वो लड़की बहुत याद आती है। - 1 Wow Mission successful द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

वो लड़की बहुत याद आती है। - 1

यह कहानी सच्चे घटना पर आधारित है।💯💫
कुछ साल पहले शाम नाम का एक लड़का जो पढ़ने लिखने में बहुत तेज़ था, वह एक दिन अपने कॉलेज में जाता है। वह देखता है की उसके कॉलेज में बहुत सारे ऐसे दोस्त हैं, जिनके पास गर्ल फ्रेंड है।💖 लेकिन
शाम के पास कोई लड़की मित्र नहीं थी उसका कोई भी गर्ल फ्रेंड नहीं थी,😐😔 एक दिन शाम , किसी रिश्तेदार के घर शादी में जाता है, वहां उसे बारात में एक लड़की से मुलाकात होती है, जब शाम बारात में खाना खा रहा होता है। तब वो देखता है की उसे देख रही है, कोई तो है जो उसे देख रही है। जब वो मुरके देखता है तो वो देख कर हैरान हो जाता है। एक बहुत ही सुन्दर लड़की आंखों में काजल , होंठो पे लिपस्टिक लगाई हुई प्यारी सि मुस्कुराहट चेहरे पे सजाए हुऐ उसे देख रही होती है।,🤗🤙🤙
यह देख शाम शर्मा जाता है । 🤭 क्यों की जीवन में पहली बार शाम किसी लड़की को इतने करीब से देख रहा होता है।और देखे भी क्यों नहीं। वो इतनी प्यारी थी ही की कोई भी उसे देखे बिना न रह पाए । शाम मन ही मन अपना दिल दे चुका था , अब उसे खाना कहां अच्छे लग रहे थे । उसे उस लड़की से मिलना था । वो खाना से उठता है। लेकिन जैसे ही वो खाना से उठता है, वो देखता है की वो लड़की उसे इशारों ही इशारों में बैठने को बोलती है। शाम बैठ जाता है, और लड़की के इशारे करते ही वो खाने लगता है। तभी लड़की वहां से जाती है और शाम के लिए पानी लाती है पानी के साथ साथ वो शाम के खाने के टेबल पे एक चिट्ठी रख देती है। जिसे शाम खोलता है तो देखता है की उसमे एक व्हाट्स नंबर दिया है। और लिखा होता है। Hi WhatsApp पे मैसेज करना । शाम जल्दी जल्दी खाना खाता है और वहां से दूर जाके नंबर सेव कर लेता है अपने फोन में ,शाम बहुत खुश था क्यों की जिंदगी में पहलीबार कोई लड़की ऐसी मिली थी जो उसे चाह रही थी और, उसे अपना नंबर दी। आज शाम का भी सपना पूरा हो चुका था। क्यों की मन ही मन वो सोच रहा था कि ये लड़की मेरी गर्लफ्रेंड बनेगी। आज के बाद सभी दोस्तों की तरह इसके पास भी एक लड़की मित्र होगी ,, आज शाम बहुत खुश था 🤗🤭😘 फिर जब वो शादी के कुछ दिनों बाद अपने घर जाता है। तो वो उस लड़की को मैसेज करता है।
शाम पहलिबार किसी लड़की को मैसेज लिख रहा था,, इसलिए वो थोड़ा डरा हुआ था ,, और डरते हुए ही मैसेज लिखता है क्यों कि उसे उस लड़की से प्यार जो करना था शाम तो दिल ही दिल फिदा हो चुका था।
शाम दिल का बहुत साफ़ लड़का था इसलिए उसने कोई बकवास न करा,, वो सीधे सीधे लिखता है,,,
Hi
I am sham
मैं शाम हूं और मुझे आपसे दोस्ती करनी है।
तो उधर से कुछ देर बाद जवाब आता है,, हां
मेरा नाम तानवी है,, और मुझे भी आपसे दोस्ती करनी है।
फिर दोनो में बात चीत होने लगती है ,, 🤗🤗🤙
और देखते ही देखते दोनो एक अच्छे दोस्त बन चुके थे।
