No 1 Busisnessman - Part 10 Black Racer द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • इंटरनेट वाला लव - 88

    आह में कहा हु. और टाई क्या हो रहा है. हितेश सर आप क्या बोल र...

  • सपनों की राख

    सपनों की राख एक ऐसी मार्मिक कहानी है, जो अंजलि की टूटे सपनों...

  • बदलाव

    ज़िन्दगी एक अनन्य हस्ती है, कभी लोगों के लिए खुशियों का सृजन...

  • तेरी मेरी यारी - 8

             (8)अगले दिन कबीर इंस्पेक्टर आकाश से मिलने पुलिस स्ट...

  • Mayor साब का प्लान

    "इस शहर मे कुत्तों को कौन सी सहूलियत चाहिए कौन सी नही, इस पर...

श्रेणी
शेयर करे

No 1 Busisnessman - Part 10

SKS ने राधिका से पूछा तुम्हे क्या पूछना था । पूछो मुझसे
राधिका ने SKS को अच्छे मुंड में देखा और उसने शुभम से पूछा ही लिया Sir आप ने उन 56 वर्करों के साथ ऐसा क्यों किया । उन्हे एक मोका तो देना चाहिए था
SKS ने राधिका को देखा और उससे कहा में एक बार अपने दुश्मन को माफ कर सकता हु पर एक गद्दार को कभी नही हमारे गुरु जी हमेशा कहते हे
"उस गीदड़ को सलाम जो सामने से वार करता हे । और उस शेर पर लालत जो पीछे से बार करता हे ।"
मतलब जो इंसान मुझे आज धोका दे रहा हे उसकी क्या Guarantee की वो अगली बार मुझे धोका नही देगा हो सकता हे की वो मुझे कल और भी बड़ा धोका दे
राधिका ने SKS से कहा Sir उनके परिवार का क्या होगा ।
SKS ने राधिका से कहा जब उन्होंने SKS Group को धोका दिया और शक्ति के साथ मिल गए तब उनको अपना परिवार याद नही आया तुम्हे पता भी हे इस प्रोजेक्ट से कितने लोगो के परिवार की रोजी रोटी चलती हे उनके सामने तो ये 56 लोग 0.001% भी नही
इस प्रोजेक्ट में 500 Engineers , 70,000 Work
3000 truck driver इनके जैसे पता नही और कितने लोगो की मेहनत हे । इस प्रोजेक्ट में तुम जितना सोचती हो उससे कही ज्यादा लोगो की मेहनत हे , इसमें मेहनत हे उन सीमेंट कंपनी की , सेरामिक टाइल्स कंपनी , आयरन रोड कंपनी की ट्रांसपोर्ट कंपनी की पता भी हे । जिन 56 लोगो की बात तुम कर रही हो उनकी वजह से इतने लोगो की जिंदगी पर बर्बाद होती की तुम उनकी गिनती भी नही कर पाती ।अब भी तुम चाहती हो की उन्हे माफ करना चाहिए ।

राधिका ने नही सोचा था की इसके पीछे इतना सब कुछ छुपा था और वो शुभम से और भी ज्यादा empress हो गई थी ।
उधर यश मन में सोच रहा था वा बेटे मोज करदी लड़की को impress भी कर लिया और ये भी नही बताया की काम रुकने से उसे ही घाटा हो रहा था सीमेंट की फैक्ट्री Sks कि , टाइल्स की फैक्ट्री Sks की , आयरन रोड की फैक्ट्री Sks की ट्रांसपोर्ट भी खुदका और लड़की भी खुदकी , सही हे boss

SKS ने राधिका से कहा लंच टाइम होने वाला है क्या तुम हमारे साथ लंच पर चलेगी
राधिका ने SKS से कहा क्या आप मुझे लांच पर invite कर रहे हो ।
SKS ने राधिका से मजाकिया अंदाज में कहा यहाँ और कोई दिख रहा हे तुम्हे
राधिका ने कहा नही
SKS ने कहा तो फिर चले
यश ने ड्राइवर को कहा गाड़ी लाओ

और वो सब 5 स्टार होटल गए
राधिका ने कहा Sir हम सिर्फ लंच करने के लिए इस 5 स्टार होटल में आए हे
यश ने राधिका से कहा तुम्हे पता नही हे ये होटल SKS , आई मीन Sir की mom का हे इसके अलावा इनके और भी luxury hotels है जीने 7 to 9 rating मिली हे ये हमारे office से पास था और हमे सिर्फ लंच करना था इस लिए हम यह आए

राधिका का मुंह फटा का फटा रहा गया ये सुन कर

SKS ने कहा चले , खाना यह नही आ सकता तुम्हारे लिए , मेरे बात कुछ और हे । मेरे लिए तो खाना मेरे office में भी आ जाए में चाहूं तो
और वो सब होटल में जाने लगे यश ने होटल में मैनेजर से कहा SKS आए हे लंच के लिऐ
मैनेजर ने तुरंत उन्हे एक प्राइवेट रूम दिया उस रूम में केवल VVIP लोग ही आ सकते हे और कोई नही
उस रूम में बहुत शांति थी और हवा भी अच्छी आ रही थी उसकी दूसरी ओर खुला Gardan था उसमे अलग अलग तरह के फूल लगे थे
राधिका उन फूल को देख कर खुश हो रही थी और SKS राधिका को देख कर खुश हो रहा था
यश SKS को खुश देख कर खुश हो रहा था
लंच में SKS ने Lemon rice और एक स्वीट डिश मंगवाई उसने राधिका को कहा तुम तुम्हारे लिए कुछ ऑर्डर कर लो यश ने भी ऑर्डर दे दिया डिशेस के प्राइज देख कर राधिका ने खाने के लिए मना कर दिया

