The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 02 Mehul Pasaya द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 02

।। द हंसल 2.0 ।। शो ऑफ़ द रिव्यू ।। एपिसोड 02 सीज़न 02 ।। द इंट्रो

कांस्टेंट के बारे में

रियल नेम

मुकुल मोंगा
_____________

स्टेज नेम

सुपर मनिक
____________

प्रोफेशनल

रेप्पर
_____________

बर्थडे

अंडर रिव्यू
______________

एज इन २०२२

२४
_______________

बर्थ प्लेस

चंडीगढ़
_______________

एड्रेस

चंडीगढ़ ,इंडिया
_________________

नेशनालिटी

इंडियन
_________________

रिलीजन

हिंदू
_________________

फेमस

रैपिंग
____________________

बादशाह, डी एमसी, ई पी आर, किंग, एंड डायनो जेम्स, एज द जजेस.

वैसे ये कुछ जानकारी है. जो हमारे इस रैपर की है. सो ये पहला परफॉमेंस है. इस शो का सो चलो इसको जानते है. क्या क्या चीज़े है. और क्या क्या मिसिंग है. ठीक है तो चलो शुरू करते है.

सुपर मनिक 01

अश्ली हिप हॉप

चार गुना लिरिक्स सुपर मनिक एम टीवी हंसल 2.0

सितंबर 11, 2022 बाय अश्ली हिप हॉप

इन दिस पोस्ट, यू विल गेट चार गुना सुपर मनिक लिरिक्स.

हेयर यू विल गेट सुपर मनिक चार गुना लिरिक्स सुपर मनिक.

द सॉन्ग चार गुना इस राइटन बाय सुपर मनिक ऐंड म्यूजिक प्रोड्यूस बाय सुपर मनिक.

मनिक

चार गुना कम या चार गुना ज्यादा चार गुना कम या चार गुना

में भले बाते करू चार गुना कम पर दिल में मेरे बाते छुपी चार गुना ज्यादा में भले लिखूं उनसे चार गुना कम जो लिखूं, उनसे बेहतर लिखी चार गुना ज्यादा

मेरी फटी सी जेब में गांधी थोड़ा कम उनके दिलों में मेरे लिए प्यार थोड़ा ज्यादा
चाहे नमाजे पढ़ू उनसे चार गुना कम
मुझे में समाया अल्लाह मुझसे चार गुना ज्यादा


दिलों का खेल मुझे भाता नहीं दिलों से खेलना मुझे आता नही मेने धोखे दिए है उनसे चार गुना कम
अपना दिल है तुड़वाया उनसे चार गुना ज्यादा

क्यू मेरे साथ खड़ने वाले बस चार क्यू मेरे साथ लड़ने वाले चार गुना ज्यादा
क्यू मुझे कॉल करने वाले बस चार क्यू फोन में है लोग हजार गुना ज्यादा

चार गुना ज्यादा मतलब मेरी बातो का है चार गुना ज्यादा मुझसे मतलबी ये लोग साले
चार दिन ये निभाते बावे कौन थे ये लोग साले

हा चलो अच्छे थे रिश्ते हमारे कच्चे थे, भगत भी बोले बच्चे ये बावा बच्चे ये वे डोंट प्ले विद देम.

मेने, लोगों पे भरोसा करके चार गुना ज्यादा गुनाह किया नफरत पहले चार गुना ज्यादा और प्यार फेलाना यह पे सज़ा पैसों का मोह इन्हे चार गुना ज्यादा पैसे से होते है जिस्मों के सौदे पैसों के लिए सब जान ले लेमगेचाहे पैसों से परिवार भी को दे
मां बाप के साथ मेरी फोटो चार सांपों oe sath पोज किए चार हजार से भी ज्यादा
कुछ 8 से 10000 चेहरे इनके थक गया में गिनके, बाजार से भी ज्यादा

वेराइटी इनकी, सोसाइटी जिनकी बदनामियों से भरी पड़ी, वाइब है किनकी
है बाप की बदनामियां, पैदाइश है जिनकी थू

असल जिंदगी में चार - पांच लोग पर ऑनलाइन सर्किल 1000 गुना ज्यादा सही में इज्जत करने वाले चार गुना कम पर बेइज्जत करने वाले चार गुना ज्यादा

देवी की पूजा करने वाले चार गुना कम देवी और पूजा को रास्ते पे छेड़ें चार गुना गुना ज्यादा
समझ दार है जानवर, so सक ह्यूमैनिटी आई बिलीव एनिमेलिटी, अब से चार गुना ज्यादा

चार गुना ज्यादा फेक डिप्रेशन है चार गुना ज्यादा फेक फेमिनिस्ट्स भरे पड़े
मेंटल हेल्थ का भाई मेरे तू उनसे पूछ
जिनके बेटे है फंदे पे मरे पड़े

चार गुना ज्यादा फैक्ट्स इस गाने में चार गुना कम शेयर होगा यह जमाने में
है जो पहले से फेमस, उन्ही की तुम ****
खैर, मेने भी अब क्या लेना इस जमाने से

मेने लोगों पे भरोसा करके चार गुना ज्यादा गुनाह किया है नफरत फैलाई चार गुना ज्यादा, और प्यार फैलाया यह पे सज़ा

पैसों का मोह इन्हे चार गुना ज्यादा पैसों से होते है जिस्मों के सौदे पैसों के लिए सब जान ले लेंगे चाहे पैसों से परिवार भी को दे.

एंड

यू कैन रीड लिरिक्स विद प्लेइंग चार गुना सॉन्ग म्यूजिक वीडियो

हॉप यू एंजॉयड सुपर मनिक चार गुना लिरिक्स

चार गुना इस रियली ए ग्रेट ट्रैक बाय सुपर मनिक इफ यू लाइक दिस चार गुना सॉन्ग प्लीज शेयर दिस सॉन्ग लिरिक्स विद योर फ्रेंड सर्कल टू सपोर्ट सुपर मनिक.
_________________________________l

चार गुना ज्यादा. चार गुना कम. कसम से मजा आ गया. अगर चार गुना ज्यादा है. तो चार गुना कम भी है. इसके जो लिरिक्स धांसू है. इस रैप के. और ऐसा भी नहीं लगा की लाइक बोर जोन में जायेगा या एक ही लाइन बार बार आने की वजह से लाइक अलग ही वाइब्स आए. उल्टा इसे बेहतर लगा बढ़िया परफोमेंस थी. हमारे सुपर मनिक भाई की.

और अगर हमारे इस शो के जजेस की बात की जाए. तो यहा पर इन लोगो ने उनकी तरफ से रिएक्शंस दिए है. और जज किया है. एक दम परफेक्ट है.

और इस बंदे की परफॉमेंस के बारे में तो क्या कहे भाई ने आते ही आग लगा दी. सोचो ये पहला परफॉमेंस ऐसा है. तो अभी तो आरंभ हुआ है. आगे क्या क्या होगा.

जानने के लिए पढ़ते रहे. हंसल 2.0 हंसल कर tu हासिल कर. और जुड़े रहे मेरे साथ.