Alcatraz Jail - 1 books and stories free download online pdf in Hindi

अल्केट्रेज़ जेल - 1

आज की कहानी जेल से फरार हुए चार
कैदियों की है।
ये कहानी आज तक दुनिया में जितने भी मुजरिम जो कारागार(जेल) से भागे जाने कि घटनाएं हुई है। उन सभी से बिल्कुल हट कर है और वो इसीलिए
क्यों की इस कारागार को तोड़कर भाग पाना एक तरह से नामुमकिन था। वहीं दूसरी तरफ कई सारे रहस्य भी है जिसका जवाब आज तक किसी को नहीं मिला।मैं बात कर रहा हूं दुनिया के सबसे ख़तरनाक जेल अल्केट्राज की।
ये जेल समंदर के बिल्कुल बीचों बीच मैं
बनाया हुआ है। बाईस एक्रे के तापु पे बनाया गया है।ये जेल उन मुजरिमों के लिए बनाया हुआ है जो बिल्कुल ही खूंखार थे।और जो खास कर के कई बार जेल तोड़कर भाग चुके थे।इस जेल को दुनिया का सबसे ख़तरनाक
जेल इसीलिए भी कहा जाता है क्यूं की
कोई भी यह से भागना चाहता
या तो पकड़ा जाता या फिर मारा जाता।
उस जेल के जो आर्म्ड गार्ड्स थे उन्हें सीधे ये ऑर्डर थे कि कोई भी अगर जेल से भागता हुआ मिले तोह सीधे उसे गोली मारदे।और अगर कोई इन गौरद से बच भी जाता तो कोई फायदा नहीं था।
क्यों की जेल के चारो तरफ पानी था।
उस पानी मे छलांग लगाना मतलब खुद की जान लेने जैसा था।क्यूं की कोई भी बीस मिनट से ज़्यादा कोई भी उस पानी मे ज़िंदा नहीं रह सकता था।तोह ये तो होगई उस जेल की बात।अब बात करते है उस जेल के मुख्या किरदारों के बारे में।पहला फ्रैंक मॉरिस।वो पहले से ही क्रिमिनल माइंडेड था। उसे एक बैंक डकैती के इल्जाम में पकड़ा गया था।
और दस साल के लिए लुसियाना
जेल भेज दिया गया था।लेकिन वो जेल तोड़कर भाग जाता है।पर फिर उसके एक साल बाद ही उसे फिरसे पकड़ लिया गया। २० जनवरी १९६० को फ्रैंक मॉरिस को अल्कैट्राज जेल भेज दिया गया।अल्केट्राज़ जेल पहुचनें पर उसकी मुलाकात उस जेल में पहले से ही साज़ा
काट रहे एक कैदी एलेन वेस्ट से होती है।जो कि इस कहानी को दूसरा किरदार है।वैसे तो एलेन वेस्ट को कार चोरी के इल्जाम मे फ्लोरिडा जेल भेजा गया था।
लेकिन उसने फ्लोरिडा जेल से भागने
की कोशिश की इसीलिए उसे अल्कैट्राज़
जेल भेजा गया। लग बग फ्रैंक मॉरिस के
से तीन साल पहले उसे याहा लाया गया था।फ्रैंक मॉरिस एलेन वेस्ट को पहले से ही जानता था क्यूं की वो पहले से ही फ्लोरिडा के जेल में मिल चुके थे।उसके बाद २४ अक्टूबर १९६० को जॉन अंगलिन और उसके लग बग धाई
मेहने बाद १० जनवरी १९६१ उसके भाई
क्लारेंस अंगलिन अल्कात्राज जेल पहुचते है।ये कहानी के तीसरे और चौथे किरदार है।दोनों भाईयों को भी बैंक रॉबरी और अटलांटा जेल तोड़कर भाग जाने के जुरूम में अलकेट्राज जेल भेजा गया था। इत्तेफाक से ये दोनों भाई भी फ्रैंक मॉरिस और एलेन वेस्ट को जानते थे। साजा के दौरान फ्लोरिडा जेल में मिल चुके थे।तोह जब ये चारो कैदी एक दूसरे से अलकैट्राज जेल में मिले तोह होता है ना जब कोई ऐसा इंसान आप को मिलजाता है जिस को आप पहले से ही जानते हो तोह वक्त काटना आसान होजाता है।पर क्यूं की ये सभी अलग अलग वक्त मे जेल पहुंचे इसीलिए
अंगलिं ब्रदर और एलेन वेस्ट को जो सेल
नंबर अलॉट हुए वो तो B ब्लॉक में थे।
मगर जो सेल नंबर फ्रैंक मॉरिस को मिला वो अलग बलॉक मे था।और इसी वजह से फ्रैंक मॉरिस इन तीनों को तभी मिल पाता जब वो जेल के टाइम टेबल के हिसाब से खाना खाने या फिर दूसरे काम करने बाहर मिलते।इसीलिए सितंबर १९६१ मे फ्रैंक मॉरिस ने जेल अथॉरिटी से अपने सेल को बदल कर B ब्लॉक में भेजने के लिए कहा।
और उसकी इस अपील को मान भी लिया गया।अब ये चारो एक ही ब्लॉक में आगये इसलिए अब ये दिन में चारो एक दूसरे से बात कर लिया करते।
हर रोज़ यह पर १३ बार सब की गिनती हुआ करती।यह पर कानून सख्त तोह थे लेकिन फिर भी सभी कैदियों को सारी सुविधाएं मिलती थी।जिनको पेंटिग का शौक था वो पेंटिग करते थे,जिन्हें पड़ने का शौक था उन्हें पड़ने के लिए किताबे थी,और जिन्हें संगीत का शौक था उन्हें बजाने के लिए संगीत के यंत्र थे। इसके सिवा उस जेल में हर रोज़ रात को १ से १.५ घंटे का मूसिक टाइम भी दिया जाता।जिस मे ये सभी कैदी अपने - अपने पसंदीदा संगीत बजाते थे।फ्रैंक मॉरिस को भी संगीत का शौक था इसीलिए उसके पास भी एक संगीत यंत्र था।आप को पता ही होगा जेल में
