एक अनोखी प्रेम कहानी Shweta Soni द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

एक अनोखी प्रेम कहानी

सूनसान जंगल के बीचों कलकल की आवाज़ करती बहती हुई नदी के तट पर । एक नाग और नागिन का जोड़ा वहीं पास में अपने फन फैलाए एक दूसरे में लिपटे हुए अपने में व्यस्त थे । पास ही बहती हुई नदी , अपने आप में सुहावनी लग रही थी ।‌ तभी अचानक नागिन , नाग से अलग होकर वहीं इधर - उधर रेंगने लगी । शायद वो नाग को परेशान कर रही थी । नाग भी उसके पीछे-पीछे रेंगने लगा था । दोनों अपने आप में गुम होकर खेल रहे थे । नागिन अपनी धुन में इधर उधर जा रही थी ।‌ और इसी बेध्यानी में वो सड़क पर आ गई और बीच सड़क में एक जगह बैठकर अपने नाग को देखने लगी ।
तभी दूर कहीं से एक कार तेजी से उस नागिन की तरफ बढ़ने लगा ।‌ कार चालक तेजी से अपने कार को चला रहा था , कि अचानक उसने अपनी कार नागिन के ऊपर चढ़ा दी ।

थोड़ी दूर जाकर कार चालक को लगा कि , कुछ तो है जो कार के नीचे आ गया है ।‌ उसे घर जाने की जल्दी थी लेकिन फिर भी उसने कार से उतर कर पीछे देखने लगा । उसे सड़क पर तड़पता हुआ‌ काला सांप दिखाई दिया । वो उसके नजदीक जा ही रहा था कि , अचानक एक और काला सांप फुफकारते हुए नागिन के आसपास चक्कर काटने लगा । उसने जैसे ही गौतम को अपने ओर आते देखा । गुस्से में फुफकारते हुए उसे डसने के लिए आगे बढ़ने को हुआ । तभी उसका ध्यान तड़पती हुई नागिन पर गया ।

उसने गौतम पर ध्यान ना देकर नागिन की ओर मुड़ गया । तब तक नागिन मृत्यु को प्राप्त हो गई थी । नाग गुस्से और दुःख में फुफकार उठा । गौतम इस समय इस दृश्य को देखकर दुखी और डर से भरा हुआ था । उसे पश्चाताप भी हो रहा था । लेकिन डर ज्यादा हावी था इसलिए वो अपनी कार में बैठ कर चला गया ।

इधर अपनी नागिन के मौत से दुखी होकर नाग भी अपना फन वहीं पास ही के पत्थर पर पटक कर अपना जीवन भी समाप्त करना चाहता था । लेकिन तभी उसने देखा नागिन से एक सफेद रंग की रौशनी निकल कर उस कार के पीछे - पीछे जाने लगी । नाग ने देखा तो आश्चर्य से देखने लगा । और देर ना करते हुए उस रौशनी के पीछे पीछे जाने लगा । कुछ घंटों के सफर के बाद वो कार एक घर के बाहर रूक गयी । और उस कार से बाहर आकर गौतम ने अपना सामान निकाल कर घर के अंदर दाखिल हो गया । गौतम के साथ ही साथ वो रौशनी भी उस घर में चली गई । दूर से ही नाग ने अपनी नागिन से निकलते हुए उस रौशनी को घर के अंदर जाते हुए देख लिया था । वो दूर से उस घर पर नज़र रखें हुए था ।

गौतम ने घर के अंदर कदम रखा और अपने मां - पिताजी से मिलने गया ।
गौतम - मां - पिताजी आपने मुझे इतनी जल्दी में क्यों बुलाया घर में सब ठीक तो है ना ?

गौतम की मां - कल तक सब ठीक ही था बेटा , पर आज सुबह से बहु के पेट में दर्द हो रहा है । उसे डॉक्टर के पास लेकर चला जा । ये आने वाले बच्चे के लिए ठीक नहीं है अभी तो चार महीने पूरे होकर पांचवां महीना शुरू होने वाला है ।

गौतम - ठीक है मां , मैं अभी श्रुति को डाक्टर के पास लेकर जाता हूं । गौतम ने परेशानी में कहा और अपने कमरें की ओर बढ़ गया । तब तक वो रौशनी श्रुति के भीतर समाहित हो चुकी थी ।

डाक्टर के पास ...

