एक लड़की पहली सी - भाग 2 Lokesh Dangi द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

एक लड़की पहली सी - भाग 2

तो दोस्तों हम हम दूसरा भाग लेकर आ गए है देखते हैं muskan और lokesh की लव स्टोरी कहा तक जाती है इन सब से lokesh टूट जाता है और उसके घर वाले ये देख कर उसे विदेश पढ़ने के लिए भेज देते है और अमन muskan को भूलने के लिए चला भी जाता है| वो पढ़ाई खत्म करके वहीं पर नौकरी करने लगता है और वही पर
सेटल भी हो जाता है फिर एक दिन उसके घर उसके एक दोस्त के शादी का कार्ड आता है और जब उसके घर
वाले उसे ये बताते है| तब वो आने से साफ इंकार कर देता है|

लेकिन बाद में वो अपने फैमिली के रिवेस्ट पर चला आता है| क्योंकि वो 6 साल से घरनहीं आया था| तब वो आता है, वो शादी में जाता है लेकिन वो किसी को पहचान नही रहाथा| तब उसके एक दोस्त ने उससे सबका परिचय कराया और सब एक साथ Party Enjoy करने लगे|

तभी अचानक उसकी नजर कोने में खड़ी एक लड़की पर जाती है जो कि बहुत ही सुन्दर थी और lokesh अपने एक दोस्त से पूछता है की ये लड़की कौन है, तो उसके दोस्त ने कहा की ये muskan है इतना सुनते ही lokesh की ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहा, लेकिन फिर उसे याद आता है की वो पिछले 6 साल से कहां थी

और इस बीच न जाने क्या - क्या हुआ हो, शायद उसकी शादी भी हो गयी हो, फिर वो कांपते हुए पैरो से muskan की तरफ कदम बढ़ाता है और उसके पास जाता है और फिर उससे कहता है मैं lokesh  muskan कहती ओह तुम हां मैं
Lokesh 

और यह सुनकर muskan बहुत खुश हुई लेकिन वो भी एक पल में ही दुःखी हो गयी ये सोचकर कि अभी तो lokesh शादी करके अब तक सेटल हो गया होगा muskan lokesh से कहता है कैसे हो lokesh मैं तो ठीक हू तुम बताओ muskan मैं भी ठीक हूं पर तुम यहाँ कैसे lokesh बोले शायद तुम भूल रही हो की वो मेरा भी दोस्त है
Muskan बोली Sory मेरा मतलब तुम तो इंडिया में नहीं रहते हो ना lokesh बोले हाँ लेकिन शादी के लिएलेकिन muskan मुस्कुराते हुए lokesh से पूछता है कि कौन है वह खुशनसीब और कहां रहती है और क्या नाम है lokesh बोले नहीं बताऊंगा प्रिया गुस्से से बोलती है नाम बताओ वरना चांटा मार दूंगी lokesh और ज्यादा तक लीफ ना देते हुए muskan से यह बात बोल देता है कि वह लड़की का नाम muskan है और हां मैं अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |

दोनों की दिल में कही न कही ये उम्मीद थी कि कभी न कभी वो एक दूसरे से मिलेंगे और आज वो सपना सच में बदल गया| फिर दोनों ने अपने घर वालो को बताया और दोनों के घर वाले इसके लिए राजी हो गये|और lokesh यही रहकर जॉब करने लगा और muskan से शादी कर ली| कुछ सालो बाद उसकी एक क्यूट सी बेबी भी हुई जिसे दोनों बहुत प्यार करते है
आया हूँ
Muskan दिल ही दिल में यह सोचते हैं कि कहीं उसकी शादी हो न गयी हो और वो घबराए हुए पूछते हैं अच्छा तुम्हारे Husband कहा है

अपने Husband से परिचय नहीं करा आओगी muskan बोली मेरा कोई Husband नहीं है और मेरी अब तक शादी भी नहीं हुई है muskan के जान में जान आ गए और वो बहुत ख़ुश हो गया और ख़ुशी के मारे कुछ
बोल भी नही पा रहा था muskan बोली और तुम्हारी Wife कहा हैmuskanमेरी भी अभी तक शादी नहीं हुई है
Muskan यह सुनकर बहुत खुश होती है फिर muskan बोली कोई girlfriend lokesh ने बोला खुश होते हुए हां है muskan यह सुनकर फिर दुखी हो गईवह खुशनसीब और कहां रहती है और क्या नाम है Parash बोले नहीं बताऊंगा प्रिया गुस्से से बोलती है नाम बताओ वरना चांटा मार दूंगी lokesh और ज्यादा तक लीफ ना देते हुए muskan से यह बात बोल देता है कि वह लड़की का नाम muskan है और हां मैं अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |

दोनों की दिल में कही न कही ये उम्मीद थी कि कभी न कभी वो एक दूसरे से मिलेंगे और आज वो सपना सच में बदल गया| फिर दोनों ने अपने घर वालो को बताया और दोनों के घर वाले इसके लिए राजी हो गये|औरlokesh यही रहकर जॉब करने लगा और muskan से शादी कर ली| कुछ सालो बाद उसकी एक क्यूट सी बेबी भी हुई जिसे दोनों बहुत प्यार करते है
 दोस्तों यह कहानी शायद आपको अच्छी लगी होगी।ऐसी यह कहानी पढ़नेक लिए मुझे फॉलो करें