Devil I Hate You - 17 aruhi द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Devil I Hate You - 17





और वहीं दूसरी तरफ आज साईना कॉलेज गई थी ,,,,,जिससे वह किसी से बात नहीं कर रही थी ,,,,,,,क्योंकि आदित्य ने उसे किसी से भी बात करने से साफ मना किया था,,,,,

जिसके लिए आदित्य ने अपनी बॉडीगार्ड्स भी साईना के पीछे लगाए थे,,,,

;इसलिए साईना क्लास में जाकर बैठ जाती हैं,,,,,और वही बाहर उसका बॉडीगार्ड खड़ा,,,,, साईना पर नजर रखा रहा था
🩵🩵🩵🩵🩵
अब आगे

की तभी वहां पर अयान आ जाता है ,,,,,एक नजर आर्य को देख,,,,,,जो नॉनस्टॉप ब्लैकबोर्ड की तरफ देख रही थी ,,,,,उसे नजर अंदाज कर ,,,,,,,,वह सीधा साईन के पास जा ,,,,,,उसके सामने वाली सीट पर बैठते हुए ,,,,,हेलो साईना,,,,,,लेकिन साईना कोई रिस्पांस नहीं देती,,,,,जिससे आयन ,,,,, आपने मन में,,,,,यार यह कुछ बोलती क्यों नहीं है

और ऐसे क्लास ओवर हो जाता है ,,,,,,,,जिस दौरान अयान कई बार साईना को बुलाने की कोशिश करता है,,,,,लेकिन साईना हर बार उसे इग्नोर करती है,,,,

और फिर लेक्चर खत्म होने के बाद ,,,,,,,, साईना कैंटीन की तरफ चली जाती है ,,,,,,और उसके पीछे-पीछे अयान भी उसे बुलाते हुए,,,,,, साईना मेरी बात सुनो,,,,यह कहते हुए अयान,,,,,,,अपना हाथ साईना की तरफ बढ़ा देता है

और वहीं , साईना अयान की आवाज सुन पीछे पलट देखती है तो अयान उसके बिल्कुल सामने खड़ा ,,,,,,उसकी तरफ हाथ बढ़ा रहा था,,,,,जिसे देख साईना डर जाती है

और फिर वह अपने आगे पीछे देखती है तो ,,,,,,,उसके सामने बॉडीगार्ड खड़ा था,,,,,,,जिसे देख,,,,,वह धीरे-धीरे पीछे होने लगती है ,,,,,,,क्योंकि उसे डर लग रहा था,,,,,,कि अगर गलती से भी,,,,,,आयान ने उसे छुआ ,,,,,,,तो आदित्य उसका क्या हाल करेगा ,,,,,यह सोच साईना अपने कदम पीछे बढ़ने लगती है

और वही अयान साईना को ऐसा करता देख,,,,,उसे देखते हुए ,,,,,,क्या हुआ तुम ऐसा रिएक्ट क्यों कर रही हो ,,,,,जैसे तुमने किसी भूत को देख लिया हे,,,,

लो यार,,,,,,मैं इंसान हूं ,,,,कि यह कहते हुए,,,, वह दोबारा अपना हाथ बढ़ाने लगता है ,,,,,जिससे साईना लड़खड़ा जमीन पर गिर जाती है,,,,,,,,जिसे उठाने के लिए अयान,,, साईना को पकड़ते ही वाला था,,,,,,,,कि साईना उसके हाथ को झटकते हुए ,,,,,दूर दूर रहो मुझसे,,,,,,,यह कह साईना झट से ,,,,जमीन से उठ,,,,वहां से भाग जाती है

और वही अयान कॉरिडोर में खड़ा,,, साईना को ,,,,वहां से भागता देख ,,,,,अपने मन में,,,,अजीब लड़की है

यह कहते हुए आयान पीछे मुड़ता है ,,,,,,,तो देखता है तो,,,,,,,उसके पीछे आर्य खड़ी थी,,,,,,,जो यह सब नजारा देख रही थी,,,,जिसे देख आयान की आंखें छोटी हो जाती है,,,,,,,और वह आब भी नॉनस्टॉप उसी तरफ देख रही थी,,,,,,जिस तरफ साईना गई थी