डॉ. - श्रुति और बच्चा पहले से बेहतर है ।‌ पिछले महीने बेबी के हार्ट बीट बहुत कम थी । पर अब सब बिल्कुल ठीक हैं ।‌ बस कुछ ही महीने का इंतजार और कीजिए आप । तब तक श्रुति का ध्यान अच्छे से रखियेगा । डाक्टर निधि ने कहा और वो दूसरे पेशेंट देखने चली गई ।
गौतम भी श्रुति को घर ले आया और श्रुति का ध्यान रखने लगा था । वो नाग एक सही समय पर घर के अंदर दाखिल हुआ ।‌और गौतम को देखकर उसे डंसने के इरादे से उसके पीछे जाने लगा । वो डसने के लिए आगे बढ़ा ही था । जब उसने श्रुति को देखा । उसके चेहरे पर इस वक्त वही तेज था । जो नागिन के शरीर से निकली थी । अब उसने डंसने का इरादा छोड़ दिया और वापस चला गया । धीरे धीरे समय बीतने के लगा ‌। लगभग नौ महीने पूरे होने के बाद निश्चित तिथि को श्रुति को तेज दर्द होने लगा । गौतम उसे तुरंत हास्पिटल लेकर गये , जहां श्रुति ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया । कुछ दिनों बाद सब घर वापस आ गए ।" घने घुंघराले बाल और नीली आंखों वाली प्यारी सी गुड़िया हैं । है ना बाबु जी ? " गौतम ने कहा !

" हां बहुत सुंदर है " नीलपरी है हमारी नातिन । गौतम के पिताजी ने कहा ! हास्पिटल से आकर सभी बहुत थके थे , इसलिए सब खाना खाकर जल्दी सो गये । तभी आधी रात को श्रुति के कमरें का दरवाज़ा धीरे-धीरे खुलने लगा । और वो नाग धीरे - धीरे उस बच्ची की ओर बढ़ने लगा । जब उसने सोती हुई बच्ची को देखने लगा । उस बच्ची में उसे नागिन के होने का अहसास होने लगा ।
नाग उसे काफी देर देखने के बाद वापस उस घर के उद्यान में चला गया । अब नाग ने एक नियम बना लिया था , कि सबके सोने के बाद वो नीलिमा के पास आकर उसे देखता और उसके उठने से पहले ही वापस चला जाता । एक रात वह ऐसे ही सबके सोने के बाद वो नीलिमा के पास कुंडली जमा कर बैठा हुआ था । तभी अचानक श्रुति की नींद खुल गई । उसने जब बच्ची के सर के पास एक काले लंबे से सांप को देखकर डर से चीख पड़ी । श्रुति की आवाज सुनकर पास ही के कमरें में सोये हुए ‌। उसके सास-ससुर आये । देखा तो एक काला लंबा सांप खिड़की से होते हुए कमरें से बाहर निकल गया था । उस दिन गौतम किसी काम से शहर के बाहर गया हुआ था ।

अब तो सभी दहशत में थे । एक काला सांप और वो भी बच्ची के सर के पास । कोई भी सामान्य व्यक्ति यह देखेगा तो डर ही जायेगा ‌। जैसे इस वक्त श्रुति और घर के बाकि के लोग दहशत में थे । उन्होंने गौतम के आने पर जब उसे सांप के बारे में बताया तो । वो डर गया , वो तो बच्चे की आनी की खुशी में भूल ही गया था । कि उसके हाथों एक सर्प हत्या भी हुई थी । गौतम भी दहशतगर्द हो चुका था । शायद वो सांप अपने साथी की मौत का बदला लेने आया हो !

