हास्य का तड़का - 34 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 34

आज हमारी शर्मा आंटी
💕इतनी जोर से खिलखिलाई
.
.💕वाह वाह
.
💕आज हमारी शर्मा आंटी
💕इतनी जोर से खिलखिलाई
.
.
💕उनकी मुह की बत्तीसी
💕निकल कर बाहर हाथों में चली आई
.
😂😂😂🤣🤣😂😂😂😂😂



🤑🤑🤑

सास - बहु , तुमने मेरे बेटे पर काला जादू कर दिया है , आजकल वो मेरी एक नहीं सुनता हैं
😏😏🤥🤥😏😏

बहू- तो सासु माँ आप क्यों भूल जाती हो
😜"सास भी कभी बहु थी "😜
और आपकी सासु माँ के दिल में भी
कभी ऐसी ही जलन थी 😜😜
और यह काले जादू की कला तो मुझे आप से ही विरासत में मिली हैं
🙉🙉😜😜😂😂😜😜🙉🙉




🤑🤑🤑

लड़का - देख कर तेरा यौवन
चाँद भी शर्मा जाये
तू साथ दे तो
चाँदनी रात में
हम दो बदन एक हो जाये

लड़की - सुनसान राह हैं
पूनम की चाँदनी के साथ
तारों की बारात हैं
देखने को तुम्हारा ये गठिला बदन
दिल बेक़रार हैं

😜😜तुम कपड़े उतारो
मैं साइड में लगाती हूँ
तुम्हारी ये कार हैं 😜😜

लड़का- हायsss 😭😭😭
वो तो निकली फरारी
कपड़ों के साथ
लूट ले गई मेरी गाड़ी
बना के गयी मुझको भिखारी
😭😭🙉🤣🙈🤣🙉😭😭

✍️🌹🦋🌹देवकी सिंह 🌹🦋🌹

तन की नग्नता
मन की नग्नता
पर पड़ गई भारी
हाय रे मैं कैसा अधिकारी

😥😥😥😥




🤑🤑🤑🤑

पत्नी(गुस्साते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए ?
मैं कितनी देर से वेट कर रही हूं।

पति - बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था।
पत्नी - अच्छा क्या खाया ?
पति - गालियां​ 😇😇🙉🙉



🤑🤑🤑

लाल गुलाब 🌹
लेकर गया था उसे प्रपोज करने
तोड़ के हड्डी
भाइयों ने उसके
पहुंचा दिया हॉस्पिटल मुझे रेस्ट करने
😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

जो मेरी हाँ में हाँ मिलाए
वो मेरे लिए परफेक्ट मैच कहलाए
नहीं तो वो घमंडी, अकड़ू, बदतमीज कहलाए
😜😜 😜😜

आज के समय में कहीं भी जाइए लोग हाँ में हाँ मिलाने वालों को ही पसंद करते हैं




🤑🤑🤑

टीचर - दुनिया में पोस्टमैन तो बहुत होते हैं लेकिन "पोस्ट - वुमन" क्यों नहीं ?

स्टूडेंट - इसलिए क्योंकि वुमन एक ही डिलीवरी में 9 महीने लगा देती है
😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑

40 पार करने के बाद तो किसी काम में मन नहीं लगता
घर के बाहर जाना भी अच्छा नहीं लगता

30 ,32 में तो अच्छा लगता था
कहीं भी कभी भी निकल जाओ
कुछ भी थकावट नहीं रहती थी
मन में उत्साह भरा रहता था

20 ,25 में तो बहार रहती थी
जिन्दगी का मजा ही कुछ और था
मौज, मस्ती, घूमना
कोई घबराहट नहीं

45 पार में जाने पर ना जाने क्या होगा ???
यह सोचकर घबराहट होती है
और डर लगता है




उम्र की बात नहीं❌️❌️
तापमान की बात कर रही हूँ ☀️
😜😜😂😂😜😜🤣🤣😜😜




🤑🤑🤑

एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर निशाना लगा रहा था
निशाना चूक गया और पानी भर रही एक देहाती महिला का घड़ा फूट गया

वह उस देहाती महिला के पास गया और बोला
"Sorry for that"

उस औरत ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा और बोली
ससुर के नाति !
एक तो हमार घईला फोड़ देहले
और ऊपर से कहत बारे
"सारी फार देब "

अरे हम तहार करेजा निकार लेब "
🙉🙉😂😂😂🙉🙉