कुछ बातें कहेनी थी उनसे - 1 Wow Mission successful द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

कुछ बातें कहेनी थी उनसे - 1

जिंदगी में हर इंसान को किसी न , किसी से प्यार जरूर होता है। चाहे वो लड़का हो या लड़की, और ये बात भी सच है की सच्चा प्यार हमेशा अधूरा ही रह जाता है। ठीक ऐसा ही कुछ हुआ, एक लड़के के साथ और ये कोई नई बात नहीं है। यकीनन आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा। आपका भी कोई न कोई बात या दिल की चाहत अधूरा रह गया होगा। 


तो ये कहानी शुरू होता है, शमन नाम के एक लड़का से जिसने अपने जिंदगी में कईं ठोकरे खाई।


आज से कुछ साल पहले शमन 8 वीं कक्षा की परीक्षा देने जाता है। शमन बढ़ने में तेज और होशियार बच्चों में से एक था, और उसके बगल में एक सुंदर लड़की बैठी होती है, जिसके पास पेन नहीं होता है। वो लड़की शमन को देखकर मुस्कुराती है। और फिर होना क्या था , वही हुआ जो हर लड़के के साथ होता है। शमन भी मुस्कुराने लगा, शमन के मुस्कुराते ही वो लड़की उससे एक पेन मांग लेती है, शमन होशियार बच्चा उसके पास 2 दो पेन थे। उसने अपना एक कलम दे देता है। उसके बाद लड़की चुप चाप से कलम ले लेती है। दोनो परीक्षा देते हैं। सभी बच्चों के साथ । परीक्षा खतम होने के बाद , वो लड़की मुस्कुराते हुए, बोलती है। Thank you 🥰🤗🤭 शमन।


शमन पहले तो शर्मा जाता है 🤭🙈 उसके बाद 


😱😲 तुम्हे मेरा नाम कैसे पता, तुम तो क्लास में आती भी नहीं हो ज्यादातर , फिर नाम कैसे पता 😀😍 लड़की प्यार से बोलती है , अरे बुद्धु वो तो तुम्हारे एडमिट कार्ड पे लिखा है जिसे मैं देख ली थी 🤭


शमन ओ 😀😍 बहुत चालक हो तुम 🤭😍


बस यहीं से प्यार की कहानी शुरू हो गई। दोनों प्रतिदिन परीक्षा देने आते और परीक्षा खतम होने के बाद आपस में ढेर सारी बातें करते । देखते ही देखते दोनो में दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला । शमन बहुत खुश था । क्यों की उसके पास एक सुंदर लड़की जिसे वो पसंद करता था वो लड़की उसे मिल गई अब उसे क्या ही चाहिए था ।


वो हर वक्त मिनी की ख्यालों में खोया रहता ये वही लड़की है, जिसके ख्यालों में शमन खोया रहता है। देखते ही देखते दोनो 10वीं कक्षा में पहुंच जाते हैं।


शमन और मिनी एक दूसरे के इतने अच्छे प्रेमी थे की 


बाकी सारे लड़के को लगता था कि यही तो है ऐसा सच्चा प्यार जो कभी जुडा न होंगे। सारे लड़के इसके प्यार को देखकर सोचते थे की साथी हो तो शमन औ मिनी के जैसा । कितना प्यार करते हैं ये दोनो एक दूसरे से। 


लेकिक इतिहास गवाह है की चाहे खुशी हो या गम, एक दिन खतम हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ शमन और मिनी के साथ। दोनो के 10 वीं का एग्जाम सेंटर अलग अलग स्कूलों में थे। और दोनो ही 10 वीं के विद्यार्थी थे । तो जाहिर सी बात है की दोनो के पास 📱 फोन थे , फीर मिनी अपने नानी के घर जाती है। जहां से उसे अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचना आसान हो। इधर शमन का भी परीक्षा केंद्र दूर होता है। लेकिन शमन लड़का होने के कारण यह अपने दोस्तों के साथ टीम बनाकर एक 🚗 कार बुक कर लेते हैं। एग्जाम तक के लिए , सभी थोड़े थोड़े पैसें मिलाकर कार वाले को देते थे। शमन आज पहली बार बिना मिनी से दूर होकर परीक्षा देने वाला था । उसने तुरंत मिनी को व्हाट्स किया । 


Hey 👋 


Hii 


Mini 


How are you ? 🥰 


मिनी भी उसे बहुत याद कर रही थी । और reply 


में जवाब देती है


Hmm 


I am fine 


तुम बताओ कैसे हो? 


