No 1 Busisnessman - Part 12 Black Racer द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

श्रेणी
शेयर करे

No 1 Busisnessman - Part 12

राधिका SKS की ओर Shocking look देते हुए कहती है Si…… Sir में भी तो आप की Employee हूं ना तभी SKS की Mom DAD आ जाते हे ।
SKS ने कहा हो ना , बिलकुल हो ।
राधिका खुश हो गई।
SKS ने कहा पर सिर्फ Office में घर पर नहीं
तभी शुभम के Mom DAD आ जाते हे
यश और शुभम वहा पर बड़े relax खड़े थे ।
राधिका SKS के पीछे जा कर खड़ी हो गईं
अंकल आंटी को यश ने प्रणाम किया और चरण स्पर्श किए
शुभम की mom ने यश से कहा बेटा आज कल तुम घर आते नही हो
यश ने आंटी से कहा आंटी जी शुभम मुझे छुट्टी देता ही नही हे ।
शुभम ने कहा नही mam इसने कभी छुट्टी मांगी ही नही ।
यश ने कहा इतने खतरनाक Boss से भला कोई भी छुट्टी केसे मांग सकता हे ।
Dad ने शुभम से कहा बेटा तुम अपने पीछे किसे छुपा रहे हो ।
शुभम ने कहा में तो कुछ भी नही छुपा रहा वो खुद आप से छुप रही हे ।
और शुभम के पीछे राधिका ये सोच रही थी की लगता हे आज मेरा दिन ही खराब हे एक के बाद एक मुसीबत आए जा रही हे
SKS की mom ने कहा कोन हे पीछे बाहर आओ
इतना सुन के राधिका बाहर आई
SKS के mom dad को राधिका पहली नजर में ही पसंद आ गई थी
SKS की mom ने राधिका से पूछा बेटा तुम्हारा नाम क्या हे
उसने कहा mam में राधिका स्वामी हु
इतना सुनकर शुभम के DAD ने शुभम की ओर देखा और उससे आंखो आंखो में कहा आज तो तू गया बच्चू
शुभम अपने dad से आखों आंखो मे माफी मगता हे
कुछ दिनों पहले जब शुभम के DAD ऊपर अपनी ब्रांडेड शराब पी रहे थे तब शुभम ने उसकी mom को ये बात बता दी थी की dad ऊपर शराब पी रहे थे । उसका हिसाब पूरा करने का मोका आज उसके dad को मिल गया और शुभम इस लिए ही माफी मांग रहा था
शुभम के Dad ने राधिका की ओर देखा और कहा अरे शुभम तुमने तुम्हारी Girl friend से हमे मिलवाया नही , कोई बात नही हम खुद इससे मिल लेंगे और ऐसा कहा कर वो राधिका को ले कर चले गए
और शुभम बस Dad… Dad करता रहे गया
यश ने पूछा ये अभी हुआ क्या मुझे कुछ समझ में नही आया ।
शुभम ने कहा कुछ दिन पहले dad ऊपर शराब पी रहे थे और मेने mom को बताया इसका बदला ले रहे हे
यश ने कहा ohhh , लगता हे तुमने शेर को मुंह से निवाला छीन लिया हे अब वो तुम्हे चीर फाड़ देगा
शुभम ने यश से कहा Thanks For Compliment ऐसे दोस्त भगवान सब को दे
यश ने कहा Mention Not Bro tumhare पास में , हु ना
उधर शुभम के Mom Dad ने राधिका को शुभम की Girl friend समझ के बात करना शुरू कर दिया वो राधिका को सच बोलने का मोका ही नही दे रहे हे
शुभम के Dad ने पीटर को कहा आज रात को dinner में कुछ अच्छा बना दो , आज दो - दो खुश खबरी हे । पहली हमारे बेटे को प्रधानमंत्री से मिलना हे और दूसरी हमारे बेटे की पहली Girl friend बनने की खुशी
राधिका ने शुभम के Dad से पूछा पहली girl friend क्या सच में Sir की सच्ची में कोई girl friend नही थी Sir तो इतने attractive personality वाले हे की कोई भी लड़की उन्हे अपना Boy friend बना ले
शुभम की mom ने कहा तुम शुभम को सिर्फ शुभम बोलो Sir बोलने की कोई जरूरत नहीं हे तुम उसके लिए काम थोड़ी ना करती हो
उधर शुभम ने राधिका को इशारे से अपनी mom से सच बोलने को माना कर दिया
शुभम तो चाहता ही था राधिका को घर लाना ये काम उसके Dad ने पूरा कर दिया
और फिर वो यश से Hitler project की बाते करने के लिए अपने घर में बने स्टडी रूम में गया
उधर राधिका को समझ नही आ रहा था की boss उससे करवाना क्या चाहते थे फिर उसने भी सोचा ये सब में क्यू सोचु जैसे Boss ने कहा वैसा करो
शुभम की Mom ने राधिका से कहा बेटी तुम अभी क्या कर रही हो
उसने तुरंत कहा में अभी शुभम Sir की new Secretary हु
शुभम के Dad ने Mom से कहा देखा , हमारे लड़के ने दोस्त को भी Secretary बनाया और Girl friend को भी Secretary बना दिया , ये लड़का भी ना , एक Company में दो - दो secretary बनाए रखे हे
शुभम की Mom ने कहा आप भी ना , वो Beasy रहता हे उसके पास दोस्ती के लिए Time नही था तो उसने उन्हे जॉब पर रख लिया वैसे ही Girl friend के लिए भी Time नही हे तो उसे भी जॉब पर रख लिया अब दोनो Office में साथ साथ और भी ज्यादा Time spent कर पाएंगे ।
