Warning:
This story it's character,dialogue,and scenes are subject to and secured under section 13 of copyright Act 1957. Any attempt to copy the same shall make you liable to face legal consequences.
Disclaimer:
All the character of the story are fictitious in nature And has no relation with reality. any similarity, if found, may just coincidence.
........................................
ये कहानी के सारे किरदार कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के ही है मैंने कुछ कारणवस वो कहानी डिलीट कर दिया था.. इसीलिए मैं उन्ही किरदारों को वापस ला रही हूँ एक नए अंदाज मे.. इस कहानी मे लव स्टोरी तो है ही साथ में भाई बहन का अटूट रिश्ता भी दिखाया जायेगा और बहुत कुछ सिखने को मिलेगा इस कहानी से.. आज के युवा के लिए ही है ये कहानी... सिर्फ उनके लिए नहीं उनके माता पिता के लिए भी है
चलिए मिलते है इस कहानी के कुछ किरदारों से..
................
इस कहानी के मुख्य किरदार राघव ओबेरॉय.. ये इंडिया के नंबर 1 बिजनेसमैन है.. सिर्फ इंडिया नहीं अब्रॉड मे भी इनका काफ़ी नाम है... इन्हे बिजनेस किंग के नाम से जानते है सब.. लेकिन एक बिजनेसमैन के अलावा इनकी एक और पहचान है.. ये अंडवर्ल्ड के बेतहास बादशाह है.. अंडरवर्ल्ड मे सब इन्हे डेविल किंग के नाम से जानते है...ये अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते है,खासकर अपनी छोटी बहन जिसे ये अपने बच्चे की तरह चाहते है... इनकी हाईट 6 फुट है... रंग गोरा... काली आँखे... इनकी पर्सनालिटी ही किसीको दीवाना बनाने के लिए काफ़ी है.. ये 28 साल के है...
.........
विवान ओबेरॉय राघव ओबेरॉय के छोटे भाई... ये एक बहुत फेमस gynecologist है.. जितना खतरनाक इनका बड़ा भाई है उतना ही शांत ये है.. इन्हे जल्दी गुस्सा नहीं आता लेकिन ज़ब आता है तो जल्दी जाता भी नहीं.. इनकी हाईट भी 6 फुट है.. रंग गोरा.. काली आंखे और इनकी ऐज है 26, इनकी सबसे ज्यादा खास बात ये अपने परिवार से बहुत प्यार करते है |
........
आरव ओबेरॉय हमारे गुस्सैल हीरो ..लेकिन ये बहुत फ्रेंडली भी है, और ये एक बहुत बड़े वकील भी है.. ये विवान के जुड़वाँ भाई है,और उनसे बस एक मिनट छोटे है...ये इंडिया मे नहीं रहते है अपने परिवार के साथ, अब क्यों नहीं रहते है वो तो कहानी मे पता चलेगा... इनकी हाईट 6 फुट रंग गोरा... इनकी भी काली आँखे है
................
अब इनसे मिलिए ये है इस कहानी और अपने भाइयो की जान अयांशी ओबेरॉय.. ये बहुत क्यूट और इनोसेंट है जिसे दुनियादारी की कोई समझ नहीं..इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि तीन बेरहम माफिया कि इतनी मासूम सी प्यारी बहन, इसके भाइयो ने इसे इस बेरहम मतलबी दुनिया से दूर रखा है..लेकिन फिर इसकी ज़िन्दगी मे ऐसा तूफान आता है जो इसकी पूरी दुनिया पलटकर रख देता है.. जिन भाइयो के साथ हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस करती थी.. उनकी मौजूदगी से ही इसकी रूह काँप जाती है.. .. ये 15 साल की मासूम बच्ची है.. इसकी हाईट 5 फुट 4इंच है.. काली आँखे गोरा रंग.. और कमर तक आती रेशमी काले बाल...
ऐसा क्या हुआ अयांशी के साथ जो वो अपने भाइयो से डरने लगी है,जानेंगे आगे कहानी मे....
देखो मैं पहले ही बता देती हूँ इस कहानी मे ज्यादा भाई बहन के रिश्ते को दिखाया जायेगा तो रोमांस के लिए बार बार फोर्स मत करना...