( युवी रोता हुआ!) "आप सब मुझसे झूठ बोलते हैं, मेरी मम्मा मेरे पास ही थी ,और आप कोई मुझे उनके पास नहीं ले जा लहे हो, मुझे नहीं ममा के पास जाना है! ममा! 😭)
( जानकी जी बहुत उदास होने लगती है और उनकी आंखें भी भर आती है ) " पता नहीं !!मेरे परिवार को किसकी नजर लग गई है, मेरा परिवार कब खुश रहेगा?क्या फायदा इतनी धन दौलत का, इतने बड़े घर का जब यहां कोई खुश नहीं है ।
अनु- माँम ! ये आप कैसी बातें कर रही है?
"सच कह रही हूं,अनु !क्या फायदा तुम्हारी इतना बड़े बिजनेसमैन होने का ?तुम्हारे पास इतना पैसा है फिर भी तुम उन पैसों से युवी को एक खुशी नहीं दे पाते। तुम्हारे पास इतना समय नहीं होता कि तुम एक बच्चे का दिल बहला सको ।यूवी छोटा बच्चा है उसे प्यार चाहिए ,एक माता-पिता का प्यार चाहिए जो तुम उसे नहीं दे पाते बेटा।इसलिए परायो को देखकर उसे मां नजर आ रही है। अनु !!आखिर कौन है वो लड़की ?जिसके लिए युवी इतना रो रहा है? क्या हम उसे घर नहीं ला सकते युवी के पास?
"नहीं माँम! ये नहीं हो सकता ?
(इस बार रोते हुए जानकी जी गुस्से में अनुराग पर चिल्लाती है )क्यों नहीं हो सकता? मैं जानती हूं तुम्हारी पहुंच कहां-कहां तक है, अगर तुम चाहो तो कुछ भी कर सकती हो,तो क्या तुम उस लड़की को ढूंढ नहीं सकते? बस एक बार ,एक बार उसे युवी से मिला दो।
अनु- मगर हम उसे युवी के सामने फिर से लाएंगे तो क्या उससे दूर रह पाएगा ?अगर वो दूर नहीं रह पाएगा तो हम उस लड़की को उसके पास लेंकर........
"तो क्या .? तुम यही चाहते हो कि तुम्हारा बच्चा रोता रहे, हर रोज भी घुटता रहे, और उसे याद करता रहे ।मैं कुछ नहीं जानती अनु ,मुझे वो लड़की चाहिए।" (जानकी देवी इतना कहती है ,और युवी को पकड़ कर अपने रूम की ओर चली जाती है ।)
रुद्र प्रताप- अनु !!मुझे लगता है तुम्हारी मां सही कह रही है ,बेटा हमें एक बार उस लड़की से मिलना ही होगा।
मगर डैड! उस लड़की को हम युवी से मिलाकर क्या करेंगे ?........ आप लोग ये सोच रहे हैं ना कि मैं उस लड़की से शादी कर लूं और युवी को माँ दे दूं तो यह मुझे नहीं हो पाएगा। (इतना कहकर अनुराग गुस्से से वहां से चला जाता है।)
वीर- डैड! आप चिंता मत कीजिए, मैं ने उसे लड़की का नंबर ले लिया है, मैं बहुत जल्द उसे मिलने वाला हूं। और उसे थैंक यू भी बोल दूंगा।
अच्छा डैड! मैं चलता हूं , हमें मीटिंग अटेंड करना होगा ।आप भाई से कहें कि वो ऑफिस चले जाएंगे मै पहले जा रहा हूं ।"ठीक है ।।।
"other side
(नेहा जल्दी सुबह उठ जाती है ,पहले फ्रेश होती है फिर घर का सारा काम करके नाश्ता बनाती है। लेकिन रेशमा अभी भी सोई होती है रेशमा अपने बिस्तर पर अपने चादर को अपने आसपास लपेटे रही होती है और तकिए को अपनी बाहों में लपेटकर सो रही होती है ।सोते समय भी रेशमा बहुत ज्यादा स्माइल कर रही थी क्योंकि हमेशा की तरह आज भी वो bts के सपने देख रही थी ।सपने में jk को रेश्मा किस करने वाला होता है इसलिए हकीकत में रेशमा बार-बार पाउड बना रही होती है। और काफी शर्मा रही होती है।)
( सोते हुए रेशमा को ऐसे पाउड बनाते देखने हैं काफी ज्यादा चिल्लाती है)रेशमा.........😡( नेहा जब रेशमा को देखते हैं तो उसे बहुत गुस्सा आता है ।)"ये लड़की भी न, अब तक सो रही है ,हमें कॉफी शॉप जाने के लिए लेट हो रही है ।आज मैं नहीं छोडूंगी इसे,"
(नेहा टेबल में रखें पानी का गिलास उठाती है और रेशमा के मुंह पर जोर से फेंकती है , अचानक से चेहरे पर पानी पड़ने से रेशमा तुरंत उठती है।)क्.. या क्या हुआ ?क्या हुआ नेहा?
