No 1 Busisnessman - Part 14 Black Racer द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

श्रेणी
शेयर करे

No 1 Busisnessman - Part 14

गिरती हुई राधिका की ओर शुभम ने अपना एक हाथ दिया
राधिका ने उसे जल्दी से पकड़ लिया
फिर शुभम ने जल्दी से उसकी कमर को हाथ से पकड़ा और अपनी ओर खींचा
जिससे राधिका शुभम के पास आ जाती हे उनके बीच से हवा भी नही जुगर पा रही थी SKS के इतने पास होने से राधिका की धड़कन और भी ज्यादा बड़ गई
शुभम ने देखा की सभी उन्हे ही देख रहे हे तो उसने राधिका को छोड़ा और उससे कहा तुम ठीक हो ना
राधिका ने कहा thanks Sir आप ने मुझे बचा लिया
शुभम ने कहा में तुम्हे अपने सामने तो कभी नीचे गिरने नही दुगा
राधिका ने कहा sir में कुछ समझी नही
शुभम ने बात घूमते कहा SKS के होते उसके Employees कभी भी मुसीबत में नही आयेंगे
शुभम की Mom राधिका के पास आई और पूछा बेटी तुम कैसी हो
राधिका ने कहा अच्छी हु
Mom ने कहा राधिका तुम पर ये ड्रेस बहुत अच्छा लग रहा हे कहा से खरीदा
राधिका कुछ बोलती उससे पहले शुभम , यश के पास चला गया
राधिका ने कहा ये तो मुझे SKS Sir ने दिलाया हे
शुभम के Dad ने Mom को हल्का सी टक्कर मारी और उनके कान में कहा मेने कहा था ना
Mom ने कहा अब तो मुझे भी यकीन हो गया की शुब्भु (शुभम) उसे पसंद करता हे
Mom ने पूछा बेटी तुम्हारी Mom और Dad नही आई यहां
राधिका ने कहा Mom को उनकी बेकरी से टाइम ही नही मिलता और Dad हमे कई साल पहले छोड़ के चले गए
Mom ने कहा मुझे माफ करना बेटी अगर तुम्हे बुरा लगा हो
राधिका ने कहा मेम आप मुझसे माफी मत मांगिए आप मुझसे बड़े हे
Mom ने कहा बेटी मेम नही तुम मेरे बेटे की पहली Girlfriend हो तुम चाहो तो मुझे Mom कह सकती हो
तभी Dad ने कहा सही कहा शुभम की Mom तुमने।
बेटी तुम मुझे अपना Dad ही समझना । Life में कोई भी दिक्कत हो, ये मेरा पर्सनल नंबर हे कभी भी कॉल कर लेना
Mom ने अपना नंबर देते हुआ कहा ये मेरा नंबर हे अगर शुभम तुम्हे परेशान करे तो बस मुझे कॉल कर लेना में उसे ठीक कर दूंगी और हां घर जा कर अपनी mom से मेरी बात जरूर करवाना ।
राधिका ने कहा जरुर मेम
Mom ने कहा आज से तुम हमारी घर की बेटी हो तुम मुझे अपनी Mom ही समझो और बोलो भी
Dad ने कहा और हा Dad को भी Dad ही समझना ( हस्ते हुए ) और कहना भी , अंकल नही
शुभम ने पार्टी में आए सभी लोगो से कहा May i have your Attention please
और सभी लोग उसकी तरफ देखने लगे
SKS ने कहा मेने आप लोगो को कहा था की आप को बोनस , पार्टी और एक Special को Gift दुगा जिसने कम्पनी में सबसे ज्यादा योगदान दिया हे
So Please welcome Mr प्रकाश चौहान
प्रकाश को कुछ समझ नही आया
Employees आपस में बाते कर रहे हे प्रकाश को आए हुए तो अभी कुछ time ही हुआ हे और Boss उसे गिफ्ट दे रहे हे हमे नही , ये तो गलत हे ना
प्रकाश SKS के पास पहुंचा SKS ने कहा जोर दार तालिया Mr विभीषण के लिए
