नाम परिवर्तन Dr. Pradeep Kumar Sharma द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

नाम परिवर्तन

नाम परिवर्तन

"देखिए देवी जी, मैं आपका पति नहीं हूँ न ही आप मेरी पत्नी हैं। बेवजह क्यों मेरे पीछे पड़ी हैं।" वह एकदम से झुंझलाते हुए बोला।

"देखो, आज मैं मजाक के मूड में बिलकुल भी नहीं हूँ। पहले ही कहे देती हूँ।" वह भी लगभग धमकाते हुए बोली।

"तो मैं कौन-सा मजाक के मूड में हूँ। काहे मेरे गले पड़ रही है। जाओ अपने रास्ते। मुझे बख्श दो।" उसने कहा।

"देखो, बहुत हो गया तुम्हारा ये नाटक। यहाँ पर हमें आते-जाते लोग भी देख रहे हैं।" वह तैश में बोली।

"वही तो, संभल जाओ तुम भी और चुपचाप फुट लो यहाँ से।"

"तुम्हें हो क्या गया है। कहीं आज तुमने फिर से शराब तो नहीं पी ली है ?"

"बिलकुल नहीं। हमारे खानदान में आज तक किसी ने शराब को छुआ तक नहीं।"


"हा...हा... हा... बातें तो ऐसी कर रहे हो, जैसे कि मैं कुछ जानती ही नहीं। अरे नासपीटे भूल गये, तुम्हारे पिताजी को रोज पड़ोस के दो आदमी सहारा देकर घर में छोड़ देते थे। और तुम..."

"देखो, अब इन सब पुरानी बातों को याद करने का कोई लाभ नहीं है। फिर भी तुम्हें बता देना चाहता हूँ कि हमारे खानदान के लोग शराब को छूते तक नहीं। हाँ, गम भुलाने के लिए हफ्ते में पाँच-सात दिन यदि पीते भी हैं, तो डायरेक्ट बोतल को मुँह से लगा लेते हैं। पर मैं ये सब तुम्हें क्यों बता रहा हूँ। होती कौन हो तुम ?"

"घर चलो, तुम्हें बताती हूँ कि मैं हूँ कौन ?"

"किसके घर ? और क्या बताओगी तुम ?"

अब तक इनकी बातचीत सुनकर राह चलते कुछ लोग भी इकट्ठे हो गए थे। उनकी जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही थी। किसी ने पूछ ही लिया, "क्या बात है ? आप लोग यूँ बीच सड़क पर क्यों बहस कर रहे हैं ? दिखने में तो भले घर के लगते हो ।"

वह बोला, "देखिए भाई साहब, ये औरत जबरदस्ती मुझे अपना पति साबित करने पर तूली हुई है ? जबकि मैं इनका पति हूँ ही नहीं ।"

"क्या ? जबरदस्ती पति साबित करने पर तूली है ?" लोगों को आश्चर्य हो रहा रहा था.

"हाँ... और नहीं तो क्या ? इसी बात पर तो आधे घंटे से ये मगजमारी कर रही है। पूछिए जरा इनसे कि इनके पति का नाम क्या है ?"

वह पूछता, उससे पहले ही वह बोल पड़ी, "रामलाल से मेरी शादी हुई है, जो यही हैं। मेरे पास मैरिज सर्टिफ़िकेट भी है शादी का। ये देखिए, उसकी कॉपी।"

"देखा भाई साहब, मैं बोल रहा था न कि ये मेरी पत्नी नहीं है। ये देखिए मेरा सर्टिफ़िकेट। मैंने अपना नाम बदलकर बद्रीनाथ कर लिया है। अब जबकि मैं रामलाल नहीं रहा, तो ये भला मेरी पत्नी कैसे हो सकती है ?"

"हाँ बहिन जी, सर्टिफ़िकेट के हिसाब से तो ये रामलाल नहीं, बद्रीनाथ हैं। जाइए, आप अपने घर जाइए। जाइए भाई साहब आप भी अपने घर चले जाइए।"

तभी अलार्म बजा, मैं हड़बड़ाकर नीचे गिरने ही वाला था कि श्रीमती जी ने खींच कर अपनी बाहों में थाम लिया।

- डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़