"तुम्हें कॉफी शॉप नहीं जाना है क्या ?तुम खुद तो लेट होती हो मुझे भी लेट करवाती हो !"
"हां !!!😱नेहा तू मेरी दोस्त नहीं, तू मेरी सबसे बड़ी दुश्मन है, तू थोड़ी देर रुक नहीं सकती थी ।
""क्यों? तु जंगकुक के साथ शादी कर रही थी ?(अपने फेवरेट आइडियल का नाम नेहा के मुंह से सुनते ही रेशमा ब्लस करने लगती है)
"नहीं! उससे शादी तो मैं कल कर चुकी थी, आज उसे किस करने वाली थी ।लेकिन तूने सारा खराब कर दिया। (रेशमा आधी आंखें बंद करके, बड़बढ़ा रही होती है, तभी नेहा उसके सर पर एक मारती है ।)ओ राजकुमारी !हकीकत दुनिया में आऔ! क्योंकि तू अभी साउथ कोरिया में नहीं है इंडिया में है और तुझे काम करने के लिए कॉफी शॉप में जाना है । और इसके लिए उठकर तैयार होना पड़ेगा और जाकर नहा लो पहले!
हां! जा रही हु यार ,इतना गुस्सा क्यों कर रही है।देखना! रेशमा!! मै ना तुझे ऐसे ही छोड़ कर चली जाऊंगी और लॉक कर दूंगी घर को, फिर यहीं पर पड़ी रहना ।
(कुछ समय बाद दोनों ब्रेकफास्ट करते हैं और कॉफी शॉप जाने के लिए तैयार होते हैं।)
In coffee shoap
(रेशमा और नेहा कॉफी शॉप के अंदर जाते हैं जहाँ रेणुका पहले से ही उनका वेट कर रहे थी)" थैंक गॉड! तुम दोनों आ गये। लेकिन आज भी तुम लोग लेट आए हो?नेहा -क्या करूं यार ? ये लड़की उठने में इतना देर लगाती है ना ,इसी की वजह से मैं भी लेट हो जाती हूं, इसे छोड़ ,मैं अपना काम करती हूं ।
"नेहा रेणुका को हाय बोलकर वहां से अपना काम देखने के लिए चली जाती है ,वही रेशमा रेणुका के पास जाकर मुंह बनाते हुए खड़ी रह जाती है तो उसे रेणुका पूछता है "क्या हुआ? क्या सपना देख रही थी ?जो सोते हुए इतना लेट हो गया।(
बहुत ज्यादा एक्साइटेड होकर रेशमा अपना सपना बताती है कि रेणुका को) कुछ नहीं, बस जंगकुक को किस 😘करने वाली थी, कि नेहा आकर उसने मुझे उठा जगा दिया ।
"हां !! लेकिन मुझे पता है तेरे सपने में जिमीन नहीं आए होंगे ,
क्यों ?🤨
"क्योंकि वो मेरे सपने में आए थे ..."
(दोनों इस बात को खूब हंसते हैं।)
रेशमा- मै इतना ज्यादा पैसा ही इखट्टा करना चाहती हूं कि सीधा साउथ कोरिया जाऊंगी और वहीं पर सेटल हो जाऊंगी ।"हां! मैं भी सोच रही थी कि मैं भी साउथ कोरिया घूम कर आऊं ,पर घर वाले मुझे जाने ही नहीं देते और कहते हैं कि तुम्हें कोई साउथ कोरिया नहीं, ससुराल जाना है।"
(रेशमा उस की बात पर हंसती है और हंसते हुए उसे चिढ़ाने लगती है )अच्छा है !मुझे रोकने वाला कोई नहीं है ना आगे है और ना ही पी...छे ...
अरे ....पी..छे-पी.. छे देख!
