

समजलो दुनिया

गोल है तो

પ્રેમ कहानी

टेडी कयु बन

बनती है

(35)

अगर कोइ समस्या का हल मोत होता तो इश्वर हमे समस्या नही मोत देता

(36)

प्यार तो बहोत करते है तुम से

मगर दिल मे से आवाझ आती है

जिस ने जन्म दिया उसके साथ

धोका मतकर वो भगवान से बढकर है

(37)

मा वो है जिसके चरनो मे सभी देवि देवताका वास है

अपने लिये नही अपनो के लिये मर मिटनेवाली मा है

यारो सुनलो मा तो मा है

(38)

बेकरार दिल है

जिने के ख्वाहिश है

मर मिटने की

तमन्ना है

मा तेरे लिये

ये जान कुरबान है

(39)

प्यार मे

मरमिटनेवाले देखलिये

अब तो इन आंखो को

अपनी मा के लिये

मरमिटने वाले की

तलाश है

(40)

सोचलो मेरे साथ

भाग ने से पेहले

अगर आपकी माताजी

हमारे साथ

रहने के लिये नही आइ

तो मे फिर से भाग जाउगी

अपनी माताजि के घर

(41)

हर आदत बूरी नही होती

हर इबादत ना मंजुर नही होती

(42)

जब आयने ने पुछा केसा लगा मेरा यार

आयनेने बताया बडासच्चा लगा तेरा यार

(43)

गलती आपसे हुइ सजा हम भुकते??

बेवफा आपने की ओर दाग हमारे दामन पे??

(44)

बहोत सारे दिन है प्यार करने के

सजा तो कम दिनो की मिली है जुदाइ की

(45)

गम तो बहोत कम है हमारी जिंदगी मे

खुशी तो सितारो सी मिलि है शादी की

(46)

हम आपसे ओर

आप हमसे

बहोत प्यार करते है

तो ये रुठना जरुरि है?

बेशक...

प्यार बढता है

(47)

आप वो शख्स है

जिसे पाने के लिये

मन्नते हजार की

दिन रात आराधना की

मगर आज आप ही

हमारी आंखो का

पानी बन रहे हो

(48)

हम आपकी आंखो का मोती है

हम आपकी यादो के साथी है

हम वो शख्स है जो आपके

दिल की धडकन है

(49)

जिंदगी खुशी से

भरी है

हर लम्हा

पुकारे पियु

साथ है

जिंदगीभर

(50)

सब कुछ

अलग सा है

आज वो

हमारे साथ है

हम कही

(51)

लगता है

बारिश ने

अपना मूड

बदल दिया है

बूंद बूंद गिरके

चली गइ है

मिल गइ धरती से

प्यास बुज गइ

अपनी

(52)

एक दिन चांद

अपने पर गरुर

करने लगा

तब जाके मेने

केह दिया

आयना देखलो

मेरा चांद बेदाग है

(53)

वो केहते है तुम्हारे बीना हम नहि

ओर हम केहते है आपके बिना जिंदगी नहि

(54)

आपको हमने वफादार समजा

आपने हमे

बेवफा के बोक्स मे डाल दिया

(55)

समज लिजिये जिंदगी नहि आसान

मगर ये ना भूलिये मेहनत के सामने न कुछ मुश्किल

(56)

एक वक्त था

जब हम आपके

लिये अपनो से

भी अपने थे

आज एक दिन है

हम दुश्मन से भी

दुर है

(57)

हा प्यार है

ओर साथ भी है

ये जमाना कया

जाने ये महोब्बत कया है

(58)

सुना है बाझार मे सब कुछ बिकता है

हमे उनकी महोब्बत लेनी है

कितने मे बिकनेवाली है?????

(59)

हद से भी ज्यादा महोब्बत है

हम से ज्यादा आप प्यारे है

(60)

आज का साथ यही तक का है

कल उपरवाले की मरजी हो एसा होगा

(61)

सपने मे देखा तेरा गोरा गोरा मुख

सपने मे देकगा तेरा गोरा गोरा मुख

जाग के देखा तो मेरा तकिता ओर कंबल

(62)

वो जिंदगी ही कया जिस मे हसनाना हो

वो प्यार ही कया जिस मे रोना ना हो

(63)

जिंदगी मे बहोत से गम है

मगर आप है तो कया गम है

(64)

मुजे लगता है

आज कुछ

अलग सा है

चांद अभी तक

हाझर है

ओर सुरज छिपा!!!!