बस शमन भी बोलता हैं ।


हां बस थोड़ा देर में जाने ही वाला हूं एग्जाम देने। मिनी बोलती है , हां मैं भी अपने cousin कजन के साथ bike से जाऊंगी,😍🤭🥰


शमन 😲🥺 कौन कजन और तुम उसके साथ क्यूं जाओगी 🥺😲😲वो भी bike se 🤨😳😧


तभी मिनी बोलती है। Jaan I love you 🥰 so much,baby I love you 🥰 forever ♾️ 


मेरे बाबू को jealous हो रहा है 🤭🤭🙈


जान तुम पूरा फोकस अपने एग्जाम पे करो चिंता मत करना मैं तुम्हें कभी धोखा नहीं दूंगी 


Love you Babu 😍🥰


Miss you so much 🥺 baby


बस जल्दी से एग्जाम खतम हो जाए फिर मिलूंगी 


Ok Jaan bye 🥰 


Take care 😘 


खाना ख़ाके जाना एग्जाम देने । इतना बोलकर मिनी टाइपिंग करना बंद कर देती है। फिर शमन थोड़ा चिंता में था लेकिन उसे मिनी से इतना प्यार था की आंख बंद करके भरोसा करता । उसने जवाब में love you to mini my life line, Miss you sweetheart,


लिखा और दोनो एक दूसरे को bye बोलकर निकल परते हैं एग्जाम देने ऐसे ही कुछ दिनों तक चला । मिनी हर बार उसे खाना ख़ाके जानो को बोल देती थी शमन इतना care देखकर बहुत खुश था । एग्जाम के आखिरी दिन शमन खाना खाने को बैठा था और इंतजार करता रहा की। मिनी मैसेज करेगी खाने को तो मैं खा लूंगा। लेकिन उस दिन कोई मैसेज नही आया शमन उदास था । 😧😳😔😔


वह भूखा ही एग्जाम देने चला गया , वो इसबात से नाराज़ नहीं था। की खाने को नहीं पूछी, वो इस्बात से नाराज़ था की , वो लड़की यानी कि शमन ऑनलाइन आइ थी व्हाट्स पे इसने मैसेज भी भेज रखे थे और उसका seen करने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन मिनी नहीं । आई। उसके बाद एग्जाम खत्म हो जाती है। फिर शमन बिल्कुल अकेला रहता है एग्जाम बाद तो क्लास भू खत्म हो चुका था । जो दोस्त थे उनमें से कुछ को छोड़कर ज्यादा तर निकल लिए थे किसी से बात चीत नहीं होती। कैसे होती क्लास के दोस्त थे क्लास खत्म बात खत्म, शायद ही कोई किसी रास्ते पे मिल जाते तो हाल चाल पूछ लिया जाता की दोस्त कैसे हो? वर्ना कुछ तो ऐसे भी दोस्त थे जो देखकर भी अनदेखा करके निकल लेते थे। तो शमन पूरी तरह से अकेला था। इस अकेलापन में उसे कोई प्यार करने वाला चाहिए था। जो की उसकी मोहब्बत मिनी थी। लेकिन मिनी कुछ दिनों तक ऑनलाइन आती रही शमन मैसेज करता रहा । कोई जवाब न आया, हर वक्त व्हाट्सऐप check ✅ करता रहता की मैसेज seen ✅हुआ हो । लेकिन नहीं होता। 


फीर शमन बहुत तड़पने के बाद एक नया सिम कार्ड निकाल लाया और नया नंबर से व्हाट्सएप पे मैसेज करता है। और लिखता है । 