रेणूका- ऐसा क्या है पीछे ?(पीछे मुड़कर देखते हैं तो कॉफी शॉप का ओनर उन दोनों को ही घुर रहा होता है।)
" तुम दोनों यहां पर गप्पे लड़ाने हीं आती हो ,कि काम करने आती हो, एक तो वैसे भी मेरा कॉफी शॉप अभी घाटे में चल रहा है ।कुछ सीखो नेहा से ,देखो कैसे वहां पर काम कर रही है और तुम लोग गप्पे मार रहे हो। अभी के अभी जो और अपना सारा काम करो, वरना तुम दोनों को ही निकाल दूंगा यहां से
मैं"रेशमा- सॉरी सर !"ये कॉफी शॉप तुम्हारे सॉरी से नहीं चलता है ,यहां काम करने से चलता है ,तो जाओ और अपने-अपना काम करो !तुम लोगों की वजह से कस्टमर परेशान हो जाते हैं, और रेशमा !!तुम!पता नहीं मैं तुम्हें यहां काम पर ही क्यों रखा हूं, तुम जितना काम करती नहीं हो उसे ज्यादा तोड़फोड़ करती हो ,पता नहीं तुम्हारा ध्यान कहां रहता है ।तुम अलग ही दुनिया में खोई रहती हो।
(ओनर् से रेशमा को काफी ज्यादा डाट सुननी पड़ती है ,रेश्मा को डांट कर वहां से चला जाता है रेशमा भी नाराजगी जताते हुए काम करने लगती है)
प्रताप इंडस्ट्री
(मीटिंग रूम) "मिस्टर अनुराग प्रताप और मि. वीर !हमें आपका प्रोजेक्ट काफी पसंद आया और आपने जिस तरह इसे एक्सप्लेन किया है मुझे इसमें कोई डाउट नहीं है, कि यह प्रोजेक्ट नंबर वन प्रोजेक्ट होगा ।हम जल्द ही इसमें काम शुरू कर देंगे ।"जी शुक्रिया मिस्टर ..
"जेंटलमैन !!आज की मीटिंग यहीं पर समाप्त होती है ।(सारे लोग वहां से चले जाते हैं।) वीर और अनुराग भी अपने केबिन की ओर जा रहे होते हैं तभी वीर को कुछ काम याद आ जाता है ।
भाई !आप अगली मीटिंग आप अटेंड कर सकते हैं क्या मुझे कुछ काम है?
हां! कर तो लूंगा लेकिन तुम जा कहां रहे हो ?भाई किसी से मिलना था इसलिए मुझे जाना होगा।
"कहीं हमारे दूसरा काम के सिलसिले में तो नहीं है ना?""नहीं !
उस काम के सिलसिले में नहीं है मुझे किसी से मिलना है, इसलिए मुझे जाना होगा ।
अगले मीटिंग आप संभाल लेना ।
"coffee shoap
(कॉफी शॉप का ओनर कुछ परेशान ऐसा लगता है और इधर-उधर परेशानी में घूमने लगता है) "ये लड़का भी आज ही के दिन इसको छुट्टी लेना था।
नेहा- क्या हुआ सर !आप कुछ परेशान लग रहे हैं ?
कुछ नहीं नेहा !!आज तुम्हें पता है ना हमारा डिलीवरी बॉय आया नहीं है ,और मुझे अभी बहुत सारे ऑर्डर आए हैं और साथ में एक बर्थडे केक भी ऑर्डर आया है ।इसलिए मुझे टेंशन हो रही है कि मैं ऑर्डर डिलीवरी कैसे करूं? क्योंकि मैंने सबसे आर्डर ले लिया है और उन्होंने ऑनलाइन पे ट्रांसफर भी कर दिया है और मैं उसे मना नहीं कर सकता।
(नेहा थोड़ी स्माइल करती है )"कोई बात नहीं सर आप परेशान मत होइए, क्या मैं चली जाऊं ?"
"नहीं !नेहा तुम नहीं जा सकती ,सारे ऑर्डर डिलीवरी करते रात हो जाएंगी"
"आप उसकी चिंता मत कीजिए! मैं संभाल लूंगी, आप बस मुझे स्कूटी की चाँबी दे दीजिए।
"तुम पक्का संभाल लोगी ना बेटा ?( परेशानी जताते हुए,)
हां सर! आप इसकी चिंता मत कीजिए ,आप चाबी दे दीजिए ।(नेहा सारा सामान एक बैग में डालती है और डिलीवरी के लिए निकल जाती है ।)
कुछ समय बाद कॉफी शॉप के पास एक चमचमाती ब्लैक कार रूकती है ।ब्लैक कार से एक शख्स निकलता है जिसे देखकर कॉफी शॉप में जितने भी लड़कियां बैठी थी चिल्लाते हुए उसके कार के पास आती है ।
(आखिर कौन था वो) , जिसे देखकर लड़कियां इतनी पागल हो गई और इतने बड़े कार में आया आदमी छोटे से कॉफी शॉप में क्यों रुक गया। जानने के लिए पढि़ये और कमेंट करना ना भूले?