हास्य का तड़का - 18 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 18

रोज़ डे के दिन
एक लड़का गांव की गर्ल फ्रेंड के लिए
बहुत खुश होकर
गुलाब का फूल लेकर गया 🥀🥀

बोला! देखो मेरी जान ,कांटों से लड़कर
मैं तुम्हारे लिए गुलाब का फूल लाया हूं।


लड़की बोली - दिमाग खराब है क्या तेरा
इतने छोटे से फूल के लिए
कांटों से हाथ लाल कर आया

इससे तो बढ़िया था भोंदूराम के यहाँ से
बड़ा सा गोभी का फूल ले आता
🥦🥦🥦🌹🥦🌹🥦🌹🥦🥦🥦

कम से कम तुझे गर्मागर्म
गोभी के परांठे तो खिलाती
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
तेरी फर्माइश पर
गोभी के कोफ़्ते ,
पकौड़ी भी खिलाती।

निपट मूर्ख है तू
कांटे में हाथ डालने की क्या जरूरत थी
दिमाग क्या घास चरने भेज दिया था 😡😡

बिचारा प्रेमी 😂😂




🤑🤑🤑🤑🤑
बड़ी शिद्दत से लाए थे
एक गुलाब, करने को
मोहब्बतें ए इजहार
आँखों में लिए प्यार अपार

दिल में लिए मोहब्बतें क़रार
और हाथों में लिए लाल गुलाब

जैसे ही किया
मोहब्बतें इजहार
लेके फुर्र हो गई वो लाल गुलाब
🌹🌹🌹😭😭😭😭🌹🌹🌹

🥀वो कोई और नहीं
🥀 थी मेरी ही नन्ही संतान
🥀 जिसे बहुत मनाया
🤲🤲🤲🙏🙏🤲🤲🤲

🥀दे दे मेरी जान
🥀ये लाल गुलाब
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🥀बोली मैं ना दूँगी इसे
🥀क्योंकि मुझे हैं
🥀इससे प्यार
😂😂😜😜😜😂😂



🤑🤑🤑🤑🤑
आज किस किस का दिमाग गर्म है
कृपया कमेन्ट बॉक्स में बताइये
उन सभी के लिए हमनें
कड़कड़ाती ठंड में
😜😜
बर्फ़ जैसे ठंडे पानी की व्यवस्था कर दी है।
🤣🤣🤣😜😜😜



🤑🤑🤑🤑🤑
आज किस किस को
गुलाब जामुन खाने का मन कर रहा हैं



कृपया


रसोई में
गुलाब जामुन
बनाने का पैकेट रखा है
बना लो
खा लो और
🥰हो सके तो मुझ जैसे आलसी को भी खिला देना
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑🤑🤑
माँ : बेटा क्या कर रहे हो ?

बेटा : माँ, पढ़ाई कर रहा हूँ।

माँ : शाबाश ! क्या पढ़ रहे हो ?
बेटा : आपकी होने वाली बहु के
एसएमएस sms

अब दे चपल ,दे 🩴🩴🩴🩴
😂😂😂



🤑🤑🤑🤑🤑🤑
एक शरारती बच्चा
पुलिस स्टेशन के सामने
पोटी कर रहा था
🤭🤭🤭🤭🤭🤭
पुलिस ने उसे पकड़ लिया,
उसे ले जाने लगे तो
बच्चा हंसते हुए बोला
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
कानून के रखवालों
सबूत तो उठा लो ...!
🤪🤪🤪😜😜🤪🤪




🤑🤑🤑🤑

घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते पे..दिखा
स्पीड ब्रेकर........

टू व्हीलर वाले ने
ऐसे कन्नी काटी
जैसे
जान जाय
पर हम स्पीड ब्रेकर
से न जाएँ

जुमले को चरितार्थ करते

भले ही स्पीड ब्रेकर के बग़ल
से निकलने में हम एक फुट
गहरे गढे में गिर जाय।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
क्योंकि
प्राण जाय पर हम स्पीड ब्रेकर से न जाएँ
अगर जाएं तो हमारी शान न चली जाय
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑🤑🤑
कुछ इंसान बिल्कुल कोरोना की तरह होते हैं
यूं कहिये इनसे भी खतरनाक
👹👹👹👹👹👹👹👹
जिनको देखकर
मास्क लगाने का मन करता है
दो गज दूरी बनाने का मन करता है

और दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाए तो
ब्लॉक करने का मन करता है
🤣🤣😜😜😜🤣🤣




🤑🤑🤑
कोई अपनी खूबसूरती के जादू से घायल करता हैं
👉तो

🥀कोई अपनी मनमोहक अदाओं के जादू से घायल करता हैं
🥀कोई अपने जादुई नयनों के तीर चलाकर घायल करता है
👉तो

🥀कोई जादुई शब्दों की मिश्री से घायल करता है
👉तो फिर हम क्यों इन सब से पीछे हटते

इसलिए
❤❤❤
हम भी अपनी मनमोहक जादुई हंसी से सबको घायल कर देते हैं ।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