मैं तुमसे प्यार करता हू - 1 Mehul Pasaya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

मैं तुमसे प्यार करता हू - 1


जब मेने रिज़ा को देखा था पेहली बार तबसे मे उसे प्यार करने लगा था पर उसे कुच फरक नही पड्ता था और फिर मुझे ये भी तो पता नही था की वो मेरे बारे मे क्या सोचती है क्या मेहसूश करती है पर हमे इतना तो मालुम ही था की इस मिशन मे हम जरूर कामयाब होन्गे और उस दिन फाइनली मेने उस्को प्रोपॉज करने ही वला था और फिर...

अब आगे...

हेय डूड क्या कर रहे हो यहा पे और वो भी अकेले अकेले क्या बात है भाई

अरे साहिल तुझे तो पता ही है वो ना मे ने जबसे एक लड्की को देखा है मुझे ना कुच और सूझ ही नही रहा बस उसके ही खयाल आ रहे है और जभी आंखे बन्द करता हू तो उसका चेहरा सामने आजा ता है अब कर तो क्या करु मे अब तुम ही बताओ हमे

ओके ओके रिलैक्स और सुनो तुम्हे सीधी सी बात बता ता हू तुम डायरेक्ट उसे इ लोव यू बोल दो धेठ इट और क्या

तुम्हे लगता है की मे उसे इ लव यू बोल दूंगा और वो मान जायेगी दिमाग तो ठीकाने है तुम्हारा हा

अरे भाई सच बोल रहे है तमको फिर ऐसा ना कहना को हमने कुच भी हैल्प नही की ओके

हा यार वैसे तेरी बात तो सही है पर सुनना मेने कभी ऐसे किसीको इ लव यू नही बोला सची थोडी नर्वस फील हो रहा है

अरे बुधू पेहली बार है तो ऐसा होगा और यार प्यार तो पेहली बार ही होता है ना सो तुम डरना मत और पहले अच्छे से बात करना और बेहावियर नोर्मल होना चाहिये ओके

हा ठीक है

ओके पर ये तुम्हारी महरानी कहा मिलेगी अभी

मुझे नही पता यार और मेने सिर्फ एक बार ही देखा था उसे

ओह गोड हद है तुम्हे ना ही उसका पता मालुम नही उसका नाम नही पता तो क्या है पता तुम्हे सिर्फ यही पता है की तुमने उसको देख के ही प्यार हो गया वोव ग्रेट तालिया

अरे पर अब धुन्डो ना प्लीज उसको साहिल

ओके रिलैक्स मे कुच करता हू

क्या करने वाले हो तुम वैसे और एक बात कुच गलत मत करना ओके

ओके बाबा अब गाडी मे बैठो तुम ओके

हा ओके चलो अब

वैसे कुच तो बताया होगा उसने तुम्हे

अरे नही साहिल मेने उसे कोई बात ही नही की तो कहा से सेतायेगी

ओह गोड तुम कितना वो हो यार तुम लड्की से बात नही कर सकते सो तुम प्यार क्या करोगे हा

ट्राई करेंगे यार

ओके

अरे रोक रोक गाडी रोक वहा देख

अरे क्या हुआ और कोन है किसको दिखा रहे हो तुम

अरे तुम्हे वो लड्की नही दिख रही

ओह माय गोड तुम इसे प्यार करते हो

हा भाई यही लड्की है वो

ओके रुको मे बात करके आता हू

ओके इ एएम वैट

हेल्लॉ रिज़ा जी कैसे हो आप

जी हम रिज़ा नही है आपको कोई गलत फेमि हुए है

वॉट

अरे ये साहिल किसे बात कर रहा है

एक मिनट जी हम आते है

अरे भाई वो लड्की तो बोल रही है की वो रिज़ा नही है

हा भाई वो सच कह रही है वो रिज़ा नही है दरअसल रिज़ा बाजू मे थी तुम्हारी

तुम ठीक से बता नही सकते थे क्या यार तुम भी

ओके अब जाओ भी पता पता कर आओ उसका

ओके वेट

हा

जी दरअसल एक मिस्टेक हो गये थी दरअसल हमे लगा की आप रिज़ा हो

इट्स ओके पर आपको रिज़ा से मिलना है ना वो रही रिज़ा

जी शुक्रिया आपका बहुत बहुत

जी कोई नी

हेल्लॉ रिज़ा जी क्या आप ही रिज़ा हो

कमाल करते हो रिज़ा को ही रिज़ा का नाम पुछ रहे हो ग्रेट

दरअसल अभी दुवेधा मे आगये थे इस लिये पुछा

ओके सो बताये क्या काम है

जी वो दरअसल हमारे जो दोस्त है ना वो बात करना चाहते है वो जो गाडी मे बैठे है ना वो

ओह अच्छा तो बुलाये अपने दोस्त को

भाई आजाओ अब और बात करलो जो करनी है

ओके आते है रुकिये

To bee continue...