सफर के लिए हमसफ़र - 1 Mehul Pasaya द्वारा यात्रा विशेष में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

सफर के लिए हमसफ़र - 1

तो चलो चले एक बार ओर मिलके चले कही दुर कही दुर जहा सिर्फ हम ओर सिर्फ तुम हो ओर कोई नही

तुम्हे पता हे दिया जब ना हम ने आपको बोला था कि एक बार तो कही जायेंगे सो आज ये मौका मिला हे सो इसे गवाह ना नही चहता। इस लिये मे अब तुम्हे ले चल रहा हू। क्या तुम मेरा साथ दोगे

जब मेने भी तुमसे प्यार करना शुरु किया था तब मेने भी कुच सोचा नही था की करु या नही करू तो अब हमे कोई शंका नही है। तो हम आपके साथ जरुर आयेंगे। बोलो कहा जाना है

हा तो हम ऐसी जगह जायेंगे जहा हमारे बिच रुकावट बन्ने वाला कोई भी नही हो

चलो तो चले पर पहले कार तो चालू कर लो। पैदल जाने का इरादा हे क्या

पैदल भी जाने मे कोई दिक्कत नही हे पर राश्ता काफी लम्बा हे। इस लिये कार लेजा रहे हे

ओह ठीक हे

दिया आप जानते हो ज़िंदगी मे ना कब क्या हो जाये किसीको कुच नही पता होता हे। इस लिये मे तो तुम्हे इन सबसे दूर रखना चह्ता हू। ना आप पे किसीकी नज़र पड़ेगी ना आपको कुच होगा

पर ऐसा थोडी ना होता हे। अब जो होगा वो तो होके रहेगा हे। तो आप फिलहाल ऐसी बाते न करे तो अच्छा हे

ओके माय डीयर नही बोलेंगे ऐसा अब खुश

हा बहुत ज्यादा

ओके सब कुच ले लिया ना आपने जरुरत मंद चीजे जो हमे आगे जाके काम आ सके

जी सब ले लिया हे जो हमे चाहिये वहा जाके काम मे ओके

बहुत अच्छे अब ना थोडा पास मे आकर बैठो आप

हे अरे मे गाडी चलाते चलाते वहा आपके पास मे कैसे आऊ आप खुद ही आजाओ

ओके कोई दिक्कत नही हे हम खुद ही आजाते है

जी जरुर पर हा कुच करना मत ड्राइविंग करते वक़्त दुसरी प्रक्रिया बंद कर देनी चाहिये ओर ये आप जो करने वाले हो पास मे आकर वो तो बिलिकुल भी मत करना ठीक है। वरना कार से बेकार हो जायेगी और हम पहुच जायेंगे हॉस्पिटल मे। सो नही ओके प्लीज

जाओ जी आपसे बात भी नही करेंगे हम। आपके पास मे आये बस इतना ही ना कोनसा गुनाह कर दिया हमने

अरे बाबा रिलैक्स मे तो सिर्फ हमारी सेफ्टी के लिये बोल रहा था। प्लीज ना ऐसे उदास ना रहो। ओके बाबा जो करना हे। करना लेकिन लेकिन ध्यान से ज़रा ठीक है

हिहिही ओके मे ऐसा कुच भी नही करने वाली जैसा आप सोच रहे हो

लेकिन दिया सुनो में अभी आता हूं ओके बस थोड़ी देर यहा
पे वेट करो ओके

हा ठीक है लेकिन जल्दी आना ठीक है

ओके जल्दी आयेंगे बस यही वेट करो थोड़ा

कुछ देर बाद

सुनो डेनी चलो जरा बहार घूम के आते है ओके

ओके चलो भाई वैसे कहा जाना है वो भी बता दो

हा है कोई पास वाली जगह जहा पे हमे जाना है ओके

ओके सो चलो और हा जो चीजें चाहिए वो लेलो ओके

आगे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और सफर के लिए हमसफ़र

पढ़ना जारी रखे...