गौतम के दिमाग़ में अब यही चल रहा था । गौतम और घरवालें अब ज्यादा सतर्क हो गए । कुछ दिनों तक वो सांप नहीं दिखा तो , सबने सोचा की शायद अब वो नहीं आयेगा । लेकिन किसे पता था कि वो तो अब भी आकर बच्ची को देखकर चला भी जाता है ।

ऐसे ही समय बीतने लगा था । अब नीलिमा कुछ बड़ी हो गई थी । एक दिन वो अपने घर के गार्डन में अपने दादाजी के साथ खेल रही थी , कि तभी उसे थोड़ी ही दूर पर एक बड़ा सा काला सांप दिखाई दिया । नीलिमा डर कर चीख पड़ी । और अपने दादाजी से लिपट गई ।

उस नाग ने देखा कि नीलिमा उसे देखकर डर रही है । वो निराश होकर वहां से चला गया । और अब वो नीलिमा के सामने आने से बचने लगा था । वो दूर से ही नीलिमा को देख लेता । एक दिन गार्डन में नीलिमा गुलाब के फूलों को देख रही थी । उसे लाल गुलाब के फूल बहुत पसंद थे । नाग को नीलिमा की पसंद पता चल चुकी थी । रात को जब सब सो रहे थे । नाग ने एक - एक फूलों को नीलिमा के कमरें में लाकर रख दिया । उसने एक - एक फूलों को लाने के लिए अनगिनत बार जमीन पर चला था और गुलाब के एक - एक फूलों को तोड़ने पर उसे चोटें भी आईं थीं । लेकिन उसे इन सब की कोई फ़िक्र नहीं थी । वो तो नीलिमा को खुश करना चाहता था । और उसकी खुशी देखने के लिए वो उसके कमरें के एक कोने में जाकर बैठ गया । जब नीलिमा अपने कमरें में आई तो , एक तो वह गुलाब के फूलों को देखकर बहुत खुश हुई । लेकिन जब उसने कमरें के कोने पर नाग को कुंडली मारकर बैठे देखा तो डर गई । और डर के साथ गुस्सा और बढ़ गया था । बचपन से लेकर अपने घरवालों को सांप के दहशत में रहते देखकर नीलिमा के डर ने अब गुस्से का रूप ले लिया था । उसने सांप के तरफ देखते हुए कहा !

नीलिमा - तुम्हें अपने आसपास देखकर थक गई हूं मैं । तुम्हें देखकर एक डर सा लगा रहता है कि , पता नहीं कब आकर डस लोगे । क्यूं परेशान कर रखा है मुझे , चैन से जीने क्यों नहीं देते मुझे । इस तरह डर - डर के जीने से अच्छा है कि तुम मुझे अभी काट लो । या खुद जाकर गुलाब के पौधे में लिपटकर मर क्यों नहीं जाते । नीलिमा ने गुस्से में आकर जी भरकर । सांप पर गुस्सा और भला-बुरा कहकर । अपने दादाजी के कमरें में चली गई ।

जब नीलिमा ने सारी बातें अपने दादाजी को बताई तो एक अनुभव बुजुर्ग की तरह ही उन्होंने नीलिमा से कहा !

" बेटा वो कोई मामूली सांप नहीं लगता । उसने आजतक किसी को कभी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया । लेकिन तुम्हारे आस - पास हमेशा ही रहा है । शायद पिछले जन्म का कोई खास रिश्ता होगा तुम्हारा ।‌ अब जब वो आये तो उस पर गुस्सा नहीं करना " दादाजी ने कहा !

नीलिमा ने सुना तो परेशान सी हो गई । कुछ दिन बीते अब नीलिमा को उस सांप के आने का इंतजार रहता । वो अक्सर उसी के बारे में सोचती । उसके आने की राह देखती , उसे अब अपने आस खाली - खाली सा लगने लगा था । कुछ सोचते हुए वो गार्डन में चली गई और कुछ सोचते हुए वो । गुलाब के पौधे को देखने के लिए सामने के पेड़ को हाथ से हटाकर देखा । सामने देखा तो उसके आंखों से आंसू बहने लगे थे । सामने का दृश्य ही ऐसा था । उस सांप ने नीलिमा के कहे अनुसार गुलाब के पेड़ों से लिपटकर अपनी जान दे दी थी ।

नीलिमा उस नाग को देखकर वहीं जमीन पर बैठकर फूट - फूट कर रोने लगी थी ।
लेकिन रोने से अब कोई फायदा नहीं था ।

कहते हैं इस घटना के बाद से नीलिमा चुप - चुप सी रहने लगी थी । और अपने जीवन काल में जब जी कुंवारी ही रही । उसने कभी शादी नहीं की । कोई कहता है कि ये एक सच्ची घटना है कोई इसे काल्पनिक और अफवाह मानते हैं । पर जो भी हो , लेकिन उस सांप का प्यार , इंतजार , तड़प और त्याग शायद ही कोई इंसान कर पायेगा ।


