दिवानगी की हद - 5 Bhut द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

दिवानगी की हद - 5

क्रिशा पहली बार किसी लड़के से मिलने जा रही थी वो भी उसकी मम्मी पापा के बोलने पर, क्रिशा को उसकी मम्मी ने ऐसे तैयार किया था जैसे कि वो परी हो पर क्रिशा को रिश्ता कि कोई इच्छा नहीं थी, क्रिशा और उसके पापा ने plan बनाया। रास्ते में क्रिशा ने अपने कपड़े बदल लिए और दुल्हन जैसे तैयार हो गई, ता की लड़का देखते ही reject करदे। क्रिशा रेस्टोरेंट में पहुच गई, वो जैसे ही enter हुए, रेस्टोरेंट बैठे सारे लोग उसे घूरने लगे, क्रिशा को बड़ा uncomfortable feel हुआ; पर क्या करे रिश्ते को मना करना था तो ये सब जरूरी था। क्रिशा उस लड़के का wait कर रही थी, 1 घंटा हो गया पर वो नहीं आया, क्रिशा ने सोचा अब निकाल जाती हूं, मुझे वैसे भी उस ना उस लड़के में interest है, ना ही शादी में तो क्यों फालतू मे उसका wait करू! क्रिशा खड़ी हो के चलने लगी, वो जैसे ही दरवाजे पर पहुंची वो एक लड़के से टकरा गई, उसको देखकर क्रिशा मानो सब कुछ भूल गई और सिर्फ उस लड़के को देखती रही; वो लड़का sorry बोलके निकल गया!! क्रिशा उसको देख ही जा रही थी, थोड़ी देर बाद उसे होश आया तो देखा तो वो लड़का उसके table पर ही बैठा था, क्रिशा shocked हो गई और सोचने लगी " यार ये मैंने क्या कर दिया" क्रिशा कुछ सोचकर वापस अपने table पर गई, और बोला "mr. Whatever आप ऐसे ही किसी लड़की को एक घंटे तक wait नहीं करा सकते, माना आप busy हो सकते है पर एक बार inform तो कर देना चाहिए ताकि कोई आपके लिए अपना एक घंटा waste ना करे" !! वो लड़का क्रिशा की ओर देख कर बोला "आप होती कोन हो मुझे मेरा काम बताने वाली, और जिसकी आप बात कर रही है वो लड़की खुद यहां नहीं है, और मुझे कोई interest नहीं किसी लड़की को मिलने में और एक लड़की के लिए में अपनी important meeting नहीं छोड़ सकता,"; थोड़ी देर बाद दोनों चुप हो गए, क्रिशा वहां से चलने लगी, तभी उसके पीछे एक आवाज़ आयी "hey, ms. Who are you ? Why you should know की में यहां लड़की देखने आया हूं," क्रिशा ने पीछे मुड़कर बोला "really mr. Whatever आपको अभी भी पता नहीं चला कि में वही लड़की हूं," क्रिशा की बात सुन कर वो लड़का जोर जोर से हंसने लगा और बोला "seriously तुम्हे लगता है कि में तुम्हे पसंद करूंगा??" उसकी हसी मानो क्रिशा को irritate कर रही थी,
क्रिशा: तुम्हे क्याा लगताा है में तुम्हारे पास select hone ka certificate लेने आयी हूं???
लड़का: तो फिर ने तुम्हे reject करता हूं, कयोकी ना तुम्हे कपड़े
पहनें की भान है, ना ही बात करने की तमीज, (हसते हुए) तुम तो पहली ही मुलाकात में दुल्हन बनकर आ गई, तुम जैसी लड़कियां लडको के पैसे देखकर ही शादी के लिए हा बोल देती हो और तुम तो ultra level की निकली सीधा शादी का जोड़ा पहनकर ही आ गई, not bad
क्रिशा : o hello mr. जबान संभााल कर, तुम मुझे क्या reject करते हो, में तुम्हे reject करती हूं, एक तो late आते और उपर से लड़कियों पर comment करते हो, में तुम्हारे पैसों की भूखी नहीं हूं!!!
लड़का: seriously,
तो फिर ऐसे कपड़े पहन के क्यों आयी हो
क्रिशा : मेरी मर्ज़ी, मुझे जो पसंद आए वो पहनूं,
लड़का: o really ms. अकडू आप अब जा सकती हो, मुझे आप में कोई interest नहीं है
क्रिशा: मुझे भी

फिर दोनों वहां स निकाल जाते है
क्रिशा दुखी हो जाती है क्योंकि कोई लड़का उसे कपड़ो की वजह से जज कर के गया, वैसे क्रिशा ने ये सब रिश्ते को reject करने के लिए किया था
पर अब क्रिशा को बुरा लग रहा था क्योंकि उसे से लड़का उसकी और खींच रहा था, पर उसके words क्रिशा को hurts कर रहे थे