हास्य का तड़का - 40 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 40

एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए व्यक्ति को रोका और पूछा कहां जा रहे हो ?

व्यक्ति - मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।

पुलिस वाले ने पूछा - इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है ?

व्यक्ति - " मेरी पत्नी और सास का "

😜😜😜😜


🤑🤑🤑

चित्रकार (ग्राहक से)- ‘साहब, मैं बेगम साहिबा की ऐसी तस्वीर बनाऊंगा, जो बोल उठेगी।‘

ग्राहक (चित्रकार से)- ‘माफ करो भाई, इसने तो वैसे ही नाक में दम कर रखा है।
अगर इसकी तस्वीर भी बोलने लगेगी, तो जीना मुश्किल हो जाएगा।‘

🤣🙀🙀🙀🙀🤣




🤑🤑🤑

छबिला अपने बचपन के दोस्त टकिला से - तू इसे पहचानता है ?💃💃

टकिला - नहीं यार 🤔🤔

छबिला - अरे ध्यान से देख🤭🤭
ये वही छबिली हैं जिसने बचपन मे तेरा टकला फोड़ा था
😜😜😜🤭🤭🤭😜😜😜



❤️❤️❤️

छबिला अपने दोस्त रंगीला से -
अरे यार , जे बता
पहाड़ और प्यार दोनों में क्या समानताएं है
🤔🤔🤔🤔

रंगीला - दोनों ही मनमोहिनी हैं 🥰🥰🥰🥰
और
दोनों की यात्रा में हमेशा
गिरने का डर लगा रहता है

पहाड़ से गिरने पर
सिर्फ़ हड्डी पसली टूटने की संभावना रहती है
और
प्यार में गिरने पर
दिल टूटने के साथ हड्डी पसलियों के टूटने की संभावना बराबर बनी रहती है
🙉🙉😜😜😜😜🙉🙉



❤️❤️❤️

रंगीला लैला से 🤭🤭
मैं चाहूं तो तुझे पूरी दुनियाँ की सैर करा सकता हूँ

लैला - सच्ची 🤩🤩

रंगीला - हाँ , 100 प्रतिशत सच्ची 🤭🤭

लैला - पर तुम्हारे पास तो पैसे भी नहीं है ,😏😏
कहीं डाका डालने का इरादा है क्या ?🤑🤑

रंगीला हंसते हुए 😀😀 - दुनिया की सैर करने के लिए डाका डालने की क्या जरूरत है 🤗🤗
उसके लिए तो कल्पनाओं की उड़ान ही काफी है
😜😜😜🤣🤣😜😜😜



❤️❤️❤️

रंगीला लैला से😮
पत्थर को जादुई पत्थर क्यों कहते हैं ?
🤔🤔

लैला 😮
क्योंकि यह जरूरत पड़ने पर लोगों की अक्ल ठिकाने लगाने के साथ-साथ उन्हें हलाल करने का काम भी करता हैं
🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣




❤️❤️❤️

घसीटा पोपट से
तुमने कभी हवाई यात्रा की है ?✈️🤔

पोपट - हाँ बहुत बार की हैं
सुबह शाम😀😀
जब भी घूमने जाने का मन करे तब
मैं तो बस हवाई यात्रा ही करता रहता हूँ

घसीटा - वो कैसे 🤔🤔
पोपट - हवाई चप्पल से 🩴🩴
🙉🙉😜😜😜😜😜🙉🙉



❤️❤️❤️

लैला के साथ
प्रेम के रंग में रंगने को
था बहुत आतुर
देख कर उसको पहली नजर में
हो गया था मेरा दिल बेकाबू

दिमाग की बत्ती जलाकर
सूझा मुझको एक उपाय
क्यों न अपने दिल के हाल को
करा दूँ पहली हवाई यात्रा

यही सोचकर
रंगीन कागज पर पहले
कर दिया अपने दिल का हाल बयां
फिर उसका प्लेन बना कर
उड़ा दिया महबूबा के पास

पर किस्मत थी मेरी बड़ी खराब
प्लेन जाकर लैंड हो गया
भाई जान के पास

प्रेम पत्र को देखकर
हो गए वे गुस्से से लाल
उसके बाद किया उन्होंने
मेरा भिखारियों जैसा हाल
😭😜😜😜😜😜😜😜😭



❤️❤️❤️

शादी के बाद नव विवाहित जोड़ों में नोक-झोंक हो जाता है तो लैला रौब झाड़ते हुए रंगीला से कहती हैं 🤨🤨🤨🤨

देखो 🥰🥰🥰👉👉

मैं हूं वधु और तुम्हारे कुल की कुलवधु
इस घर पर अब सिर्फ मेरा ही राज हैं
🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩

और तुम हो वर मेरे लिए तो वर दान
जिससे मैं निकालूँगी अपना हर काम
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️

यानि की
चित्त भी मेरी,, पट भी मेरी
😜😜😜😜😜😜😜😜
आगे से नहीं करना कोई सवाल
😂😂😂🥰🙉🥰😂😂😂