दर्द ए इश्क - 4 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

दर्द ए इश्क - 4

विकी रूम में नाश्ता कर रहा था तभी एयरहोस्टेस फ्रेश होकर आती हैं जिस पर विकी उसे कॉम्प्लीमेंटस देता है तो वह थैक्यू कहकर नाश्ता करने विकी साथ ही सोफे पे बैठती है और दोनों कुछ बाते करते हैं तभी एयरहोस्टेस कहती है

एयहोस्टेस : सो तुमने मुझसे यह क्यों नहीं पूछा कि मेरा नाम क्या है?
विकी : नाम में क्या रखा है मुझे तो काम से मतलब है फिर चाहे तुम्हारा नाम पता हो या ना हो
एयहोस्टेस : वेल धेटस स्ट्रेंज तुम पहले इंसान हो जो नाम नहीं जानना चाहता पर फिर भी माय नेम इज स्मृति ( विकी की ओर हाथ बढ़ाते हुए )
विकी : ( खाना खाते हुए खास रहा होता है ) स्मृति की ओर देखते हुए कुछ बोल नहीं पाता
स्मृति: हेय आर यू ओके? पानी का ग्लास देते हुए
विकी : या बस किसी खास दुश्मन की याद दिला दी तुमने
स्मृति : ये खास दुश्मन ही होते हैं जो हमेशा दिल के करीब होते है और जख्म भी ज्यादा वहीं देते हैं
विकी : एसा कोई जख्म नहीं जो विक्रम ठाकुर को तोड़े और जिनके पास दिल हो उनके करीब होते है लोग लेकिन मेरे पास पत्थर है
स्मृति : अगर पत्थर को भी तराशा जाए तो मूर्ति बनती हैं तुम तो फिर भी जिंदा इंसान हो
विकी : पत्थर कभी भगवान नही बनता चाहे कितना भी तराशा हुआ हो वैसे ही मरा हुआ इंसान वापस नहीं आता
स्मृति : पत्थर में भगवान नही बसते लेकिन दिल में तो बसते है ना ये दिल ही है जिसके कारण एक बैजान पत्थर में भी जान आ जाए ऐसी मूर्ति बना दे और मरे हुए इंसान वापस नही आते लेकिन उसकी याद जिंदा रहती हैं चाहो या ना चाहो
विकी : तुम्हारी बाते....
स्मृति : ह ! ... क्या
विकी : तुम्हारी बाते बिलकुल उसके जैसी है हर एक शब्द बोलने का अंदाज सोचने का तरीका सबकुछ
स्मृति : वैल ये मेरे सोचने का तरीका नही ये सारी बाते मेरी दोस्त की कही हुयी है वह काफी लोगों को ऐसे ही सोचने पर मजबूर कर देती हैं
विकी : अच्छा ही है बीकोज ये सोच मुझे काफी इरीटेट करती हैं एंड अब ये टॉपिक पे कोई बात नहीं होगी एम आई क्लीयर
स्मृति : ओके फाईन पर हम फिर कभी दुबारा मिलेंगे ?
विकी : सॉरी स्वीटहार्ट तुम हो तो काफी एंटरटेनीग लेकिन किसी चीज को एक बार युज कर लेने के बाद फिर से मै उसे युज नही करता
स्मृति : मतलब..?
विकी : मतलब धिस इज अवर फर्स्ट एंड लास्ट मीटिंग ..
स्मृति : ह..!
विकी : हाहआहा ...... यू आर वेरी क्यूट प्लस लकी
स्मृति : लकी ...?
विकी : लकी क्योंकि नॉर्मली में काम पूरा होते हि बिना बात किए चला जाता हूं और यहां देखो तुम मेरे साथ नाश्ता कर रही हो एंड कॉम्प्लीमेटस भी मिल रहा है सो धेटस रीयली बिग डिल यू नो
स्मृति : ( बिना कुछ कहे खाना खा रही होती हैं)
विकी : सो नाउ आई हैव टू गो सो टेक केयर एंड डोंट मिस मी टू मच ( स्मृति की ओर विंक करते हुए गाल पे एक किस करता है और वह रूम में से निकल जाता है )

विकी होटल से बाहर निकलता है तो उसका बॉडीगार्ड वहा कार ले के खड़ा था वह कार में बैठ जाता है और ड्राईवर कार स्टार्ट करता है विकी मोबाइल में कुछ देख रहा होता है तभी ड्राईवर अचानक ब्रेक मारता है तो विकी उसकी ओर देखता है तो सामने एक लड़की खड़ी थी जिसे देखकर विकी गुस्से से आग बबूला हो जाता है और कार से उतरकर कहता है

विकी : अगर मरने का इतना ही शोख है तो कहीं ओर जाके मरो मेरी कार इतनी सस्ती नही जो ये सस्ता खून इन पर लगाने आ गयी
लड़की : एक्स्कयुजमी ( विकी की ओर देखते हुए ) ये डॉगी सड़क पर था और तुम जैसे अमीर जादो की आदत है इंसान हो या जानवर सबको अपनी गाड़ी के नीचे कुचल देना हा
विकी : ( विकी उस लड़की को देखता हि रहता हैं पहली बार इतने साल में उसके दिल की धड़कन तेज हो गई थी )
लड़की : ऐसे घुर क्या रहे हा सब तुम्हारे आधीन नही होते और ना ही में तुम्हारे चमचों में से हूं जिसे तुम कहो दिन तो दिन और रात कहो तो रात मान ले और जिसे तुम सस्ता खून कह रहे होना यही खून वाले लोग दिन रात तुम्हारी सेवा करते हैं रहीश बाप की बिगड़ी हुई औलाद
विकी : विकी गुस्से से उसके हाथ पकड़ते हुए इसके आगे एक और लफ़्ज़ बोली ना तो तुम्हारा वो हाल करुगा की तुम सपने में भी चैन नहीं मिलेगा
लड़की : विकी को धक्का देते हुए क्या करोगे हां !! बता ही दो तुम मार डालोगे मुझे या किडनेप करवाओगे हा तुमने समझ के क्या रखा है खुद को कही के नवाब हो तुम
विकी : तुम जो बोल रही हो ना यह एक एक शब्द याद रखना क्योंकि यही वो शब्द है जिसके कारण तुम्हारी जिंदगी नर्क बनेगी
लड़की : वाह क्या बात है और कुछ बाकी है तो वो भी कह दो
विकी : गुस्से से उसका हाथ पकड़ते हुए अपनी औकात में रहना शिखो वर्ना ...
लड़की : औकात में ही हूं इसलिए अभी तक थप्पड़ मारा नहीं वर्ना ( यह कहते ही वह विकी के हाथ पर नाखून से खरोच लेती है जिसे विकी से उसका हाथ छूट जाता हैं )
विकी : तुम ...
लड़की : (रोड की दूसरी ओर जाते हुए कहती हैं) हां मैं यह खरोच थी मुझसे बदतमीजी करने के लिए समझें आईंदा लड़की से कैसे बात करें वो शीख लेना लोमड़ी कही के
विकी : लोमड़ी .....?

विकी के बॉडीगार्ड उसके हाथ में एंटीसेप्टिक लगाने ही वाले होते है तभी विकी कहता है की यह निशानी उसने बड़े प्यार से बनाई है तो इसे ऐसे कैसे मिटाने दूं आखिरकार उसे भी तो पता चलना चाहिए की मुझे चोट पहुंचाना यानी उसने खुद को चोट पहुंचाई है अब वह खुद दर्द महसूस करेगी और मुझे महरम भी खुद ही लगाएगी यह कहकर वह कार में मुस्कुराते हुए बैठ जाता हैं