The Thought Shivam Rajput द्वारा प्रेरक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • कृष्ण–अर्जुन

    ⭐ कृष्ण–अर्जुन कुरुक्षेत्र का युद्ध समाप्त हो चुका था।घोड़ों...

  • एक मुलाकात

    एक मुलाक़ातले : विजय शर्मा एरी(लगभग 1500 शब्दों की कहानी)---...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 4

    अध्याय 16, XVI1 उन पुरूषों ने मुझे दूसरा मार्ग, अर्थात चंद्र...

  • Stranger Things in India

    भारत के एक शांत से कस्बे देवपुर में ज़िंदगी हमेशा की तरह चल...

  • दर्द से जीत तक - भाग 8

    कुछ महीने बाद...वही रोशनी, वही खुशी,लेकिन इस बार मंच नहीं —...

श्रेणी
शेयर करे

The Thought

आपकी सोच यह जीवन और इस दुनिया का और यह दुनिया के दिमाग का प्रतिबिंब है जैसा कि जो कुछ भी आपके दिमाग में चलता है वही सब कुछ आपके वर्तमान जीवन में और बाहर की दुनिया में दिखाई पड़ता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो हमारे दिमाग में चलता है हम वही सोचते हैं आपके दिमाग में हमेशा नकारात्मक विचार आते हैं तो आप के आस पास सब कुछ भी नकारात्मक ही लगेगा और आपके मन में नकारात्मक भावना आती रहेगी इसलिए हमारे मन में यदि इस प्रकार की भावनाएं जागृत हो तो हम इसे कैसे हटाए जैसा कि अगर हमारे मन में दिमाग में इस प्रकार का विचार आए और हमें ऐसा लगने लगे और हमारा वातावरण भी नकारात्मक सा लगने लगे और हमारी सोच भी नकारात्मक हो तो हमें अपने दिमाग को इन सब नकारात्मक भाव नकारात्मक सोच और नकारात्मक विचारों से बाहर आने के लिए हमें खुद की सोच और मन को नकारात्मक विचार आने पर हमें अपना दिमाग सकारात्मक सोच की ओर बढ़ाना होगा और जैसे ही हमारे दिमाग में नकारात्मक विचार आए तो हमें हमारा मन और विचार उस नकारात्मक सोच और भाव से हमें अपने दिमाग से उसको हटाकर सकारात्मक और कुछ अच्छा सोचने का प्रयास करें जिससे धीरे-धीरे नकारात्मक सोच हमारे दिल और दिमाग से पूर्ण रूप से गायब हो जाए और हम अपने दिमाग को ऐसे नकारात्मक विचारों से कंट्रोल कर सके और ऐसे विचारों को दिल और दिमाग से निकाल सके और हमारी सोच को बदल सके l. (The thought) : इसके अनुसार यदि हमारे मन दिल और दिमाग में नकारात्मक विचार को निकालना हो तो हमें हमारे दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक सोच को पोषण देना होगा जिससे हम हमारे मन को नकारात्मक सोच से परिवर्तित कर सकारात्मक सोच में बदल सके.और हम सकारात्मक सोच को अपने मन और दिमाग में रखेंगे तो अपने आसपास का वातावरण भी सकारात्मक और अच्छा लगेगा और हमारे जीवन में भी और हमारे सोच में भी सकारात्मकता आ जाएगी सकारात्मक सोचने से हमारा मूड हमारा दिमाग कितना भी खराब और निराश क्यों ना हो सकारात्मक भाव होने से वह ताजा और मूड अच्छा हो जाता है हमारे मन को शांति मिलती है जिससे हमारा दिनचर्या बहुत ही अच्छा जाता हैl और हम किसी भी कार्य को शांति से शांतिपूर्वक और मन लगाकर आसानी से कर सकते हैंl और हमें उस कार्य को करने में अच्छा भी लगेगा इसलिए सदैव हमें नकारात्मक विचारों से दूर रहकर सकारात्मक विचारों को अपने मन और दिमाग में बसाना चाहिए इससे हमारा सोच कभी भी सकारात्मक सोचने से गलत नहीं हो सकता इसलिए सदैव हमें हमारे मन और दिमाग में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए सकारात्मक सोच हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इससे हम अपने भविष्य में भी सकारात्मकता के साथ और अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ते हैंl सकारात्मक सोचने से हमारा मूड एकदम तरोताजा और खुशनुमा और बेहतर हो जाता हैl जिससे हम बेहतरीन जीवन का अनुभव कर सकते हैंl इस प्रकार हम अपने मन में सकारात्मक विचारों को जगह देकर अपने मन और दिमाग को कंट्रोल कर सकते हैं l इसी तरह हम (The thought ) के अनुसार अपने विचारों को सकारात्मक विचारों के साथ कंट्रोल कर सकते हैं l