Online Pyaar .... - 1 Lotus द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

Online Pyaar .... - 1

ये कहानी लिखने से पहले कुछ बाते बोलना चाहता हूं
गौर करना इस बात पर
किसी भी अनजान लड़के या लड़की को किसी से भी प्यार हो जाए ये आम बात नही है
में इतना कहना चाहता हु पहले उसके बारे मे जानें
वो क्या है क्या करता है या क्या करती हैं
आज कल लोग धोखा बहुत देते हैं ऐसी ही एक कहानी लिखूंगा सच अगर में गलत कहता हूं तो उसके लिए sory
But बात यह सच्ची है....!!! Story पड़ कर आप समझ जाओगे में सही बोल रहा हूं 100%....

आजकल का प्यार कोई जज्बात नही कोई खूब सूरत एहसास नहीं
बल्कि गुड्डे गुड़िया के साथ खेलकर मन बहलाकर दूसरे खिलोने की तरह आकर्षित होने वाला खेल के जैसा बन गया है और ऐसे में ऑनलाइन का प्यार तो आखों में पट्टी बांधकर लुका छिपी के खेल खेलने जैसा हो गया है

सपना बहुत मासूम सी और अपने कैरियर पर ध्यान देने वाली लड़की थी दुनियां दारी में क्या चल रहा है और आजकल लोगो की फितरत कैसी कैसी है इन सारी बातों से परे सपना अपनी बस सीधी साधी जिंदगी जी रही थी
सपना ज्यादा किसी से बात नही करती थी
तो उसके दोस्त भी ना के बराबर थे
सपना जब 19 वर्ष की हुई तो उसके जन्म दिन पर उसके पापा ने उसे एक मोबाइल तोहफे में दिया
सपना तोहफा पाकर बहुत खुश होती हैं सपना की एक दोस्त ऑनलाइन app में उसका अकाउंट बनाती हैं
पहले तो सपना को ये सब पसंद नही आता था ऑनलाइन app पर बहुत से अनजान लोगों की फ्रेंड्स रिक्वेस्ट आने लगी सपना हर बार dlt कर देती फिर सपना को धीरे धीरे
दिलचस्पी दिखाई देने लगी ऑनलाइन app पर दोस्त बनाने लगी चैट करने लगी
और धीरे धीरे उसकी ये चैट की आदत बड़ने लगी
इस बीच सपना को एक दीपक नाम का लडका प्रपोज करता है प्रोफाइल फोटो देखकर दीपक उतना खास स्मार्ट लडका नही लग रहा था मगर सपना को धीरे धीरे अपने लव रिलेशन में लाने के लिए उससे मिठी मिठी बाते करता था सपना दीपक की कोई भी सच्चाई जानें बिना उसे दिल दे बैठी
सपना को पहली बार प्यार का इतना खून सूरत एहसास हुआ
इसलिए सपना दीपक के मामले में हर बार दिल से सोचती थी सपना ने दिमाग में कभी ये बात नही सोची दीपक प्यार के नाम पर उसके साथ इतना बड़ा फरेब कर रहा है
दीपक अपनी बातो से सपना को अपने करीब लाने की कोशिश में रहता की सपना कभी भी उससे दूर न जा सके
6 महीने की रिलेशनशिप के बाद पहली बार सपना और दीपक बिना किसी को बताए एक दूसरे से मिलते हैं
सपना बहुत खुश होती हैं दीपक से मिलने के बाद
वो दोनो एक दूसरे के काफी करीब आ जाते है
दीपक सपना से बहुत जल्दी शादी करने का वादा कर के वापस चला जाता हैं
दोनो के बीच प्यार का सिलसिला चलता रहता है
इस बीच दीपक का दोस्त सपना को दीपक के शादीसुदा होने की और उसका 1 साल का बच्चा होने की बात बताता है

क्या होगा सपना ये सुन कर जानें पार्ट 2 में...