Hii 


तभी शमन देखता है , की मैसेज seen ✅ हो गया और उधर से reply भी आता है 


Hi


कौन 


तभी शमन रोते हुए अपने पुराने नंबर से मैसेज करता है। जान एकबार reply दो क्या हुआ कुछ तो बोलो 🥺😭आखिर क्यों कर रही हो ऐसा क्यू मुझे इतना सता रही हो। 😭😭


लेकिन उसे उसके मैसेज का न तो कोई reply आता है। और नहीं कोई मैसेज seen ✅ होता है। 


तभी शमन का उम्मीद टूटने लगा था उसे लगने लगा था ।की ये किसी न किसी से तो बात जरूर करती है। 


वो तुरंत उसी समय नया नंबर से मैसेज करता है। और 


ये confirm करता है की क्या मिनी ही व्हाट्सएप चला रही है। 


उसने नए नंबर से लिखा ही था 


Hii 


और तभी वो मैसेज करता है। 


मैं शीतल बोल रही हूं। 


तुम मिनी हो न 


उधर से reply आता है 


ओ हां मैं मिनी बोल रही हूं 


कहो शीतल कैसी हो तुम 


तभी शमन रोते हुए बोलता है । की मैं ठीक हूं


शमन शीतल बनके नए नंबर से बात करता है। कक्यू की शीतल,मिनी की ही दोस्त थी । शमन उसका बॉयफ्रेंड था। उसे सबके बारे में तो पता था ही। तभी शमन गुस्से में आग हो जाता है। वो शीतल बनके न्यू नंबर से बात करते हुए बोलती है। मिनी मैं न तुम्हे कुछ दिखाती हूं video कॉल करो जल्दी से। 


मिनी ok करती हूं 


जैसे ही वीडियो कॉल करती है । शमन कैमरा ऑफ करके 😭🥺 मिनी को कुछ लम्हों तक देखता रहता हैं,🥺🥺और अंदर से टूट चुका होता है । तभी मिनी बोलती है शीतल कैमरा क्यूं बंद की हो सामने आओ न। दिखाओ क्या दिखा रही थी । तभी शीतल यानी की शमन रोते हुए कैमरा ऑन करता है । उसे देखते ही मिनी के होश उर जाते हैं 😲😲😲😱😱


मिनी बोलती है। शमन तुम 😲😱


तभी शमन तो कुछ बोल भी नहीं पाता है 😭😭😭😭😭😭वो फूट फूट कर रोने लगता है । वीडियो कॉल पे जैसे । ही शमन बोलने का कोशिश करता है। तभी कॉल काट देती है मिनी। और शमन जब मैसेज करता है। तो वो पता है की उसे ब्लॉक कर दिया गया है । वो जल्दी से अपने पुराने वाले नंबर से मैसेज करता है । तो वो देखता है की वो नंबर भी ब्लॉक। 


उस दिन जो शमन का उम्मीद टूटा वो ऐसा टूटा जिसे कोई कोर न सकती थी । उसके दिल पे ऐसे दर्द मिले जिसे वो सह नहीं पा रहा था 


 वो रोता रहा रोता रहा कईं दिनों तो बहुत तड़पता रहा 😭😭😭😭😭😭आखिर क्यों की उसने ऐसा ? उसके हजारों सवाल अधूरे रह गए 😭😭


तो दोस्तों ये कहानी यहीं अभी खत्म नहीं हुआ है। 


Part 2 जल्द ही आयेगा 


लेकिन आपलोग सपोर्ट नहीं करते हैं 😔😔😔😔 बस कहानियां पढ़ते हैं और कहानियों को rate 🌟🌟🌟🌟 जिसके चलते हम उदास हो जाते हैं और 


नई कहानियां नहीं लिखते हैं । 😔😔


रोग गम किस बात का 


🤗🤗 अभी rate 🌟 🌟 🌟 करें और 


जल्दी ही पाएं 


कुछ बातें कहेनी थी उनसे part 2 


Cooming sooon thank you 🥰 🤗