समाप्त सूनसान जंगल के बीचों कलकल की आवाज़ करती बहती हुई नदी के तट पर । एक नाग और नागिन का जोड़ा वहीं पास में अपने फन फैलाए एक दूसरे में लिपटे हुए अपने में व्यस्त थे । पास ही बहती हुई नदी , अपने आप में सुहावनी लग रही थी ।‌ तभी अचानक नागिन , नाग से अलग होकर वहीं इधर - उधर रेंगने लगी । शायद वो नाग को परेशान कर रही थी । नाग भी उसके पीछे-पीछे रेंगने लगा था । दोनों अपने आप में गुम होकर खेल रहे थे । नागिन अपनी धुन में इधर उधर जा रही थी ।‌ और इसी बेध्यानी में वो सड़क पर आ गई और बीच सड़क में एक जगह बैठकर अपने नाग को देखने लगी ।
तभी दूर कहीं से एक कार तेजी से उस नागिन की तरफ बढ़ने लगा ।‌ कार चालक तेजी से अपने कार को चला रहा था , कि अचानक उसने अपनी कार नागिन के ऊपर चढ़ा दी ।

थोड़ी दूर जाकर कार चालक को लगा कि , कुछ तो है जो कार के नीचे आ गया है ।‌ उसे घर जाने की जल्दी थी लेकिन फिर भी उसने कार से उतर कर पीछे देखने लगा । उसे सड़क पर तड़पता हुआ‌ काला सांप दिखाई दिया । वो उसके नजदीक जा ही रहा था कि , अचानक एक और काला सांप फुफकारते हुए नागिन के आसपास चक्कर काटने लगा । उसने जैसे ही गौतम को अपने ओर आते देखा । गुस्से में फुफकारते हुए उसे डसने के लिए आगे बढ़ने को हुआ । तभी उसका ध्यान तड़पती हुई नागिन पर गया ।

उसने गौतम पर ध्यान ना देकर नागिन की ओर मुड़ गया । तब तक नागिन मृत्यु को प्राप्त हो गई थी । नाग गुस्से और दुःख में फुफकार उठा । गौतम इस समय इस दृश्य को देखकर दुखी और डर से भरा हुआ था । उसे पश्चाताप भी हो रहा था । लेकिन डर ज्यादा हावी था इसलिए वो अपनी कार में बैठ कर चला गया ।

इधर अपनी नागिन के मौत से दुखी होकर नाग भी अपना फन वहीं पास ही के पत्थर पर पटक कर अपना जीवन भी समाप्त करना चाहता था । लेकिन तभी उसने देखा नागिन से एक सफेद रंग की रौशनी निकल कर उस कार के पीछे - पीछे जाने लगी । नाग ने देखा तो आश्चर्य से देखने लगा । और देर ना करते हुए उस रौशनी के पीछे पीछे जाने लगा । कुछ घंटों के सफर के बाद वो कार एक घर के बाहर रूक गयी । और उस कार से बाहर आकर गौतम ने अपना सामान निकाल कर घर के अंदर दाखिल हो गया । गौतम के साथ ही साथ वो रौशनी भी उस घर में चली गई । दूर से ही नाग ने अपनी नागिन से निकलते हुए उस रौशनी को घर के अंदर जाते हुए देख लिया था । वो दूर से उस घर पर नज़र रखें हुए था ।

गौतम ने घर के अंदर कदम रखा और अपने मां - पिताजी से मिलने गया ।
गौतम - मां - पिताजी आपने मुझे इतनी जल्दी में क्यों बुलाया घर में सब ठीक तो है ना ?

गौतम की मां - कल तक सब ठीक ही था बेटा , पर आज सुबह से बहु के पेट में दर्द हो रहा है । उसे डॉक्टर के पास लेकर चला जा । ये आने वाले बच्चे के लिए ठीक नहीं है अभी तो चार महीने पूरे होकर पांचवां महीना शुरू होने वाला है ।

गौतम - ठीक है मां , मैं अभी श्रुति को डाक्टर के पास लेकर जाता हूं । गौतम ने परेशानी में कहा और अपने कमरें की ओर बढ़ गया । तब तक वो रौशनी श्रुति के भीतर समाहित हो चुकी थी ।

डाक्टर के पास ...

