The Hustel 2.0 - Show Of The Review - Ep 1 S 2 - The Intro Mehul Pasaya द्वारा फिल्म समीक्षा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

The Hustel 2.0 - Show Of The Review - Ep 1 S 2 - The Intro

| | The hustel 2.0 | | Show Of The Review | | Ep 01 S 02 | | The Intro

⚠️ इस कार्य क्रम/प्रोग्राम में जो भी चीज़े पॉजिटिव नैगिटिव जैसी चीज़े है. वो यूज होने वाली है. तो आशा करते है. की इस कार्य से किसी के दिल को चोट ना पहुंचे. इन सारी बातों का ध्यान रखा जायेगा. यह रिव्यू प्रोग्राम सिर्फ मनोरंजन. और कुछ जानकारी के लिए रचा दी जायेगा. इस रिव्यू प्रोग्राम को बनाने का. और कोई मकसद नहीं है. इस प्रोग्राम में कांस्टेंटस के बारे में बताएंगे रिव्यू के जरिए. और इस पूरे शो को रिव्यू देंगे. और आप तक थोड़ी बहुत जानकारी पहुंचाएंगे सारे कांस्टेंट्स के बारे में. और एक खास बात की इस रिव्यु के शो के कारण किसीको भी हर्ट ना हो इसे बस थोड़ा ईजी ले अगर लेना ही है. तो थोड़ा गंभीर ता से लेना है. तो थोड़ा सोच समाज कर ले ⚠️

🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

" हेल्लो दोस्तो में हु मेहुल पसाया. तो आज से हम वो हर स्पेशल शो का रिव्यू देंगे. और इस शो के दरमियान जो भी मूव मेंट मिलेंगे वो सब बताया जाएगा. और इस शो को लिखते हुए रिव्यू देंगे. कई लोग ने वीडियो क्लिप के जरिए रिव्यू दिया है. और दे रहे है. लेकिन यहा हम पर लिख कर आप सभी लोगो को बताएंगे. तो चलो अब उस शो के होस्ट के बारे में बात करते है.

" हमारे इस हंसल शो के होस्ट का नाम है. बादशाह. हा हा आप ने बिलकुल सही सुना जी हा बादशाह जी है. अपने बादशाह जी एक भारतीय पंजाबी गायक कलाकार है. और इनका जन्मनाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. और इनके गाने सब एक से एक बढ़ कर है. ये जिस तरह से लिरिक्स लिखते है. जो ताल मेल मिलता है. लिरिक्स में. कसम से एक जुनून सा छा जाता है. अगर कोई रेप्पर में मोटिवेशन होती है तो. और तो और इनकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. उन्होंने ये कलाकार वाली जर्नी यो यो हनी सिंह के साथ 2006 में की थी. इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में और उनके खुद के भी एल्बम्स में गाने गाए है. और इन्होंने मुख्यत हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी भाषाओं में गाने गाए है.

।। है हमारे हाथ में कलम
हथियार है शब्द
करे हक़ से हासिल तभी, सा

इस आवाज़ से बदले अवाम
करे सब सही मिलके
अब हम सभी, ला


लिफ्टिंग द गेम, लीरिकीज़म ऑन द पेज
हर सांस में लंग्स के, बार्स ऑन द फ्रंट
जज़्बात, जूनून, जो भी निकले है दिल से
सच बोले स्किल्स ये, टू

ये जंग छिड़ी है मैदान में
तैयार है दुमदार, पॉइंट
हिप हॉप की आवाज़ सुने देश
करे फेस ऑफ जब कलाकार, ओ


अरिजनल फ़्लो, तूफ़ान है लाए
विद द आर्ट एण्ड द आर्टिस्टस
कलश ऑफ द टाइटन्स
स्क्वाडस गो टू वॉर, गैट रेडी फॉर एक्शन

हसल कर तू हासिल कर
वी हसल हार्ड
अंडरग्राउंड से मेनस्ट्रीम तू चल
वी हसल हार्ड


डी एमसी एण्ड डिनो जेम्स के संग
वी हसल हार्ड
किंग और ईपी आर एण्ड वन एण्ड ओन्ली बादशाह

हसल कर तू हासिल कर
वी हसल हार्ड
अंडरग्राउंड से मेनस्ट्रीम तू चल
वी हसल हार्ड

डी एमसी एण्ड डिनो जेम्स के संग
वी हसल हार्ड
किंग एण्ड ईपी आर एण्ड वन एण्ड ओन्ली बादशाह


ये दुनिया है ना
ये किसी को आगे बढ़ने नहीं देती
यहाँ पे सिर्फ वही आगे बढ़ता है
जो हसल करता है
तो इसलिए हसल कर
हासिल कर ।।

" इस गाने में जो लिरिक्स जोड़ा है. वो कई गुना ज्यादा बेहतर है. शब्दो का जो ताल मेल है. वाकई तारफ-काबिल है.

" टेलर गर्ल... फर्स्ट टीम ऑफ डिनो वॉरियर्स, सेकेंड डी एमसी डेनामेट्स, थर्ड किंग स्लेयर्स, फोर्थ ई पी आर रिबेल्स. ये चार स्क्वायड है. जो की कांस्टेंट्स को. लेंगे ये चारो लोग. जैसे आप ने इस शो में देखा है. सो बेस्ट ऑफ़ लक टू ऑल.

आगे जानने के लिए पढ़ते रहे. हंसल 2.0 ओर जुड़े रहे मेरे साथ.