फिर एक दिन शाम पूछता कि आपने मुझे क्यों पसंद किया क्या आप हमे जानते थे,, या सीधे आकर नंबर दे दिए,,😊😊तो तान्वी बोलती है नहीं मैं आपको शादी में देखी थी आप दिल के बहुत मासूम हैं मैं देखी थी की आप कैसे दूसरों की मदद कर रहे थे । 🤗🤗 तभी मैं देखी की आप दिलके अच्छे हो और इसलिए मैं आपको पसंद करने लगी। और अपना नंबर दी थी । शाम बोला मदद 🤔🤔
कैसी मदद तब वो बोली की आप एक बूढ़े आदमी को उसके घर तक छोड़ थे रात में ,, शाम को याद आता है , की जब वो बारात में गया था तो बाहर घूमने के दरमियान उसे एक बूढ़ा आदमी मिले जो रात में ठीक से नही देख पाने के कारण अपना घर का रास्ता भूल गए थे । तो शाम उन्हें उनके घर तक छोड़ आया था। तभी शाम बोलता है हां
मुझे याद आया मैने एक बूढ़े आदमी को उनके घर छोड़ा था,, लेकिन आपको कैसे पता ये सब तभी वो लड़की बोलती है की वो बुढ़ा आदमी कोई और नहीं बल्की मेरे दादा जी थे।🤗🤗🤗🤗🤗 जिन्हे आप घर तक छोड़ के आए और जब मुझे पता चला कि दादा जी खो गए थे। और उन्हें कोई छोर गया घर तक तभी मैं उस अजनबी इंसान के पीछे भागी शुक्रिया बोलने के लिए,, क्यों की मेरे पास औरों की तरह पिता जी नहीं हैं 😔🥺😭 वो सरक दुर्घटना में मारे गए 🥺🥺😭 बस दादा जी ही मेरे जीवन में बचे हैं।
इसलिए आपका पीछा करता करता जब आई तो देखी की आप घूमते हुए खाना खाने को बैठ गए और तभी मैं आपको पसंद कर ली थी क्यों की हमें आप बहुत अच्छे लगे।। 😘😘😘 और लड़की उसी समय अपने प्यार का इजहार कर देती है। वो शाम से पूछती है क्या आप मेरे बॉयफ्रेंड बनोगे,, क्यों की मेरे पास कोई न है और मुझे आपके जैसा प्यार करने वाला अच्छा दिल का लड़का चाहिए।। शाम अपने दिल की बात उसके मुंह से सुनकर बहुत खुश हो जाता है,😘😘 और वो स्वीकार कर लेता है। और अब दोनो दोस्त से गर्ल फ्रेंड और बॉय फ्रेंड बन चुके थे।
अब दोनो में प्यार की बातें होने लगीं,,, 😘😘💝💖 दोनो बहुत खुश थे।। फिर एक दिन ऐसा आता है जब शाम उस लड़की से मिलने को जिद्द करता है। लड़की भी उससे मिलना चाहती थी,,, फिर तनवी और शाम एक दूसरे से किस खांस जगह मिलने वाले थे,,,😘🥰😍
और शाम एक अच्छे से पार्क में फूलों की बगीचे के पास जाकर उसका इंतजार करता रहता है सुबह से शाम हो जाता है। पर वो लड़की नहीं आती।। शाम परेशान होकर उसे मैसेज करता है तभी उसका मैसेज नहीं जाता है तब उसे समझ आता है की वो तो व्हाट्सप्प pe ब्लॉक है
अब शाम चिंता में आ जाता है की
आखिर क्यों
क्यों की वो ब्लॉक ?🥺🥺😭 वो सोचता रह जाता है
बहुत रोता है कितना भी कोशिश करता है वो उससे मिल नहीं पाता और नहीं उस दिन से उसका बात हुआ,😭😭🥺🥺 वो रोता रहा उसकी यादों में ।। और तभी उसके दिल से एक आवाज़ आई
वो लड़की बहुत याद आती है 😭😭🥺🥺

आखिर शाम के साथ ऐसा क्यों हुआ ?😭🥺

क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है,, तो कॉमेंट में जरूर बताएं
अगर आप इसका
Part 2 चाहते हैं तो कॉमेंट करे 🙏🙏
Thank you 😘💝💝💝