डॉ. - श्रुति और बच्चा पहले से बेहतर है ।‌ पिछले महीने बेबी के हार्ट बीट बहुत कम थी । पर अब सब बिल्कुल ठीक हैं ।‌ बस कुछ ही महीने का इंतजार और कीजिए आप । तब तक श्रुति का ध्यान अच्छे से रखियेगा । डाक्टर निधि ने कहा और वो दूसरे पेशेंट देखने चली गई ।
गौतम भी श्रुति को घर ले आया और श्रुति का ध्यान रखने लगा था । वो नाग एक सही समय पर घर के अंदर दाखिल हुआ ।‌और गौतम को देखकर उसे डंसने के इरादे से उसके पीछे जाने लगा । वो डसने के लिए आगे बढ़ा ही था । जब उसने श्रुति को देखा । उसके चेहरे पर इस वक्त वही तेज था । जो नागिन के शरीर से निकली थी । अब उसने डंसने का इरादा छोड़ दिया और वापस चला गया । धीरे धीरे समय बीतने के लगा ‌। लगभग नौ महीने पूरे होने के बाद निश्चित तिथि को श्रुति को तेज दर्द होने लगा । गौतम उसे तुरंत हास्पिटल लेकर गये , जहां श्रुति ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया । कुछ दिनों बाद सब घर वापस आ गए ।" घने घुंघराले बाल और नीली आंखों वाली प्यारी सी गुड़िया हैं । है ना बाबु जी ? " गौतम ने कहा !

" हां बहुत सुंदर है " नीलपरी है हमारी नातिन । गौतम के पिताजी ने कहा ! हास्पिटल से आकर सभी बहुत थके थे , इसलिए सब खाना खाकर जल्दी सो गये । तभी आधी रात को श्रुति के कमरें का दरवाज़ा धीरे-धीरे खुलने लगा । और वो नाग धीरे - धीरे उस बच्ची की ओर बढ़ने लगा । जब उसने सोती हुई बच्ची को देखने लगा । उस बच्ची में उसे नागिन के होने का अहसास होने लगा ।
नाग उसे काफी देर देखने के बाद वापस उस घर के उद्यान में चला गया । अब नाग ने एक नियम बना लिया था , कि सबके सोने के बाद वो नीलिमा के पास आकर उसे देखता और उसके उठने से पहले ही वापस चला जाता । एक रात वह ऐसे ही सबके सोने के बाद वो नीलिमा के पास कुंडली जमा कर बैठा हुआ था । तभी अचानक श्रुति की नींद खुल गई । उसने जब बच्ची के सर के पास एक काले लंबे से सांप को देखकर डर से चीख पड़ी । श्रुति की आवाज सुनकर पास ही के कमरें में सोये हुए ‌। उसके सास-ससुर आये । देखा तो एक काला लंबा सांप खिड़की से होते हुए कमरें से बाहर निकल गया था । उस दिन गौतम किसी काम से शहर के बाहर गया हुआ था ।

अब तो सभी दहशत में थे । एक काला सांप और वो भी बच्ची के सर के पास । कोई भी सामान्य व्यक्ति यह देखेगा तो डर ही जायेगा ‌। जैसे इस वक्त श्रुति और घर के बाकि के लोग दहशत में थे । उन्होंने गौतम के आने पर जब उसे सांप के बारे में बताया तो । वो डर गया , वो तो बच्चे की आनी की खुशी में भूल ही गया था । कि उसके हाथों एक सर्प हत्या भी हुई थी । गौतम भी दहशतगर्द हो चुका था । शायद वो सांप अपने साथी की मौत का बदला लेने आया हो !

गौतम के दिमाग़ में अब यही चल रहा था । गौतम और घरवालें अब ज्यादा सतर्क हो गए । कुछ दिनों तक वो सांप नहीं दिखा तो , सबने सोचा की शायद अब वो नहीं आयेगा । लेकिन किसे पता था कि वो तो अब भी आकर बच्ची को देखकर चला भी जाता है ।

ऐसे ही समय बीतने लगा था । अब नीलिमा कुछ बड़ी हो गई थी । एक दिन वो अपने घर के गार्डन में अपने दादाजी के साथ खेल रही थी , कि तभी उसे थोड़ी ही दूर पर एक बड़ा सा काला सांप दिखाई दिया । नीलिमा डर कर चीख पड़ी । और अपने दादाजी से लिपट गई ।

