इश्क की लाइब्रेरी। - 2 Maya Hanchate द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • चंद्रमुखी

    चंद्रमुखी अध्याय 1 – अंबरलोक की अप्सराअनंत तारों के बीच, एक...

  • अधूरी प्रेम कहानी

    –––अधूरी प्रेम कहानीलेखक : विजय शर्मा एरीमालगाँव में गर्मियो...

  • माटी की कसम

    माटी की कसमहिमालय की गोद में बसा एक छोटा लेकिन स्वाभिमानी दे...

  • अधुरी खिताब - 54

    --- एपिसोड 54 — “किस्मत की दबी हुई आवाज़ें”हवा में कुछ अनकहा...

  • बेजुबान इश्क -6

    (शादी — खामोशी का सबसे सुंदर इज़हार)सुबह की हल्की धूपघर की ख...

श्रेणी
शेयर करे

इश्क की लाइब्रेरी। - 2

Chapter 2 इंटरव्यू

रेवंत जी माया को उठाते हुए कहा उठ जाओ लड़ो रानी 10:00 बज रहे हैं, तुम्हें इंटरव्यू के लिए देर हो रहा है। उनकी आवाज सुनकर वह झट से उठ गई ।उस ने उन्हें गुड मॉर्निंग बाबा विश किया और गले लगाती है । फिर वहां  फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चली गई । माया क रंग  गोरा है उसकी वह कर्लहेयर्स और छाबि chicks height 5.5 inch (f i g 33,30,33 hai ) kandhe se bhi lambe Bal overall hamari Maya cuteness ka Bhandar hai ।

उसने पीच कलर की टॉप और जींस पहना है, अपने बालों का हाई पोनी बांधा है कानों में छोटी इयररिंग्स माथे पर काले रंग की बिंदी होंठ पर म्यूट पिंक लिपस्टिक और एक हाथ में घड़ी और दूसरे में मेटल बंग्लेस पहने हैं ओवरऑल हमारी माया बहुत प्यारी लग रही है ।

वह नीचे आई और अपने बाबाक लिए चाय बनाकर जल्दी में नाश्ता करने लगी उसे ऐसे जल्दी करते देखा रेणुका जी ने कहा धीरे से खाओ। माया ने कहा नहीं मां हमें देर हो रही है। रेणुका जी ने कहा तो जल्दी उठना चाहिए ना ,जब पता था कि आज तुम्हें इंटरव्यू देने जाना है तो जल्दी उठना था....

लेकिन महारानी उठी ही नहीं। माया ने कहा तो आपने भी तो हमें नहीं उठाया। यह सुनकर रेणुका जी उसे घूरते हुए देख रही थी, जब माया ने यह देखा कि रेणुका जी उसे घूर रही है वह हड़बड़ा कर चुपचाप नाश्ता करने लगी जैसे ही माया ने अपना नाश्ता खत्म कर लिया वह भगवान ग्रह जाकर भगवान से आशीर्वाद लेकर अपने पापा और मम्मी के पास जाकर गले मिलकर इंटरव्यू के लिए जाने लगी ।
 तभी रेवंत जी ने उसे  रोकते हुए बोला जरा रुक जाओ , तो  माया पीछे पलट कर सवालिया नजरों से उन्हें देखने लगी, तो रेवंत जी ने कहा दही चीनी खाकर बाहर जाना यह कहकर वह रेणुका जी को देखने लगे।
 रेणुका जी ने उनका देखता पाकर  वह दही चीनी लाने चली गई ।जैसे ही रेणुका जी ने दही शक्कर कटोरी  में मिलाकर माया को खिलाया और हंसते हुए माया से बोली बोली ऑल द बेस्ट और रेवंत जीने भी उसे ऑल द बेस्ट विश किया। माया ने उन्हें थैंक यू कह कर वहां से जल्दी चली गई।



दूसरी तरफ एक ऑफिस बिल्डिंग में 24th फ्लोर पर एक आदमी अपने असिस्टेंट पर चिल्ला रहा था उसे असिस्टेंट ने कहा ‌‌(जिसका नाम रोहण शर्मा है) बॉस  उसे लड़की का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ से नहीं दिखाई दे रहा है । जिसकी वजह से उस लड़की का पता नहीं लग पा रहे हैं ,बट बॉस हमारी टीम उसका पता जल्दी से लगवा लेगीं और हमने हमारे कंप्यूटर एक्सपर्ट को बुलवाया है जो उसका चेहरा क्लियर कर कर दिखाएगा , बॉस और कुछ घंटे में उसका पता चल जाएगा। 

रोहन की बात सुनकर वह आदमी गुस्से से पीछे चिल्लाते हुए पलटा  और अपनी सर्द आवाज में बोलता है  कि तुम कैसे भी करकर उस लड़की का पता लगाओ मुझे वह लड़की जल्दी से जल्दी किसी भी हालत में चाहिए। वह आदमी यह बात ऐसे बोल रहा था जैसे लड़की नहीं गुड़िया कीबात कर रहा हो)
 वह आदमी बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है और उसकी चार्मिंग पर्सनालिटी पर उसकी हरी कंजिया आंखें उसके हैंडसम नेंस पर चार चांद लग रही है उसे आदमी ने रोहन से आगे बोलता है जो काम मैंने तुम्हें से कहा उसका क्या हुआ है, तो रोहन ने जवाब दिया  Boss बहुत सारा काम खत्म हो गया है! आप वहां कुछ देर बाद में पहुंच जाना।

