I Hate Love - 3 aruhi द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

I Hate Love - 3

कल हमने पढ़ा था,,,,,,कि अंश अपनी मां से बात कर रहा था ,,,,,,कि तभी उसके फोन में फोन आता है ,,,,,और फिर वह फोन पिक कर,,,,बाहर चला जाता है

🩵🩵🩵🩵🩵🩵

अब आगे_________

अंश फोन पर बात करते हुए हैलो,,

की तभी पिछे से कोई इंसान,,, सर आपने कहा था ना,,,,,,कि 102 रूम नंबर पर नजर रखना ,,,,,,,तो,, सर कोई लड़की ,,,,,,अभी बस 5 मिनट पहले ही 102 रूम नंबर  रुम में गई है ,,,तो सर आप प्लीज आकर,,,,,,यहां देख लीजिए और फिर फ़ोन कट कर देता है,,,

fir ansh sochte Hue__ हॉस्पिटल में,,,,,वो भी 102 रूम नंबर में ,,,पर कौन हो सकता है,,,,,,और फिर वाह जल्दी से कार में बैठ ,,,,,,हॉस्पिटल के लिए निकल जाता है,,,,,,,

******

अस्पताल में वह बूढ़ी औरत उस लड़की को देख ,,,,,,,,आलिया तू आ गई बेटा,, और फिर अपना पास बैठा लेती हैं,,,,,

उन दोनों की आवाज़ सुन ,,,,,,दूसरी औरत भी उठ जाती है ,,,और फिर वह भी आलिया को देख खुश होते हुए___ हमें पता था ,,,,तुम आओगे,,,,,

कि तभी वह दूसरी बुधिया औरत,,,,हान हान तुझे सब पता होता है,,,,

दूसरी वाली हमारी लड़की को देख,,,,,,मेरे पास आयो आलिया ,,, मैं तुझसे बात करना चाहती हूं,,,और फिर  वह लड़की भी उठ ,,,,,,,उस दूसरी वाली दादी के पास चली जाती है ,,,,

तो वाह दूसरी वाली दादी उस लड़की को देखते हुए __आलिया तू कितनी चेंज हो गई है ,,,और फिर तेरे होठों को क्या ,,,,,पहले से चेंज क्यों लग रहे हैं,,,,,

और फिर वाह लड़की ,,,,,,दादी का सक दूर करने के लिए,,,,,वो दादी मेरा एक्सीडेंट हो गया था ना,,,,,,,,,तो उसकी वजह से मेरे होंठ थोड़े चेंज हो गए,,

और वाह बुधिया औरत _थोरा घबराते हुए ,,,,बिस्तर पर से उठ बैठते हुए,,,,,,,,,तुम्हारा एक्सीडेंट कब हुआ था ,,,मुझे बताया भी नहीं किसी ने ,,,, और फिर वाह दूसरी वाली औरत ,,,,,,पहली वाली औरत से,,,,,क्या मीनू तुझे पता था,,,,,,,,वो पहली दादी __ नहीं तो मुझे तो नहीं पता था ,,,,

फिर दूसरी दादी चिंता करते हुए ,,,तो अब बता तू ठीक तो है ना,,,,

फ़िर वाह लड़की,,,,,,हान दादी ,,,,,मैं ठीक हूँ,,,

की तभी कोई हाफ्ते हुए ,,,,,,सीधे कमरे के अंदर जाता है ,, ,जब वह लड़की अपने पिचे गेट पर किसी को खड़ा देखती है ,,,तो पिछे देखती है,,,,,,,,,तो उसे हाफते हुए __अंश दिखाई देता है ,,,,,जो की पसीने से लतपत था,,,,,

तभी दादी की आवाज़ आती है,,,, अंश बेटा तुम यहाँ

की तभी दूसरी बूढ़ी औरत,,, अरे जब आलिया बेटा यहां है,,,,,,,,,तो अंश तो जरूर आएगा,,,,,तब अंश की भी नजर उस लड़की पर जाती है,,,,

या देख अंश का खून खोल जाता है,,, और फिर अंश को उस पर बहुत ज्यादा, गुस्सा आने लगता है,,,,वाह अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए अपनी मुट्ठी को बंद कर देता है,,

,, और फिर दादी के पास जा हन्न,,,,दादी क्यों नहीं जब आलिया यहां होगी ,,,तो मैं कहां जाऊंगा ,,,,,,,मैं भी तो आलिया के साथ रहूंगा ,,,,और फिर अंश,,,,,,,उस लड़की के पास जा ,,,,,,,थोड़ा करीब से ,,,,,,,अपने दांत पिस्ते हुए ___