और उधर शुभम ने जो बदलाव किए थे वो देख कर यश और भी खुश हो गया और
शुभम से कहता हे बस PM मान जाए
शुभम ने कहा "Don't Worry as long as i am here "
शुभम ने कहा चलो अब ब्रेकफास्ट हम यही कर लेते है और मीटिंग में चलते हे
और वो दोनो hall में आ गए शुभम ने देखा राधिका अभी तक उसके Dad Mom से बात कर रही थी
शुभम ने कहा पीटर ब्रेक फास्ट लागो
पीटर ने yes Sir कहा
शुभम को देख राधिका खड़ी हो गई
राधिका को खड़ा देख शुभम की Mom समझ गए कि शुभम आ गया हे उन्होंने कहा तुम खड़ी क्यू हो गई वो तुम्हारा Boy friend ही हे ना और आज के बाद तुम इसे घर में इसे Sir नही कहोगी । तुम सिर्फ office में ही इसे Sir कहोगी शुभम की ओर देख कर कहा समझ गए ना सब
शुभम ने हा में सिर हिलाया उसे ये बात अच्छी तरह से पता था की आप कही के भी Boss हो सकते हो पर घर का Boss तो माँ ही होती हे
और उसने कहा Mom breakfast कर ले आज हमे मीटिंग में जाना हे
Mom ने ठीक हे कहा
और breakfast में शुभम ने राधिका की तरफ घूर के देखा
राधिका समझ गई आज तो वो गई
फिर शुभम अपना ड्रेस चेंज करके आया उसने राधिका से कहा तुमने उन Dresses में से कुछ भी नही पहना
राधिका ने कहा Sir में इतनी मेहगी Dress को अपने घर से पेहन के नही आ सकती थी इस लिए मैंने dress यहीं ले कर आई है में office के चेंज रूम में इसे change कर लुंगी
शुभम ने कहा इसकी कोई जरूरत नहीं हे , तुम चाहो तो मेरे रूम में ही change कर सकती हो
शुभम की Mom ने कहा हां बेटा शुब्भु (Shubbu) सही कह रहा हे
राधिका ने कहा शुब्भु , ये कोन हे
शुभम ने कहा Mom आप ऐसे ही कही भी मेरा ये नाम मत लिया करो
राधिका ने शुभम से कहा Sir आप का नाम शुब्भू हे
Mom ने कहा तुमसे मेने कहा हे ना घर पर only शुभम चाहो तो तुम भी प्यार से उसे शुब्भु कह सकती हो
Dad ने कहा ( मजाक करते हुऐ) अरे भाग्यवान ये तो बाबू , सोना , बेबी वाले हे
राधिका शर्माकर शुभम के रूम में चली गई
वहा पर
शुभम ने यश से कहा कही ये सच में अपने आप को मेरी Girl friend तो नही समाज रही है अभी मैने उसे अपनी Girl friend बनने की permission नही दी है
यश ने कहा हा हा पहले खुद ने उसे सच्चाई बताने को माना किया और मुझे बोल रहा हे Permission नही दी खुद के मन में तो लड्डू फूट रहे हे और मुझे बता रहा हे
शुभम ने कहा तुम्हे पता हे ना में Boss हु
यश ने कहा हा पता हे पर अभी घर हे और सामने आंटी तो में अभी Employee नही दोस्त हु
शुभम ने कहा सब आज मजे ही ले रहे हे
उधर से राधिका शुभम का दिया गिफ्ट पेहन के आई उसे देख कर शुभम shock हो गया उसने सोचा नही था की राधिका उसका गिफ्ट इतनी जल्दी पहनेगी
उसे सिल्वर कलर की साड़ी देख कर वहा खड़े सभी लोग shock हो गए किसी को उम्मीद नहीं थी की साड़ी उसपर इस्तनी अच्छी लगेगी
उसे साड़ी में देख कर शुभम की Mom ने अपने मन में उसे अपनी बहु बनने का फैसला कर लिया
शुभम ने हड़बड़ाहट में कहा तुम office में कभी भी साड़ी पेहन के नही आओगी अपनी यूनिफोम पर ही आना होगा
वहा खड़े लोग शुभम की भावना समझ गए
यश ने कहा Boss हम चले
शुभम ने कहा ठीक हे चलो
शुभम की Mom ने कहा अच्छे काम से पहले दही खा कर जाओ
पीटर वो दही ले कर आना
दही आने के बाद Mom ने सबसे पहले दही राधिका को खिलाया
शुभम ने कहा Mom डील मुझे मिली हे उसे नही
Mom ने कहा हा , हा पता हे और उसे भी दही खिलाया
तीनो कार में बैठने जा ही रहे थे शुभम ने यश से कहा आज तुम आगे बैठो और राधिका तुम पीछे
यश ने मन में सोचा लड़की मिलते ही दोस्त को छोड़ दिया । कोई बात नही में भी तेरी भाभी को ढूंढता हु फिर हिसाब बराबर करुगा
यश ने कहा Ok Sir
और वो मीटिंग के लिए चले गए
Airport पर जाने के बाद SKS का Private plane से प्रधानमंत्री के कार्यालय गए
वहा पर उनकी गाड़ी ने उन्हें pickup किया
और वो मीटिंग के लिए पहुंच गए
मीटिंग में
PM ने कहा Wellcome SKR आप का ऑफर हमे बहुत पसंद आया हे पर एक दिक्कत हे
ये सुन कर यश और राधिका shock हो गए
पर शुभम shock में नही था जैसे उसे पता था की ये होने वाला ही था
To Be Continues…….

आगे जो हुआ उसके लिए पड़ते रहे No 1 BusinessMan और आगे के CHAPTER के लिए follow करे , अपने दोस्तों के साथ शेयर करे please