The Author Wow Mission successful फॉलो Current Read खूबसूरत परी - 2 By Wow Mission successful हिंदी रोमांचक कहानियाँ Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books अनोखा विवाह - 10 सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट... मंजिले - भाग 13 -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ... I Hate Love - 6 फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर... मोमल : डायरी की गहराई - 47 पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती... इश्क दा मारा - 38 रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Wow Mission successful द्वारा हिंदी रोमांचक कहानियाँ कुल प्रकरण : 3 शेयर करे खूबसूरत परी - 2 (2) 1.8k 3.7k रोहन की यह विश सुनकर मोहिनी उदास हो जाती है,😔😔वो बोलती है ठीक है जैसी आपकी मर्जी आपका आदेश सराखों पे 😔🥺और मोहिनी रोहन की ये विश पूरी कर देती है । रोहन यह देख उदास हो जाता है उसे ऐसा लगता है कि जैसे मोहिनी को जबरदस्ती कैद कर लिया हो। रोहन बोलता है,मैं आपको अपना गुलाम नहीं बनाना चाहता।आप मुझे बहूत अच्छी लगते हैं इसलिए ऐसा विश मांगा की आप मुझे कभी छोरके न जाओ लेकिन हमे लगता है आपको मेरे साथ रहना पसंद नहीं है, आप मुझे छोड़कर जा सकते हैं।हमे आपसे कुछ नहीं चाहिए, यह बोलकर रोहन बोलता है जाइए मैं आपको आजाद करता हूं।और वह आजाद कर देता है। मोहिनी अपने आपको आजाद पाकर बहुत खुश होती है, लेकिन रोहन को देखती है तो वो भी उदास हो जाती है । क्यू कि रोहन को निराश देखकर उसे भी बुरा लगता है लेकीन चूंकि रोहन दिलका बहुत अच्छा लड़का रहता है इसलिए मोहिनी भी उसे पसंद करती है।और मोहिनी बोलती है ठीक है हमे जाना होगा । हमारी कुछ मजगुरी है नहीं तो मैं तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाती,🥺 रोहन यह सुनकर हैरान हो जाता है।😲😱 मजगूरी 🤔 कैसी मजगुरी, बताओ। तो मोहिनी बोलती है परी लोक पे बुराइयों का राज है काल परी एक बहुत ही दुष्ट और बूरी परी है, उसने सारे परियों को अपने कैद में कर ली है, और हमे यहां एक जादूगर से कैद करवा दी। पूरा परीलोक उस बुरी काल परी के कैद में है। मुझे कैसे भी उन सभी परियों को उसके कैद से आजाद करवाना होगा, यह सुनकर रोहन, बे उम्मीद हो जाता है उसे अब यकीन हो जाता है की मोहिनी अब उसे छोड़कर चली जायेगी। मोहिनी बोलती है। मैं अभी तो तुम्हें छोड़कर जा रही हूं लेकीन तुम चिंता मत करना मैं जल्द ही वापस आऊंगी। रोहन रोते हुए बोलता है ठीक है दोस्त अपना खयाल रखना, अलविदा दोस्त 😊😍 मोहिनी बोलती है कि तुम चाहते तो मुझे अपना गुलाम बना कर रख सकते थे लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया। सच में तुम दिल के बहुत ही अच्छे और नेक इंसान हो। तुमने मुझे अपना दोस्त माना है,तो दोस्त के तरफ से एक तौफा कबूल करो, मतलब मोहिनी उसे कुछ गिफ्ट देती है इनाम में, वो बोलती है रोहन तुम अपना हाथ आगे करो और वो अपना हाथ आगे करता है, उसके हाथ पे कुछ चमकता हुआ। सितारा सा नाचता है और गायब हो जाता है। 💖✨💫 यह देख रोहन एकबार फिर हैरान हो जाता है 😲😱 और अपने हाथों को देखता है, खाली हाथ देख कर वो बोलता है ये क्या था? मेरा हाथ तो खाली है, तो तुम मुझे दी क्या ? वो चमकता हुआ तारा भी गायब हो गया 😲🤔💫✨तो मोहनी मुस्कुराती है और बोलती है,😍🤩 रोहन तुम चिंता मत करो, मुझे जो देना था मैंने तुम्हे दे दिया है। तुम्हें बाद में खुद पता चल जायेगा 😁 ये surprise है तुम्हारे लिए 🤭😚😘 उसके बाद मोहिनी बोलती है तो अब हमे अनुमती दो जाने का हम जल्द ही वापस आयेंगे 😚😘 ठीक है। उसके बाद मोहिनी अपना हाथ बढ़ाती है, और रोहन भी अपना हाथ आगे बढ़ाता है, फिर दोनो हाथ मिलाके एक दूसरे को अलविदा कहते हैं और मोहिनी वहां से गायब ही जाती है? रोहन अब वहां अकेला रहता है।🥺😔आखिर मोहिनी ने रोहन को क्या दी surpruse? दोस्ती के बदले कौन सा gift di?क्या वाकई मोहिनी वापस लौट कर आयेगी?क्या मोहिनी परीलोक को काल परी से आजाद कर पाएगी? 😲🤔🤔 क्या होगा आगेये जानने केलिए पढ़ते रहिएखूबसूरत परी 3 coming soon 😊😊☺️To doston kaisi lagi apko ye kahani...hame comments 📝👇🥰 me jarur bataye...or apna pyaar bheje....agar apko iski part3 chahiye to jada se jada share 👍👍😌💖💞 likes 👇👇 or support Karen part3 jald hi aayega...Thank you ☺️😋 ‹ पिछला प्रकरणखूबसूरत परी - 1 › अगला प्रकरण खूबसूरत परी - 3 Download Our App