तुम यहां क्या कर रही हो ,,,, और बिना बताए ,,,,,मुझे यहां कैसे आ गई ,,,,मैंने तुम्हें कल कहा था ना ,,,,,,,,,कि तुम मेरे साथ इस हॉस्पिटल में आओगी ,,,,,,,,,तो तुम अकेले क्यों आये ,,,,,

यह कह आंश,,,,,,,उसे थोड़ा दूर हो जाता है,,,, और फिर,,,,,,उसे अपनी जलती हुई निगाहों से,,,,,घूरने लगता है ,,,,,,

फिर अंश की नज़र जानवी के कपड़ो पर जाती है,,,,,अंश उसके कपडे को देख ,,,,,,,अंश का गुस्सा हद से ज्यादा बढ़ जाता है,,,,,और फिर ,,,,,उसको बहुत गुस्सा आने लगता है,,,,अंश को इतना गुस्सा आता है कि ,,, कि वाह जानवी को अकेले पाये,,,,,,तो उसका गला दबा देगा या फिर उसे जान से मार दे, ,, ,,,

अंश अपने गुस्से को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करता है,,,लेकिन उसका गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था,,,तो अंश उस लड़की का हाथ पकड़ ,,,,,,,दादी की तरफ देखते हुए ,,,,,,दादी मुझे आलिया से कुछ बात करनी है, ,,,

और फिर उसे खींचते हुए,,,,,,,हॉस्पिटल से बाहर ले जाने लगता है,,,,अंश गुस्से में उसे खींचते हुए ,,,,,ले जा रहा था ,,,,,,,,,अब वह लड़की भी उसके पीछे-पीछे खिस्ति हुई ,,,,चली जा रही थी,,,,

फ़िर वाह लड़की अनुरोध करते हुए ___अंश कृपया थोड़ा धीरे चलो,,,,,मुझे दर्द हो रहा है।

लेकिन अंश की जैसा कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा हो,, तब भी अंश उसे खींचते हुए ले के जा रहा था,,,

,फिर कार के पास पाहुच अंश गुस्से से उस लड़की को,,,,,कार के बोनट से लगा ,,,,उसका गाला दबाते हुए,,,,

तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यह कपडे पहनने की ,,,,,वाह लड़की खस्ते हुए,,,,,,अपने आप को अंश से छुड़ाने की पूरी कोशिश करती है,,,

अंश गुस्से से,,,,,,,,बोलो जानवी,,,,,,,मैंने तुम्हें कुछ पूछा है ,,,,तुमने किस से पूछ कर ,,,,,,,यह कपड़े,,,,,मेरी अलमारी से निकाले थे ,,,बोलो ,,

तुमने क्या सोच कर यह कपड़े पहने ,,,,,अंश के बात सुन्न जानवी कुछ सोचने लगती है,,,,

******* फ़्लैशबैक

जब कल जानवी,,,,,उसकी मां से बात कर,,,,,,वापस जाने लगती है ,,,,,,तो वह दोबारा पीछे मुड़कर कहती है,,,,,,,आंटी मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं।

अंश माँ __हान बेटा पूछो,,,क्या पूछना चाहती हो,

आप मुझे बता सकते हैं ,,,,,कि आलिया कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं।

,,,मुझे उसके बारे में,,,,,,सब कुछ जानना है,,,,

Ki vah Kaise कपडे पहनती है,,,,,kaise रहती है और kaise kaam करते हैं,,

अंश की माँ __ जानवी को सब कुछ बताने लगती है ,,और फिर ;उसके पसंदीदा चिजे भी ,,,,उसे बता देती हैं,,,,,

और फिर जानवी कुछ देर बाद अंश के कमरे में जाती है

,और फिर,,,,,,,उसके अलमारी खोल,,,,,,,,उसमें से आलिया के कपड़े निकाल लेती हैं,,,

और आपने कमरे में चली जाती है,,,, अपने कमरे में पहुंचें ,,,,,, जानवी अपने आप से ही ,,,,,,,,आलिया तुम्हारे पसंदीदा कपड़े हैं ना ,,,,,,,,याह पहन,,,,,,मैं कल हॉस्पिटल जाऊंगी,,,,

