तेरे लिए सनम - 1 Komal Patel द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

तेरे लिए सनम - 1

हेलो मेरे प्यारे दोस्तों तो कैसे हो आप सब आई होप आप सब काफी मजे में होंगे और बड़ी ही बेसबरी से अपनी फेवरिट स्टोरी का वेट कर रहे होंगे .
तो मेरे प्यारे दोस्तों मैं लेकर आई हू आपके लिए फिर से एक नयी कहानी . गाइज में ये कहानी थोड़ा थोड़ा करके लिख रही हू बिकॉज़ मेरे एग्जाम चल रहे है और मैं यहाँ स्टोरी लिख रही हूँ 😁😁😁.
तो चलिए चलते है कहानी में आगे की तरफ ..😊😊

जयपुर सहर का सबसे बड़ा हॉस्पिटल सरस्वती हॉस्पिटल
इस हॉस्पिटल केे सबसे शानदार और लकजीरियस रूम में एक सुंदर सी लड़की लेटी हुई है उसके हाथ में केनुला लगा हुआ है जिससे डि्र्प धीरे धीरे अंदर जा रही है . वही उसके पीछे बाकी केे मेडिकल इंसट्रुमेंट लगे हुए है जिससे उस लड़की की हार्ट रेट और बाकी की बॉडी एकटि्विटी पता चल रहा है . लड़की को पास से देखने में पता चल रहा है कि वो शायद इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है बिल्कुल किसी गुडिया की तरह , तीखे नैन नक्श ,गुलाबी होठ जो अब सूख चुके है ,गोरा रंग , एक मेंटेन फिगर .
उस लड़की केे पास में ही एक लड़का उसका हाथ पकड़ा हुए बैठा था . देखने में वो उस लड़की से छोटा दिख रहा था लेकिन उस लड़की की ही तरह खूबसूरत था . इस लड़के का नाम मयंक था. मयंक इस लड़की का भाई है .
मयंक ने उस लड़की का हाथ पकड़ कर रोते हुए कहा दी , सब ख़त्म हो गया . आप जल्दी से ठीक होकर वापस आ जाओ दी मैं अब अकेले ये सब कुछ हैंडल नही कर सकता .😭😭😭 मयंक ने रोते हुए कहा दी अब तो rudrakdsh जी भी मजबूर हो गये है इस शादी केे लिए , उन्होंने सारी उम्मीद खो दी है. अब आप ही हो जो उन्हें बचा सकती हो . समीरा दी प्लीज वापस आ जाओ . इतना बोलकर मयंक की आँखों से आँसू एक एक कर समीरा केे हाथों पर गिरने लगे . तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ की मयंक बहुत बुरी तरह घबरा गया और मयंक भाग कर डॉक्टर को बुला लाया . डॉक्टर ने आते ही जल्दी से समीरा को एक इंजेक्शन दिया और वो वही खड़े होकर वेट करने लगा |
मयंक ने डॉक्टर को देखते हुए कहा क्या हुआ डॉक्टर आप इतनी टेंशन में क्यू आ गये सब ठीक तो है ना डॉक्टर मयंक ने बहुत ही टेंस होकर पूछा 😳😳
मयंक की बात सुनकर डॉक्टर ने उससे कहा " देखिये mr. मयंक दरअसल बात ही कुछ ऐसी है की आपको परेशान कर सकती है | mr. मयंक अचानक से मिस समीरा केे brain में कुछ अजीब सी मूवमेंट हुई है जिससे इनकी बॉडी ने रेस्पॉन्स करना कम कर दिया है , वैसे तो मैंने इन्हे इंजेक्शन दे दिया है लेकिन कुछ कह नहीं सकते की मिस समीरा केे साथ क्या होगा |
डॉक्टर की बात सुनकर मयंक ने डरते हुए कहा " क्या होगा का क्या मतलब है डॉक्टर आप सीधा सही से बताइये आखिर बात क्या है |
डॉक्टर ने मयंक से कहा मतलब ये है mr. मयंक कि या तो मिस समीरा ठीक हो सकती है या फिर वो इस दुनिया से हमेशा केे लिए जा सकती है | और जो भी होगा हमे अगले 24 घंटे में पता चल जायेगा 😔😔
डॉक्टर की बात सुनकर मयंक ने डॉक्टर से कहा " डॉक्टर क्या कोई ऐसा रास्ता नही जिससे हम दी को बचा सके "
मयंक की बात सुनकर डॉक्टर ने कहा " देखिये वैसे तो इनके बचने केे चांस 10℅ है लेकिन आप भगवान से दुआ करे शायद आपकी दुआ क़बूल हो जाये और ये बच जाये |
इतना बोलकर डॉक्टर मयंक को तसल्ली देकर चला गया |
क्या होगा आगे जान ने केे लिए पढ़ते रहे मेरी ये कहानी " तेरे लिए सनम "
थैंक्स
कोमल पटेल