हास्य का तड़का - 20 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 20

🤑🤑🤑

एक बार एक तोता फुल स्पीड में उड़ रहा था।

उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फेरारी आ गयी , और दोनों की जोरदार टक्कर हुई …

तोता बेहोश हो गया ,
रास्तें में एक भिखारी था , उसने तोते को उठाया और घर ले आया ।
उसको मरहम लगाया और पिंजरे में डाल दिया ।
जब तोते को होश आया , उसने अपने आप को पिंजरे में देखा ।
और बोला , “आईला… जेल …. वो फेरारी का ड्राइवर मर गया क्या ??
😜🤪😜🤔🤣🤣🤣



🤑🤑🤑🤑

एक बार एक हाथी तालाब में नहा रहा होता है।
तभी वहां एक चूहा आकर उससे कहता हैः तालाब से बाहर आ।


हाथी : क्यों आऊं?

चूहा : बस तू बाहर आ।

हाथी गुस्से से बाहर आता है...
हाथी : क्या है?
चूहा : मुझे देखना था की तूने मेरा कच्छा🩳 तो नहीं पहना!
😆😅🤣😆😅🤣😀😃😀



🤑🤑🤑🤑

ट्रेन में टीटी साधु से बोला : कहाँ जाना हैं 🤔?
साधु : जहां राम का जन्म हुआ था ।

टी टी : टिकट हैं ?
साधु : नहीं ❌

टी टी : चलो
साधु : कहाँ ?🤔

टी टी: जहां कृष्ण🤴 का जन्म हुआ था ।

🐒🐒🐒


🤑🤑🤑🤑
गांधीजी के 1 रिश्तेदार पर खून का
इल्ज़ाम लगा ।

रिश्तेदार ने गांधीजी से विनती कि की
मैं बेगुनाह हूँ, मुझे बचा लीजिए

गांधीजी ने मुक़दमा लड़ा और उसे
बचा लिया ।

वो बहुत शुक्रगुज़ार हुआ और एक
सवाल किया,

"आज तो आप हैं जो मुझे बचा लिया,
कल जब
आप नहीं होंगे तो हमारे बेगुनाह
बच्चों को कौन बचाएगा ?"

गांधीजी ने बहुत खुबसूरत ज़वाब दिया :

"नोट पे लगी मेरी फोटो!"
😝😝😝😝😝



🤑🤑🤑🤑
एक बार एक ट्रैफिक पुलिस वाले को
दस्त लग गई तो वो डॉक्टर के
पास गया और दवाई ली और

डॉक्टर से पूछा : किसी चीज से परहेज करना है क्या ??🤔🤔

डॉक्टर : रोड पर सीटी ज़ोर से मत बजाना
🥰😜😜😜😜😜🤣🤣🥰



🤑🤑🤑🤑🤑

पति अपने बिस्तर पर बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहा था।
पत्नी बिस्तर पर बैठकर मोबाइल चला रही थी।
पति का मोबाइल फ्रिज पर चार्जर में लगा हुआ था ।
तभी उसमें मैसेज आया, मैसेज की आवाज सुनते ही पति दोड़ कर मोबाइल के पास गया और देखा मैसेज पत्नी का था ।

✍लिखा था ✍

आते वक़्त फ्रिज से पानी और किचन से स्नैक्स लेते आना।

😃😜😜🤣🤣🤣🤣😜😜😃



🤑🤑🤑
कभी आपने सोचा है

सांता क्लॉज एक पुरुष क्यों है ??

महिला क्यों नहीं ?????

क्योंकि कोई भी महिला
हर साल एक ही ड्रेस नहीं पहन सकती !!
🤪🤪😜😜😜😜🤪🤪



🤑🤑🤑🤑

खिट पीट सोसायटी की चेयरमैम साहिबा अपनी सोसायटी की कुछ 7, 8 महिलाओं से मिलने और उनका हाल चाल पूछने के लिए आई ।

चेयरमैम एक महिला से : आपके बच्चे क्या करते हैं ????

महिला : मेरा बेटा 10th मे ,और बेटी 12th मे है।
चेयरमैम : फिर तो आपको बड़ी टेंशन होगी ,क्योंकि आपके दोनों बच्चों का बोर्ड एग्जाम जो है।

महिला : नहीं ,मुझे कोई टेंशन नहीं है

चेयरमैम : क्यों ??? 🤔🤔

महिला : क्योंकि ,
मेरी और मेरे बच्चों की टेंशन लेने के लिए
हमारे पड़ोसी जो है
🤣🤣😝😝😝🤣🤣


🤑🤑🤑
एक सत्संग के दौरान :

बाबा जी प्रवचन करते हुए "जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा ,जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी "

यह सुनने के बाद एक बुढ़ी माँ उठकर जाने लगी

बाबा जी बोले : कहाँ जा रही हो माँ ऐसे उठकर ?

बुढ़ी माँ : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनाना है तो सत्संग सुनने का क्या फायदा।

बाबा जी बेहोश 😇😇😇
😝😝😝😝