कैदियों से अलग अलग काम कराय जाता है ताकि वो बोर ना हो और कुछ
पैसे कमा सके।फ्रैंक मॉरिस को लाइब्रेरी में काम मिल गया, अंगलीन ब्रदर्स को बाल काटने का और एलेन वेस्ट को सेल की दीवारों की पेंटिंग और B block कि साफ सफाई का काम मिला था। १२ जून १९६२ की सुबह ०७:१५ मिनट पर रोज़ की तरह कैदियों को उठाने के लिए अलार्म बजता है।और उसके बाद रूटीन के हिसाब से सब कैदियों की गिनती शुरू होती है।तोह वह के ऑफिसर गिनती गिनते एलेन वेस्ट की सेल पास आते है एलेन वेस्ट अपने सेल में खड़ा मिलता है।फिर वो फ्रैंक मॉरिस के सेल के पास जाते है फ्रैंक मॉरिस सोया हुआ होता है। गार्ड फ्रैंक मॉरिस को उठ ने के लिए कहता है ,गार्ड मॉरिस को कई बार आवाज़ देता है मॉरिस ताभभी नहीं उठता।इस बात पर गार्ड को बहुत घुस्सा आता है तोह गार्ड अपना हाथ फ्रैंक मॉरिस के सेल में डालता है और ज़ोर से उसके सर पर मारता है।जैसे ही वो उसके सर पर मारता है। उसका सर लुढ़क कर नीचे गिरता है।यह देख कर गार्ड डर कर पीछे जाता है ।जब वो उसके सर को ध्यान से देखता है तोह उसे कुछ गड़ बड़ नज़र आती है।
उसके बाद वो उस सर के करीब जाता है
तोह वो फिर से चौंक जाता है क्यूं की जो सर नीचे पड़ा था वो नकली था।
इसके बाद वो सीटी मार के और दूसरे ऑफिसर्स को बुलाता है।फिर जब वो थोड़ा और आगे बड़ी तोह पाते है कि और दो कैदी सो रहे है।उनका सर भी जब हिलाया गया तोह वो भी नकली सर निकला और ये दोनों सेल जॉन और क्लेरेंस अंगालिं ब्रदर्स के थे। अलकाट्राज़ जेल में आज पहला दिन था जब सायरन बजा, क्योंकि आज तक इस जेल से कोई नहीं भागा था। हालाँकि इस घटना से पहले भी कई कैदियों ने इस जेल से भागने की कोशिश की थी लेकिन,उनमें से कुछ को ऑफिसर्स ने पकड़ लिया,और कुछ को गोली मार दी गई, कुछ कैदी नदी में डूब के मारे गये और उनमें से दो को गैस चैंबर में मौत की सजा दी गई क्योंकि उन्होंने एक ऑफिसर को मारने की कोशिश की थी। आज की घटना के बारे में जब जेलर को पता चला।तोह जेलर भी हैरान था।इसके बाद अधिकारियों ने उनके कक्षों की तलाशी ली
उन्होंने पाया कि उनकी कोठरी की निचली दीवार खोदी गई थी और वहाँ से एक लंबा मार्ग बनाया गया था,और वो सुराख इतना बड़ा था कि कोई भी वह से आर पार हो सकता था।ऑफिसर्स बाकी सारे कैदियों की सेल्स की तलाश करने लगे जब उन्होंने एलेन वेस्ट की सेल तलाशी की तोह उन्होंने हूबा हूं वैसा ही सुरंग पाया जैसे उन दो सेल्स मे था। बिना किसी समय बर्बाद किए उन्होंने एलेन को अपनी गिरफ्त में लिया और पूछ ताज करने लगे।पहले तोह उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।लेकिन बाद में जब उससे कहा गया कि
अगर वो सरकारी गवाह बने तोह उसकी की सज़ा माफ की जाएगी।तोह एलेन ने भी सोचा कि वो पकड़ा जा चुका है।अब ये ही सही।एलेन ने पूरी कहानी उन के सामने रखदी।पूरी कहानी ये थी की दो साल पहले जनवरी १९६० मे फ्रैंक मॉरिस अल्कात्राज़ जेल आया तो शुरू उसके दिमाग मे ये था कि वो जेल को तोड के भाग जाए उसके बाद उस की मुलाकात उन तीनो से होती है।क्यूं की वह उन्हें जान ता था इसीलिए वो उन्हें भी अपने प्लान मे शामिल कर लेता है।
ये लोग इस जेल से बाहर निकल ने का प्लान बनाने लगे।जैसा कि मैंने पहले उनके कर्तव्यों का उल्लेख किया था। एलन को जेल में सफाई का काम सौंपा गया था। एक बार जब वह बी ब्लॉक सेल की छत की सफाई कर रहा था
उसे एक वेंटिलेशन व्हेल मिली जिसे सीमेंट से सील नहीं किया गया था। और उस पर एक जाल लगाया गया था। अगर जाल हटा दिया जाता तो वह आसानी से जेल से भाग जाता।
तब उनके सेल अलग अलग थे तोह उन्होंने अथॉरिटी से बात करके ब ब्लॉक
मे आ गए।

वो चारो उस जेल से कैसे भागे जाने के लिए अगला भाग पड़े।और कृपया कर के अपने रेटिंग्स और रेव्यूज दीजिए।








अन्य रसप्रद विकल्प

शेयर करे

NEW REALESED