प्रकाश ने SKS से कहा Sir मेरा नाम प्रकाश हे विभीषण नही
SKS ने कहा ohhhh अच्छा , अगर तुम्हारा नाम प्रकाश हे तो तुमने विभीषण वाला काम क्यू किया
प्रकाश ने अंजान बनने का नाटक किया
शुभम ने कहा मेरे सामने अंजान बनने की कोई जरूरत नहीं हे मुझे अच्छी तरह से पता हे की तूने ही Hitler project की सारी जानकारी Shakti
group को दी थी
घबराते हुए प्रकाश ने कहा नही sir वो में नही हु मुझे तो पता भी नही हे की इस प्रोजेक्ट की फाइल Dream locker में थी
यश ने कहा Dream locker के बारे में तुम्हे कैसे पता इसका मतलब Boss सही कह
रहे हे ।
और यश ने उसकी कोलार पकड़ी और उसे धक्के मरते हुए बाहर ले जा रहा था तभी वहा पुलिस आ गई
यश ने कहा इंस्पेक्टर इसे गिरफतार कर लीजिए इसने कंपनी की सीक्रेट जानकारी लीक की हे
पुलिस ने कहा हमे पता हे SKS का कॉल हमे आ गया था हम बस सबूत के लिए रुके थे और प्रकाश ने अपना गुनहा खुद ही स्वीकार कर लिया थैंक्स Mr SKS
Employees ने कहा अच्छा हुआ हमे ये गिफ्ट नही मिला
शुभम ने कहा आप सभी पार्टी enjoy कीजिए
पार्टी में कुछ लोगो से SKS ने बाते करी पर उसकी नजर बार बार राधिका पर जा रही थी
उसने लाइट पिंक कलर का lehenga पहना हे उस पार्टी में शुभम के लिए बस राधिका ही सबसे सुंदर लड़की हे उसके कान के झुमके उसके बालो की वो लट जब अपने बालो के पीछे उंगली में घूमा के अपने कान के पीछे करती है तब तो और भी प्यारी लगती है
कुछ देर बाद शुभम ने यश को कहा मुझे राधिका के पास आ कर मिलो
यश ने कहा वाह भाई अब सारी बाते उनके पास ही होगी ( शुभम के साथ मजाक करते हुए )
शुभम ने कहा हा , हा तू भी मजे ले ले जब तुझे प्यार होगा फिर में भी बताऊंगा तुझे
फिर शुभम राधिका के पास गया वहा पर उसने यश और राधिका से कहा आज से 2 दिन बाद हमे रूस जाना हे
राधिका ने कहा रूस , पर क्यू sir
शुभम ने कहा (मजाकिया अंदाज में) छुट्टी के लिए ।
राधिका ने उसे सच मान लिया और पूछने लगी Sir हम रूस में कहाँ जा रहे हे
यश ने अपने माथे पर हाथ रख लिया और वहा से चला गया
शुभम ने कहा हम रूस में छुट्टी पर नही जा रहे हे तुम्हे याद होगा वो red box company ,
Radhika ने कहा हा Sir ।
शुभम ने कहा उसे हमे loss से Profit में करना हे जिसके लिए वहा जाना जरूरी हे , अब समझ गई ना तुम।
राधिका ने हां में सर हिलाया और शुभम से कहा Sir एक प्रॉब्लम है
शुभम ने कहा क्या प्रॉब्लम है
राधिका ने कहा मेरा अभी पासपोर्ट नही बना हे
शुभम ने कहा इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हे पासपोर्ट भी Time से पहले आ जायेगा Because I am The SKS

इधर उधर देख कर शुभम ने मोका पा कर राधिका से पूछा मेरे Mom और Dad ने तुमसे कुछ ऐसी वैसी बात तो नही कही ( शुभम को लगा कही Dad ने राधिका से पूछ तो नही लिया की वो शुभम की असली Girlfriend तो नही । क्योंकि Dad को ही पता था की उन्होंने मेरे साथ बदला लेने के लिए झूट कहा था )