क्योंकि अंश तुम यही चाहते हो ना ,,,,,,,कि मैं तुम्हारी दादी को ठीक कर दूं ,,, तो मैं वादा करती हूं ,,,,,,,,,,कि मैं तुम्हारी दादी को ठीक करूंगी ,,,और मैं तुमसे वादा करती हूं ,,,,,,,,,,,कि मैं तुम्हारे हमेशा साथ दूंगी ,,,और मैं अपना वादा पूरा निभाउंगी ,,,,,,,,,,,,चाहे मेरे दिल के हजारों टुकड़े क्यों न हो जाएं। ,,,,

क्योंकि मैं अपना वादा कभी नहीं तोड़ती और फिर वह ,,,,,,उस कपडे को ले,,,,,,,,अपनी अलमारी में रख देती है

फ़्लैशबैक और *********

अंश उसके गले को अपने हांथो से दबाते जा रहा था,,,,,,,,, अब तो जानवी को सांसे ,,,,,कम होने लगती है,,,,,,जानवी की सांसे कम होता देख। ,,,

अंश उसे एक झटके में छोड़ देता है,,,, और फिर,,,,,,उस पर चिल्लाते हुए__ बोलो किस से पूछ कर,,,पहननी थी,,,,,

जानवी जो अपनी सांसों को,,, अब भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी ,,, वाह बहुत जोर से ,,,,,,लंबी लंबी सांसे ले रही थी ,,,,,,और खास भी रही थी ,,,,

अंश गुस्से से उसके करीब जा,,,,,,,,उसके गले से दुपट्टा ले,,,,,,,,,,जमीन पर फेंक देता है ,,,और फिर गुस्से से,,,,,,,,,,उसके बाजुओं को पकड़ ,,,,,,,,,,,अभी इसी वक्त,,,,,,,कपडे उतारो,,, ,

उसकी बात सुन्न जानवी हैरांन हो जाती है। ,,,, उसे समझ नहीं आता ,,,,, कि अंश ने अभी अभी उसे क्या कहा था,,

अंश फिर से चिखते हुए ___मैंने कहा ,,,,,मुझे यह कपड़ा अभी के अभी ,,,,,,,मेरे हाथ में चाहिए ,,,,समझी तुम ,,,,,

जानवी को तो यकीन नहीं हो रहा था,,,,

कि अंश ने अभी उसे क्या कहा था ,,,फिर जानवी अंश की आँखों में देखते हुए __s अंश तुम पागल होगे हो क्या ,,, तुम समझते भी हो,,,,,, कि तुम क्या कह रहे हो। ,,

हां मैं सब समझ रहा हूं,,,, कि मैं क्या बोल रहा हूं,,, क्या नहीं ,,,,,तुम्हें सुना है ना ,,,अभी की अभी कपडे उतारो ,,,,वरना ये शुभ काम मैं ही ,, , और फिर अपना शब्द अधूरा छोड़ देता है,,,

अंश की बात सुन,,,,,,जानवी की आंखों में आंसू आ जाते हैं ,,,, उसका दिल कर रहा था,,, कि,,,,,,,वह अभी कहीं जाए ,,,,,,,और अपनी जान दे दे

फिर जानवी अपने आंसू साफ कर,,,,,,,,,,,अपने टॉप का बटन खोलने लगती है ,,, ,,,,, इस वक्त,,,,कोई भी इंसान जानवी को देखेगा,,,,,तो कहेगा कि ,,,,,,यह लड़की कितनी बेशरम है

लेकिन उसके दिल में झाँक कर देखो,,,,,,,,,कि उसमें कितना दर्द हो रहा था ,,,,,यह सब करते हुए,,,जानवी ने अपने टॉप के दो ही बटन खोले होंगे ,,,,की अंश गुस्से से उसके बाजुओं को पकड़ ,,,,, कार का दरवाजा खोल,,,, हमें धक्का दे देता है ,,,,और फिर खुद सामने की तरफ,,,,,,,प्रति बैथ कार घर की तरफ चला देता है,,,,

अंश घर पहुंच जाता है,,,और फिर जानवी की तरफ का गेट खोल ,,,,,,,,उसे खींचते हुए,,, बहार ले आता है,,,और फिर ,,,,जानवी के कमरे की तरफ बढ़ जाता है,,,,

आज के लिए बस इतना 💚💙💓💙💚💙💙
यार जाते-जाते कमेंट तो कर दिया करो कितनी कंजूस हो आप sab