जिसे जिसे देख अयान की आंखें छोटी हो जाती है ,,,,,,और फिर अपनी कदम आर्य की तरह बढ़ा देता है ,,,,,,,उसके पास पहुंच अयान ,,,,,आर्य को देखते हुए,,,,,क्या किया तुमने साईना के साथ

अयान की बात सुन ,,,,,,आर्य अपनी आंखें छोटी करते हुए ,,,,what do you mean

आर्य की बात सुन अयान ,,,,,उसे घुरते हुए,,,,,अगर तुमने कुछ नहीं किया है ,,,,,तो वह तुम्हें देखकर भाग क्यों गयी

और फिर उसे पर भड़कते हुए ,,,,,तुम सुधर क्यों नहीं जाती ,,,,,तुम दूसरों की जिंदगी जहानुम,,,,क्यों बनाती हो,,,,

और यहां तुम बंनती क्या जा रही हो ,,,,,खुद को देखा है ,,,,,कभी आईने में ,,,,,,,

तुम खुद को समझती क्या हो ,,,,हां ,,,,,,बोलो,,,,,,,तुम बार-बार मेरी जिंदगी में टांग क्यों उड़ाती हो,,,,,,,,,मैंने तुम्हें पहले भी वोरन किया था ना,,,,,कि तुम मुजझे दूर रहा करो ,और; तो ,,,और,,,,,,मेरे आस-पास रहने वाले लोगों से भी ,,,,,,

तो बताओ तुमने साईन के साथ क्या किया ,,,,,जो साईना तुमसे डर कर,,,,यहां से चली गई

और वही आर्य अयान की बात अनसुना कर ,,,,,,,,,वहां से जाने लगती है,,,,,,,जैसे उसे कोई फर्क ही न पड़ा हो ,,,,,,कि अभी-अभी अयान ने ,,,,,उसे क्या कहा

और वही अयान खुद को इस तरह इग्नोर कर ,,,,,,,,आर्य को वहां से जाता थी,,,,,,, अपने कदम आर्य की तरफ बढ़ा देता है

और फिर उसकी कलाई पकड़, , ,,,,,, खुद की तरफ खींच,,,,,,,उसके हाथ को मारोड,,,,,,,,उसके पीठ की तरफ लगा ,,,,,, उसे अपने बिल्कुल करीब खींच लेता है,,,,,,,,,और फिर उसकी आंखों में घुर के देखते हुए,,,,,गुस्से से,,,,तुम खुद को,,,,समझती क्या हो

लेकिन आर्य फिर भी कुछ नहीं बोलती,,,,,,जिससे अयान उसकी कलाई पर ,,,,,,अपनी पकड़ और कस देता है ,,,,,,,और फिर उसे खुद इस तरह करते हुए,,,,,,तुम्हें क्या लगा ,,,,,कि तुम मुझे इग्नोर करोगी ,,,,,,तो मैं तुम्हारे आगे पीछे घूमुंगा ,,,,,,,तो ऐसा कभी नहीं होगा ,,,,,,यह कहते हुए ,,,,,,अयान आया को झटका देता है ,,,,,,,जिससे आर्य लड़खड़ा आयान,,,,,से दो कदम पीछे हो जाती है

और फिर आयान,,,,धीरे-धीरे अरया के नजदीक जा ,,,,,उसकी आंखों में देखते हुए ,,,,,और हां में आखिरी बार कह रहा हूं ,,,,,,कि तुम साईना से दूर रहा करो

यह कह ,,,,,,,आया वहां से चला जाता है और आर्य बस उसे देखते रह जाती है

आज के लिए बस इतना

अयान क्यों करता है आर्य के साथ ऐसा करता है क्या वजह है आर्यन का आर्य से नफरत करने की

और रूही के साथ आगे क्या होगा जाने के लिए पढ़ते रहे मोहब्बत एक तड़प के