हास्य का तड़का - 43 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 43

सासु माँ अपनी नई नवेली बहु से😲 -

बहू ! ये जो तुम्हारा बात-बात में थिरकना हैं ,
मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता 😠😠😠

बहू सासु माँ से 🙈🥰🙈 -

सासु माँ , आप जो ये दिन रात बिना बात
के गरजती रहती हैं🥰 मुझे भी बिल्कुल
अच्छा नहीं लगता 😜😜😜😜😜😜😜

🙈🙀बहू रॉक सासु माँ शॉक 🙉🙀


❤️❤️❤️


दिल❤ की लगी को
"💖दिल्लगी💖" कहते हैं
आसानी से जो हाथ न आए
उसे "🦋तितली 🦋" कहते है
😜😜😜😜😜😜

❤️❤️❤️

अपने देश के शेर परदेश में हो जाते हैं ढेर

अपने देश के नियम कानूनों को जो पैर की
जूती समझते थे
परदेश के नियम कानूनों की पत्थर की लकीर समझते हैं

अपने देश में जिनके कानों पर जूं नहीं रेंगती थी
परदेश में उनके कानों पर जूं के साथ-साथ सांप भी रेंगते हैं

अपने देश में जो लाल होते थे परदेश में जाकर हलाल होते हैं 🤣🤣


❤️❤️❤️

पहला प्यार लगता था सरदर्द
दूसरा प्यार लगता था हमदर्द
पहले प्यार को पता चला
हैं कोई दूसरा हमदर्द
फिर क्या था जी,
हो गया हमारे
पूरे बदन में दर्द ही दर्द
💔🤕🤕❤️‍🩹❤️‍🩹🤕🤕💔

❤️❤️❤️

दूसरे प्यार के चक्कर में
पहले प्यार से की बेवफाई
जिसका पता चलने पर
पहले प्यार ने दूजे की
की, जी भर के कुटाई
उसके बाद हमारी भी शामत आई
🐒😅😆🦧🦧😅😆🐒

❤️❤️❤️

सोनू : बड़े खुश होकर
माँ , यह लो मेरी पहली कमाई

माँ : वाह बेटा ! पर तुमने यह कैसे कमाई ?

सोनू : भाभी को लव लेटर पहुंचा कर
मैंने भैया से कमाई
😃😃😃😃😃😃😃😃

माँ : लाओ मेरी चप्पल
अब मैं करूं तुम दोनों की कुटाई
🤣🤣🩴🩴😭🩴🩴🤣🤣

बेचारा सोनू ,🤔🤔
उसे यह बात अब तक न समझ आई
कि क्यों हुई उसकी कुटाई
🙉🙉😜😜😜😜🙉🙉



❤️❤️❤️

तेरे गालों के डिम्पल मे इस कदर खो गया
💕💕
वाह वाह
💕💕
तेरे गालों के डिम्पल मे इस कदर खो गया

जाना था दिल्ली
पर
तेरे पीछे पीछे मैं बिहार पहुंच गया
😜😜😜😜😜😜




❤️❤️❤️

तुम्हारे आने से महफ़िल में शान आ जाती हैं
🥰🥰
वाह वाह
🥰🥰
तुम्हारे आने से महफ़िल में शान आ जाती हैं

और तुम्हारा गाना सुनते ही
महफिल कान बंद करके भाग जाती हैं
🤯😜😜😜😜😜😜😜🤯



❤️❤️❤️

क्या आप मरने के बाद भी इस खूबसूरत
दुनिया को देखना चाहते हैं।

@@💥 हाँ भाई हाँ 💥@@

क्या आप मरने के बाद भी प्रतिलिपि, Facebook(meta) , instagram , Whatsapp चलाना चाहते हैं।

@@💥 हाँ भाई हाँ 💥@@

तो चलिए आज ही संकल्प लें
मरने के बाद अपनी आंखे दान करने का
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

👉👉👉क्योंकि -
👉 " नेत्र दान महा दान " 👈
"जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी "
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳



❤️❤️

अर्ज़ किया है -

🥰तुम्हारी मुस्कुराहटों में
🥰मैं इस कदर खो गया

🥰वाह
🥰वाह

🥰तुम्हारी मुस्कुराहटों में
🥰मैं इस कदर खो गया

कि सामने कीचड़ से भरा गढ्ढा आया
और मैं उसमें गिर गया
🙉🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🙉



❤️❤️

एरिया का एक बदमाश लड़का
एक कमजोर लड़के पर
अपनी दबंगई झाड़ते हुए

क्या तू मुझे जानता हैं ?
लड़का - नहीं
बदमाश लड़का :( कॉलर पकड़ कर )
साले तू मुझे नहीं जानता ?

अरे !कोई बताओ रे इसको, की मैं कौन हूं ?

तभी पीछे से
उस बदमाश के मुहल्ले की लड़की आती है ।
👩‍🦰लड़की : अरे इधर आ
मैं बताती हूं ?
ये कौन हैं ?

ये इस एरिया का छटा हुआ बदमाश है
खोली नंबर 420 में रहता है
काम भी 420 वाले ही करता हैं
जिसकी बीबी रोज़ सुबह शाम
पूरे मोहल्ले में
भगा भगा कर 🤭🤭

झाड़ू ,चपल से धोती है।
🪠🪠🩴🩴🩴🩴🪠🪠
जैसे धोबी कपड़े धोता हैं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

बदमाश - भागो रे!!
इसने तो ,अपुन की सारी इज्जत का
फालूदा कर दिया
🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃




❤️❤️❤️
🎭 🎭 🎭 🎭 🎭 🎭 🎭
किरदारों की भीड़ में
अलग अलग किरदार निभाते निभाते
बहुत थक गयी हूँ दोस्तों
इसलिए सोने जा रही हूँ
😂😂😂😂😂😂😂

🙏🙏शुभ रात्री दोस्तों 🙏🙏
🥱🥱🥱🥱😴😴🥱🥱🥱