SKS ने कहा जब तक तुम मेरे साथ हो तब तक , बस जो पसंद हो वो बुलाओ पैसों की फिक्र मत करना ये सारा बिल यश pay करेगा ।
यश ने कहा ये बात तो हे Boss का PA बनने का यही फायदा हे की आप करोड़ों के ट्रांजेक्शन कर सकते हो
पर ये hotal ही Boss का ही हे इस लिए इसमें कोई पैसे नही देने Boss तो मजाक कर रहे थे ।

ये बात सुन कर राधिका ने भी ऑर्डर दिया
खाना खत्म कर के वो office के लिए जा रहे थे रास्ते में उन्होंने देखा कि कुछ लोग किसी की कंपनी के आगे नारे बाजी कर रहे थे यश ने राधिका को बताया ये वोही लोग हे जिन्हें आज फायर किया था वो शक्ति की कंपनी में जॉब के लिए हरताल कर रहे हे।

SKS ने कहा भरोसा बनने में सालो लगते है पर एक बार वो टूट जाए तो दुबारा नहीं जुड़ता ।
और वो office चले गए वहा से यश को फोन आता है
फोन पर बताया जाता है की उनका Project Hitler को सरकार ने मंजूरी दे दी है और कंपनी के साथ deal के लिए प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया हे
यश ने ये न्यूज SKS को बताई न्यूज सुन कर राधिका बहुत खुश हुई
पर SKS खुश नही हुआ
राधिका ने SKS से पूछा Sir आप खुश नही हुऐ आप को ये deal मिलगई
SkS ने राधिका से कहा इसमें कोन सी बड़ी बात हे । ये तो मुझे पहले से ही पता था इस लिए ही मेने इस प्रोजेक्ट में पैसे डाले , जिस चीज में SKS पैसों डाले सवाल ही नही उठता की वो चीज चलेगी नही

SKS ने यश से पूछा हमारी मीटिंग PM से कब हे ?यश ने कहा कल दोपहर को
SKS ने कहा आज तुम लोग जल्दी घर चले जाना कल हमे pm से मिलना हे और में नही चाहता की कोई गड़बड़ हो
यश और राधिका ने कहा Yes Sir…
और वो ऑफिस आ गए
Office में जाते ही शुभम ने यश से वो Hitler project file मंगवाई
यश ने वो फाइल शुभम को ला कर दी
SKS ने उस file को अपने साथ ले जाने के लिए रख ली और यश से कहा तुम इसकी एक कॉपी वही पर रख दो
SKS ने यश से कहा तुम और राधिका दोनो कुछ Business file's ले कर आओ उनकी ग्रोथ देखनी हे ।
कुछ देर बाद वो दोनो file's लेकर आ गए
SKS ने राधिका से कहा 2 कॉफी एक Mango जूस ले कर आओ
राधिका ने कहा Yes Sir…
तब तक यश ने office room में 2 डेस्क को लगवा दिया ।
राधिका अंदर आई और एक कॉफी यश को दी और एक कॉफी शुभम को देने जा ही रही थी की शुभम ने कॉफी की जगह mango juice उठाया और राधिका से कहा ये कॉफी तुम पीयो और पूरी मेहनत से काम पर लग जाओ तुम्हे सारा काम सीखना हे जल्द से जल्द
राधिका surprise हो गई और कॉफी पी कर अलग अलग बिजनेस फाइल को देखने लगी
शुभम ने 2 बॉक्स मंगवाए एक green और red उसने उनसे कहा जो loss में जा रहा हो उसे red में रखना और जो profits में उसे green में फिर हम red box वाले Business पर ज्यादा ध्यान देगे
यश और राधिका ने कहा yes Sir…
जब तक वो दोनो काम कर रहे थे तब तक शुभम ने 2 लोगो को नोकरी से निकलने की Warning दे दी
बाकी Time वो राधिका को देखता जा रहा था जब वो अपने बालो की लटों को कान के पीछे उंगलियों में घूमते हुए करती है तो SKS का दिल तेजी से धड़कने लगता हे उसके होटों की लाली पर एक ऐसी चमक मानो होटों पर तारे टीम टिमा रहे हो
और ये देखते देखते 1.30 घंटे कब चले गए पता ही नही चला
उन्होंने फाइल को देखा और 10 में से 9 file green थी एक फाइल red थी शुभम ने यश से कहा red file को मुझे PM के साथ मीटिंग खत्म होने के बाद बताना
यश ने कहा ठीक हे sir
SKS ने कहा ठीक हे आज के लिए बहुत हुआ तुम घर जा सकते हो और कल कुछ अच्छे कपड़े पहन के आना राधिका तुम जा कर कर में बैठो में वही तुमसे मिलता हु
राधिका को लगा उसे भी छुट्टी मिल गई थी , फिर उसे लगा मुझे कुछ गलत फेमी हो गई होगी में कार में जा कर बैठती हु
SKS ने राधिका के जाते ही किसी को कॉल किया और कुछ बाते करी फिर नीचे आ गया
To Be Continues…….

आगे जो हुआ उसके लिए पड़ते रहे No 1 BusinessMan और आगे के CHAPTER के लिए follow करे , अपने दोस्तों के साथ शेयर करे please