Dangers Girl - 3 neha द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Dangers Girl - 3

 अब तक 

नैंसी ने चिल्लाते हुवे नैना से कहा कि तुम मरना क्यों चाहती हो अगर तुम मर गईं तो में क्या करूं गी 

नैंसी ने घुसे के कारण से सा बोला था 

नैना ने इस बात पर घ्यान नहीं दिया और रोते हुवे नैंसी से कहा कि तुमने मुझे क्यों बचाया मुझे मरना है 

नैंसी ने जब यह नैना की बात सुनी तब उसने  जोर से  नैना न के गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया जिस कारण नेना  वहीं सड़क पर गिर गई

नैंसी ने घूम कर अपने सर के ऊपर हाथ रख तभी उसका ध्यान गया की सड़क के अगल-बगल खड़े सभी लोगों उन्हें ही देख रहे हैं

नैंसी ने लगभग चिल्लाते हुए कहा तुम सब क्या देख रहे ह क्या घर में काम धंधा नही nikalo yahan se 

नैनसी की ऐस भयंकर आवाज सुनकर सब लोग वहां से जल्दी-जल्दी जाने लगे फिर नैंसी पीछे हो कर कहती ओर तुम पागल वो इतना ही कहती तभी वो देखती है कि नैना वह पर नहीं है 

नेंजिनी गुस्से में चलते हुए का अब यह लड़की कहां चली गई 

लेकिन नैंसी को नैना नहीं मिली नैंसी नैना को ढूंढते ढूंढते तोड़ा आगे बढ़ती है तो उसे नैना दिखती है जो एक दीवार के पीछे चिप कर रो रही थी

कुछ देर बाद

नैना के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट थी और उसी के पास नैंसी  चिढ़े हुवे  चहरे से नैना को देख रही थी क्यों कि नैना किसी बच्चे की तरह नैंसी की एक बाजू पकड़े बैठी है (नैना और नैंसी इस समय एक cafee में बैठी थी)

(इन दोनों के बीच जो भी बात हुवे है उसे हम आगे बताए गए )

नैंसी ने कहा नैना चलो अब  कॉलेज चलते है 

नैना हा चलते है 

नैना और नैनसी दोनों अब कॉलेज के बाहर खड़ी थी

नैना  वे से तुम कौनसी क्लास में है मेरा मतलब किस चीज की पढ़ाई करना चाहती हो

नैंसी ने कुछ नहीं कहा

नैना ने वापस पूछा बताओ न तुम किस चीज की पढ़ाई कर रही हो

नैनसी ने कहा कि क्या वो वही लड़का है जिस ने तुम्हे बुली किया था

नैंसी और नैना के कुछ दूरी पर एक लड़का खड़ा था और उस के पीछा दो लड़की और दो लड़के 


नैंना ने कहा हा वो वही लड़के है जिस ने मुझे बुली किया

नैनसी :तो फिर चलो हिसाब बराबर करने

नैना हैरानी से ये तुम क्या कहा रही हो वो बहुत भूरे लोग है वो तुम्हे भी बुली करे गई

नैंसी ऐसा आज तक पैदा नहीं हुआ जो नैनसी को बुली कर दे 

फिर नैंसी नैना का हाथ पकड़ती है पर उसे उन लड़के के सामने ले जाती है 

वह लड़का जो कुछ देर पहले एक  दूसरे लड़के को बुली कर रहा था वह नैनसी और नैना को देखता है 

(में आप को बता दूं नैनसी ने इस पूरे समय अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था नैंसी नद अपना चेहरा अभी तक नैना की भी नहीं दिखाया)

(वो लड़का जो नैना को बुली कर रहा था वो मिनिस्टर का बेटा था जिस कारण वो बहुत ही बिगड़ैल बन गया था इस लड़के का नाम अनिल था  )

अनिल :नैना का देख कर के बात है मेरे इतने  भूली करने के बाद भी तुम अभी तक मेरी नहीं

Okkkkkk byyyyyyy