(65)

दर्द

के बिना

जीना ना बुमकीन है

वो जीना ही

कया जिस मे

दर्द ना हो

(66)

वो जिंदगी ही कया जिस मे हसनाना हो

वो प्यार ही कया जिस मे रोना ना हो

हर लम्हा आपका प्यार मुजसे उधार मांगे

(67)

प्रभात हुवा

जागो खुदा के

नेक बंदे

जो गुनाह हुवा

उसके लिये

माफी चाहे ओर

इश्वर हमारी

रक्षĺ करे

एसी प्रĺथना

(68)

खुशी तो तब होती है जब कोइ अपना हमे हमारा केह के पुकारे

(69)

कुछ समय बित गया कुछ बित जायेगा

आप साथ रहे तो जीवन बित जायेगा

(70)

मेने सोचा साथ रहेगे खुशिया पायेगे

कीस्मत मे लिखा ढेर गम.. ना मुजे छोडा

(71)

खुश होने की बात है

हम साथ जो खडे है

(72)

आज ये घर सजाओ मेरा साजन घर आया है

बहोत सारे बेग लाया है

उन सबमे मेरे लिये खुशिया लाया है

(73)

ना मुजे छोड के रुपिया लेने जाओ

तुम साथ हो मे लखपति हु

बिना तुम्हारे सडकछाप हु

(74)

सालो से इंतझार किया है खुशियो का

आज वो आइ है ढेर बनके जिंदगी मे

(75)

हर घाव की एक दवा होती है

आपकी बेवफाइ का भी मरहम जरुर होगा

(76)

जरुरत हमे आपको समज ने की नही

आपको समजने की है की जमाना हमे कया मानता है

(77)

मै हर पल महेफुझ हु

उनकी निगाहो से,

जो मेरा खयाल रखते है

उनकी मन्नत के कारण

(78)

एक बात साफ है

आप हमे कितना

प्यार करते है

मगर ये भी जरुरी है

की आप परिवार से

कितनी महोब्बत करते है

(79)

जमाना केहता है बित गया उसे भुल जाव

मगर कोइ अपनीही धडकन कैसे भुल पाये

(80)

हर पल उसे एक काम है चलना

वो खुद थकती नही मगर

लोगो को थकवा देती है

ये घडी भी अजीब चीझ है

(81)

मोमबती की जरुरत नही

धूप खुद पुरावा है सच्चाइ का

(82)

वो बात कहा जो पेहले हुवा करती थी

आज वो जवानी कहा जो बरसो पेहले थी

(83)

मै खुद से बहोत प्यार करती हु

इतना प्यार जिस के लिये कोइ शब्द नही

कोइ कविता या कोइ कहानी नही

सिर्फ प्यार

(84)

मैने सोचा आसमान मे रास्ता बनालु

फिर सोचा नही पेहले किसीको दिलमे बसालु

(85)

वो कया जाने प्यार का दर्द

जिसने बेवफाइ के सेवा कुछ नही किया

(86)

हमेकागज पे या दीवार मे प्यार की कहानी नही लिखवानी

हमे सिर्फ आप चाहिये कोइ वाह वाह नही

(87)

इश्क कोइ आपसे कर बैठा

हम नही वो प्यारा लग गया

(88)

जिंदगी सबका इम्तिहान लेती है

सिकंदर ओर अकबर भी सामेल है

(89)

सपनो मे जीना अच्छा लगता है

मगर नींद तुटने से दर्द होता है

(90)

रास्ते पे आप

मिल गये जेसे

दौड के जेसे

बहार आ गइ

(91)

ना हो नाराझ

हमे दर्द होता है

तुम्हारे रुठ ने से

हमारा दिल तुटता है

(92)

आप बहोत बडे आदमी हो रुपियो से

मगर इस दिल से बडे नही

(93)

अगर रास्ते मे मेरे कदम रुकना चाहे तो तुम मत रुकना

तुम मंजिल तक पहोच जाना तुम्हारी सफलता मेरी ख्वाहिश है

(94)

भरी मेहफिल छोड आये

इतनी पीली फिर भी

न चेन आया न दर्द कम हुवा

चेन पाने.. लिये बैठे

तसवीर आपकी..

(95)

सच तो ये है की कोइ किसी के दिल को समजना ही नही चाहता

वरना जिसके लिये लाखो मान्नते की उसे छोड कयु दे

*****