यह जिंदगी - 1 anime lover द्वारा कुछ भी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • कचरे का सोना

    शहर की उस विशाल कचरा पट्टी के मुहाने पर सड़ांध का साम्राज्य थ...

  • अधुरी खिताब - 61

    एपिसोड 61 — “अधूरी खिताब” रात गहरी थी…हवा में हल्की ठंडक, चा...

  • तेरे मेरे दरमियान - 52

    एक्सीडेंट सुनकर जानवी डर जाती है और वो हॉस्पिटल की तरफ चली ज...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 9

    अध्याय 47, XLVII1 और अब हे मेरे बालको, अपने अपने मन में विचा...

  • RAJU KUMAR CHAUDHARY

    ️ राजू कुमार चौधरी – फ्रीलांस कहानी (लंबा संस्करण)नमस्ते! मे...

श्रेणी
शेयर करे

यह जिंदगी - 1

मैं अपने अतीत को बहुत पहले ही छोड़कर आ चुकी थी मगर मेरा अतीत मेरे सामने दोबारा खड़ा हो चुका है और मेरा आज भी मेरे सामने है मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मैं क्या करूं मैं कोई फैसला नहीं ले पा रही हूं मेरा अतीत कितना खराब था यह मुझे पता है लेकिन वह आज मेरे सामने खड़ा हुआ है मुझे लगता है कि कहीं मेरा अतीत मेरा आज खराब न कर दे।मेरी हेल्प करिए सर बताइए हुआ क्या है । फ्री में कुछ कह सकता हूं आपके लिए सर आपने सही कहा कि जब तक मैं आपको अपने अतीत के बारे में बताऊंगी नहीं आप मुझे सॉल्यूशन कैसे दे सकते हैं मैं अपने फैसले हमेशा से खुद ही लेती आई हूं और अभी भी मैं ही लूंगी बस मैं आपकी सलाह लेना चाहती हूं सर इसलिए आई हूं वेरी गुड सही कहा आपने मेरा फैसला ही आखिरी फैसला होगा तो बताइए क्या है आपकी कहानी मैं अपनी कहानी पूरी तरह से आपको नहीं बता सकती क्या हुआ था और क्या नहीं मानो कहां से शुरू हुआ __यह जरूर बता सकती हूं।सर सात महीने पहले मेरी जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी मेरा काम भी बहुत अच्छा चल रहा था और जिंदगी भी सुकून में थी कॉलेज में भी सब कुछ ठीक-ठाक था मैं जल्द ही अपना खुद का घर लेने वाली थी मानो उसी दिन मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई सर। 

सात महीने पहले 

गुड गुड मॉर्निंग मुंबई आपकी दोस्त आपकी होस्ट आ चुकी है आपसे मिलने दिल से दिल तक तो दोस्तों फोन उठाइए और मुझे कॉल कीजिए। अपनी परेशानी बताइए हम सब मिलकर आपकी बात सुनेंगे और सॉल्व करेंगे तो जब तक फोन नहीं आता यह गाना सुनते रहिए __ तेरे बिना। गाना चल रहा था __ तेरे बिना।तभी फोन की घंटी बजी। लड़की ने फोन उठाया और बोली, हेलो, कौन बोल रहे हैं? सामने से आवाज आई, हेलो मेम,मे अंकित बोल रहा हूं। हां अंकित बताइए आपकी परेशानी क्या है मैंम मैं प्यार और पढ़ाई में से किसी एक को चुन नहीं पा रहा हूं।यही मेरी दिक्कत है यह तो बहुत बड़ी दिक्कत है अंकित। दोनों में से किसी एक को चुनना जिंदगी को तब भी बहुत कठिन बना सकता है। मगर टेंशन मत लो। बताओ तुम्हारी लाइफ में चल क्या रहा है तभी मैं तुम्हें कोई सजेशन दे सकती हूं। अंकित बताओ प्रॉब्लम क्या है।मैम मेरी प्रॉब्लम यह है मैं उसे पक्त नहीं दे पा रहा हूं। एक तरफ फैमिली है फिर पढ़ाई है और बीच में वह भी हैं। मैं तीनों को एक साथ मैनेज नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए आए दिन हम दोनों के बीच झगड़े हो जाते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। क्या में इन तीनों में से किसी एक को छोड़ दूं।मेरी फैमिली वाले तो पढ़ाई के वक्त मुझे परेशानी नहीं देते बल्कि मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। लेकिन झगड़ा होने के बाद मेरा बिल्कुल पढ़ाई में मन नहीं लगता है। मैं पढ़ाई पर फोकस ही नहीं कर पाता।मैम बताइए मैं क्या करूं।