उस नाग ने देखा कि नीलिमा उसे देखकर डर रही है । वो निराश होकर वहां से चला गया । और अब वो नीलिमा के सामने आने से बचने लगा था । वो दूर से ही नीलिमा को देख लेता । एक दिन गार्डन में नीलिमा गुलाब के फूलों को देख रही थी । उसे लाल गुलाब के फूल बहुत पसंद थे । नाग को नीलिमा की पसंद पता चल चुकी थी । रात को जब सब सो रहे थे । नाग ने एक - एक फूलों को नीलिमा के कमरें में लाकर रख दिया । उसने एक - एक फूलों को लाने के लिए अनगिनत बार जमीन पर चला था और गुलाब के एक - एक फूलों को तोड़ने पर उसे चोटें भी आईं थीं । लेकिन उसे इन सब की कोई फ़िक्र नहीं थी । वो तो नीलिमा को खुश करना चाहता था । और उसकी खुशी देखने के लिए वो उसके कमरें के एक कोने में जाकर बैठ गया । जब नीलिमा अपने कमरें में आई तो , एक तो वह गुलाब के फूलों को देखकर बहुत खुश हुई । लेकिन जब उसने कमरें के कोने पर नाग को कुंडली मारकर बैठे देखा तो डर गई । और डर के साथ गुस्सा और बढ़ गया था । बचपन से लेकर अपने घरवालों को सांप के दहशत में रहते देखकर नीलिमा के डर ने अब गुस्से का रूप ले लिया था । उसने सांप के तरफ देखते हुए कहा !

नीलिमा - तुम्हें अपने आसपास देखकर थक गई हूं मैं । तुम्हें देखकर एक डर सा लगा रहता है कि , पता नहीं कब आकर डस लोगे । क्यूं परेशान कर रखा है मुझे , चैन से जीने क्यों नहीं देते मुझे । इस तरह डर - डर के जीने से अच्छा है कि तुम मुझे अभी काट लो । या खुद जाकर गुलाब के पौधे में लिपटकर मर क्यों नहीं जाते । नीलिमा ने गुस्से में आकर जी भरकर । सांप पर गुस्सा और भला-बुरा कहकर । अपने दादाजी के कमरें में चली गई ।

जब नीलिमा ने सारी बातें अपने दादाजी को बताई तो एक अनुभव बुजुर्ग की तरह ही उन्होंने नीलिमा से कहा !

" बेटा वो कोई मामूली सांप नहीं लगता । उसने आजतक किसी को कभी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया । लेकिन तुम्हारे आस - पास हमेशा ही रहा है । शायद पिछले जन्म का कोई खास रिश्ता होगा तुम्हारा ।‌ अब जब वो आये तो उस पर गुस्सा नहीं करना " दादाजी ने कहा !

नीलिमा ने सुना तो परेशान सी हो गई । कुछ दिन बीते अब नीलिमा को उस सांप के आने का इंतजार रहता । वो अक्सर उसी के बारे में सोचती । उसके आने की राह देखती , उसे अब अपने आस खाली - खाली सा लगने लगा था । कुछ सोचते हुए वो गार्डन में चली गई और कुछ सोचते हुए वो । गुलाब के पौधे को देखने के लिए सामने के पेड़ को हाथ से हटाकर देखा । सामने देखा तो उसके आंखों से आंसू बहने लगे थे । सामने का दृश्य ही ऐसा था । उस सांप ने नीलिमा के कहे अनुसार गुलाब के पेड़ों से लिपटकर अपनी जान दे दी थी ।

नीलिमा उस नाग को देखकर वहीं जमीन पर बैठकर फूट - फूट कर रोने लगी थी ।
लेकिन रोने से अब कोई फायदा नहीं था ।

कहते हैं इस घटना के बाद से नीलिमा चुप - चुप सी रहने लगी थी । और अपने जीवन काल में जब जी कुंवारी ही रही । उसने कभी शादी नहीं की । कोई कहता है कि ये एक सच्ची घटना है कोई इसे काल्पनिक और अफवाह मानते हैं । पर जो भी हो , लेकिन उस सांप का प्यार , इंतजार , तड़प और त्याग शायद ही कोई इंसान कर पायेगा ।


समाप्त