हास्य का तड़का - 24 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 24

घसीटा ,पोपट से : माँ को इंग्लिश में Mom कहते हैं तो माँ की छोटी बहन और बड़ी बहन को क्या कहते हैं ????

पोपट : minimom and maximom
मिनीमॉम और मैक्सिमॉम
😜😜😜😜😜
घसीटा बेहोश


🤑🤑🤑🤑
एक बच्चा रोड पर कुत्ते
को ले जा रहा था

एक पुलिस वाला हंसते हुए

बोला : बेटा अपने भाई को
कहां ले जा रहे हो....??

.
बच्चा : पुलिस में भर्ती करवाने
🤣🤣😝😝😝🤣🤣



🤑🤑🤑
बस एक्सीडेंट में

आदमी रोते हुए : मेरा हाथ कट गया है
बहुत दर्द हो रहा हैं।

पोपट : अबे चुप बैठ

वो देख उसका गला कट गया है,
फिर भी चुपचाप प़डा हैं ..!!
🤣🤣🤣😝😝😝🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑
तितली जैसा है
चंचल, कोमल
नटखट दिल

कब किस पर चला जाए
यही तो है मुश्किल

कब चने के झाड़ पर चढ़वा दे
कब किसी गड्ढे में गिरवा दे

कब किसी हसीना की सैंडल
से पिटवा दे

ये तितली जैसा खूबसूरत दिल
🦋🦋🦋🦋❤🦋🦋🦋🦋

कब किस से नयना लड़वा दे
ये तितली जैसा चंचल दिल
🦋🦋🦋❤❤🦋🦋🦋

इसे काबु में करना
है बड़ी मुश्किल
रे बाबा बड़ी मुश्किल
😜😜🤣🤣🤣🤣😜😜



🤑🤑🤑🤑
यह एक डरावनी कहानी हैं. . .
.
.
कमजोर दिल वाले और कंजूस लोग इसे
ना पढ़े..!!


बरसात की एक रात में
एक बुढ़ा आदमी
हाथ में किताब लेकर
बेचने के लिए खड़ा था

एक आदमी आया और
उसने एक किताब उससे
5000/- में खरीद ली


बूढे आदमी ने किताब दे कर कहा :
जब तक कोई मुसीबत ना आए तब तक
किताब का लास्ट पेज मत देखना ।

आदमी ने किताब पूरी पढ़ ली लेकिन
डर के कारण लास्ट पेज नहीं खोला


एक दिन उससे रहा नहीं गया
और लास्ट पेज खोल के देख ही लिया
और सदमे से मर गया...
.
.
क्योंकि
.
.
लास्ट पेज पर लिखा था......
MRP-Rs
420/- only! ! !
🤣🤣🤣😝😝😝🤣🤣🤣


🤑🤑🤑🤑

आओ सुनाऊं
तुमको एक कहानी

एक था बुढ़ा
एक थी बुढ़िया दीवानी

.
दोनों प्रेम से होटल चले
साथ में दीवाने हुए

एक होटल में जा कर
वेटर को बुलाया
दोनों ने अपना-अपना ऑर्डर मंगाया


पहले बुढ़े ने खाया 🎶
बुढ़िया ने पंखा हिलाया


फ़िर बुढ़िया ने खाया
बुढ़े ने पंखा हिलाया


ये देख कर वेटर शर्माया
और उसने फ़रमाया
ए ! लैला मजनू के माँ बाप

तुम दोनों में हैं इतना प्यार

तो खाना क्यूँ नहीं खाया एक साथ

इस पर बुढ़े ने फ़रमाया!!!🎶🎶


हंसो मत ! 🤫🤫

हीहीही ### हंस मत यार

नहीं तो, बुढ़ा नहीं बताएगा
🤭🤭

.
.
.
.
.
.
.
बुढ़े ने बड़े प्यार से फ़रमाया!!!

बेटा तेरा सवाल तो बड़ा नेक हैं

पर क्या करें हमारे पास

दांतों का सेट सिर्फ़ एक हैं।
🤣🤣🤣😜😜🤣🤣🤣



🤑🤑🤑
मालिक (आलसी नौकर से)- यहां पर इतने सारे मच्छर गुन-गुन कर रहे हैं, तू उन्हें मार गिरा।

थोड़ी देर बाद मालिक- अबे साले नौकर के बच्चे
मैंने तुझे मच्छर मारने को कहा अभी तक तूने मारे नही। वो अब भी गुन-गुन कर रहे हैं।

आलसी नौकर- मालिक मच्छर तो मैंने मार दिए थे।

यह तो उनकी बीवियां हैं जो विधवा होकर रो रही हैं।
😜😜😜😜😜😜



🤑🤑🤑🤑🤑

"Hug Day" "हग डे"🤥🤥

इस अंग्रेजी शब्द ने तो
हद ही कर दी 😡😡

प्यार के दिन की फिलिंग की
ऐसी तैसी कर दी

नाम में ही लोटा लेके
जाने वाली फिलिंग दे दी
🤮🤮🤮🤮

इससे तो बढ़िया हमारी हिन्दी हैं
प्यार की झप्पी तो देती हैं


🤣🤣💖हैप्पी झप्पी दिवस 💖🤣🤣