उसे आदमी ने hmm में जवाब दिया बाद में कुछ सोचते हुए कहा हमें यहां और कितने दिन रहना है तो रोहन ने जवाब दिया बस हमें और कुछ दिन लग जाएगा इतना कहकर रोहन चुप हो गया तो उसे आदमी ने रोहन को जाने के लिए कहा ,जैसे ही रोहन पीछे पलट कर जाने लगा वह आदमी ने एकदम से उसे रोक कर, गहरी आवाज में कहा उस  लड़की का पता जल्दी लगाओ तो रोहन ने हां में सर हिला दिया और वहां से चला गया वह आदमी अपने मन में बोला तुम जहां कहीं भी रहो मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और एक डेविल से स्माइल देकर लैपटॉप पर अपने काम करने लगा।

माया एक होटल के बाहर खड़ी होकर उसे होटल की सुंदरता को देखते रह गई. वह होटल कम, आलीशान विला ज्यादा लग रहा है वह अंदर की ओर चली गई अंदर का नजारा बाहर से भी ज्यादा खूबसूरत है .वह जगह-जगह पर पेंटिंग्स है और आर्टिफिशियल प्लांट्स है. यह आर्टिफिशियल प्लांट्स उसे होटल को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी! इस होटल का नाम आई .जे .के (Ij.k) Hotel है काल्पनिक नाम है. माया रिसेप्शन के पास जाकर रिसेप्शनिस्ट से इंटरव्यू  रूम का नंबर पूछा थी है तो वह रिसेप्शनिस्ट टेलीफोन पर बात करते हुए जवाब देती है 106 नंबर कहां तो, माया यह सुनकर वहां से चली गई‌। वह रिसेप्शनिस्ट टेलीफोन काटकर माया की और मूढ़ी  तो माया‌‌ वहां से कब की चली गई। रोहन उस 106 रूम में बॉडीगार्ड को‌ कैमरा ठीक से लगवाने को बोल रहा है, और वही तीन और लोग खड़े थे .......

तो रोहन उन तीनों लोगो को इंस्ट्रक्शन दे रहा है. देखो आज का इंटरव्यू बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है boss यह इंटरव्यू कैमरा से देख ते रहेंगे और इस ब्लूटूथ से तुम लोगों से कनेक्ट रहेंगे .इंटरव्यू सही से लेना नहीं तो बस क्या करेंगे वह तो तुम लोगों को पता ही होगा वह तीनों ने अपना सर हा‌ मे हिला दिया ....

रोहन ने उन्हें वह ब्लूटूथ ( मतलब )इयरबड्स दे दिया वह तीनों ने वह ear buds अपने कानों में लग लिया रोहन उन्हें इंटरव्यू के बारे में और भी इनफार्मेशन दे रहा था।
 वह लोग रोहन की बात सुनकर एक दूसरे को  देख रहे थे "जैसे कहना चाहते हो कि हमने तो कभी इंटरव्यू नहीं लिया," फिर भी उन सब ने रोहन की बातों में हां में सर हिला दिया अब तक सारे बॉडीगार्ड ने सारे कैमरे को सही से लगा दिए और रूम को सही से ऑर्गेनाइज कर रख दिया था और रोहन से बोले सर हमने पूरा काम कर दिया है!

तो रोहन ने एक नजर सारे रूम के ओर देखा और वहां से बॉडीगार्ड के साथ चला गया .रोहन को जाते देखकर वह तीनों  लोगों ने राहत की सांस ली। 

माया 106 रूम के पास जाते हुए अपने( मन में बोली ) है शिवजी हमें‌ हिम्मत देना कि हम इंटरव्यू बिना गड़बड़ के अच्छे से पास करें , तभी तो हम राहुल जी के साथ काम कर पाएंगे " साथ में काम करेंगे तो हमारी लाइफ की गाड़ी थोड़ी सी तो शुरू होगी "  प्लीज शिव जी  हमें इंटरव्यू पास करवा देना तो हम पूरे (1 )महीने के लिए चॉकलेट खाना बंद कर देंगे .......यह कहकर वह पहुंच गई और देखा कि इंटरव्यू देने के लिए बहुत सारी लड़कियां और लड़के वह आई हुई है.. वह भी जाकर चेयर पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी पर मन ही मन नर्वस हो रही थी जब उसकी बारी आयी  तो वह अपनी सारी डॉक्यूमेंट चेक कर कर। एक लंबी सांस लेकर अंदर चली गई !!

क्या माया इंटरव्यू पास कर पाएगी या कोई तूफान उसकी जिंदगी में आने वाला है जाने के लिए पढ़िए इश्क की लाइब्रेरी ।।।।।।।।