अनजान रीश्ता - 20 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 20

सेम और पारुल ब्यूटी पार्लर में पहुंचते हैं तभी सेम वर्कर से कहता है की उनकी मेम को बुलाये और सेम और पारुल वहां वैट कर रहे थे तभी थोड़ी देर में एक लड़की आती है जिसे देखकर सेम के चहेरे पे मुस्कराहट आ जाती हैं सेम को देखकर वह लड़की भी मुस्कुराते हुए आती है तभी सेम कहता है

सेम: समायरा
समायरा: समीर what a pleasant surprise
सेम: well I'm surprised I mean look at you
समायरा: oh please don't be surprised
सेम: you look totally gorgeous babe why the hell I didn't notice before
समायरा: अभी भी आदत गई नही हा मुस्कुराते हुए
सेम: बिलकुल नहीं आहाआहाह
समायरा: (पारुल की और इशारा करते हुए) who is she
सेम: ohh sorry paaro I mean parulmeet samayra samayra meet paaro my one and only
पारुल: हेय मुस्कुराते हुए
समायरा: (हेय)आहआ one and only
सेम: मुस्कुराते हुए ओके नाउ स्टॉप टीसींग मी एंड पारो को जल्दी से तैयार करो
समायारा: ओके सो पारो लेटस गो
सेम: ( चिल्लाते हुए ) हेय में ही सिर्फ उसे पारो बुला सकता हूं और कोई नही
समायरा: (सेम को चीढाते हुए) और वो भला क्यों
सेम: देख समायरा की बच्ची भोली ना बन समजी सब जानता हूं मैं
समायरा: ok chill bro I'm joking don't take it seriously
पारुल: (खांसते हुए)
सेम: पारो तुम ठीक हो
पारुल: हं! हां वो खासी
समायरा: तुम ठीक हो पानी चाहिए
पारुल: नो आई एम फाईन
सेम: now please do it fast
समायरा: सो पारो ( सेम की ओर देखते हुए) सॉरी पारुल let's go
सेम: ( पारुल को धीरे से कहते हुए ) पारो डोंट बी जेलस नो वन केन टेक योर प्लेस एंड सी इस जस्ट फ्रेंड
पारुल: (सेम की ओर देखते हुए) I'm mm not ( झूठ बोलते हुए)
सेम: don't lie because जब जब झूठ बोलती हो तुम हकलाते हुए बात करती हो
पारुल: हां! ( सेम की ओर आश्चर्य की ओर देखते हुए )
सेम: don't be surprised अभी काफी सारे सरप्राइज बाकी है
पारुल: बिना कुछ कहे समायरा के साथ चली जाती है

सेम भी रेड्डी होने के बाद वह करीब दो घंटे बाद पारुल का वैट सोफे पे बैठे बैठे ऐसे ही मोबाइल में कुछ देख रहा होता है तभी कमरे मे से पारुल और समायरा आती हैं तभी सेम जब मोबाइल ऑफ करके पारुल की ओर देखता है तो देखता ही रहता है जिससे सेम भूल ही गया था की समायरा भी साथ में
खड़ी थी पारुल भी सेम के ऐसे देखने से वह इधर उधर देख रही थी क्योकि वह काफी अनकमफरटेबल फील कर रही थी तभी समायरा कहती हैं

समायरा: ( अम्हम्म) समीर बाकी सब तो ठीक है लेकिन अपना मुंह तो बंद करलो मखी घुस जाएगी आहाहाह
सेम: (मुंह बंद करते हुए और पारुल की ओर देखते हुए कुछ बोल भी नहीं पाता )
समायरा: अरे! क्या हो गया है तुम्हें कुछ बोलो पहली बार देखा की समीर रायचंद घुर ही रहा है
सेम: I'm sorry paaro I didn't mean it but you are looking extremely beautiful
पारो: thanks but you're overreacting I just look normal that's it
सेम: आहाआहहा! तुमने खुद को मेरी नज़र से देखा ही काहा है
पारुल: मतलब?
सेम: मतलब ये? ( यह कहकर पारुल को शीशे की ओर घुमाता है )
पारुल: (पारुल खुद को देखकर सोच हि रही होती हैं क्या ये सच में वह खुद है वह सेम से कुछ कह नहीं पाती )
सेम: देखो मैंने कहा ही था की तुमने खुद को देखा ही कहा है पीछे से पारुल के कंधे पर सर रखते हुए
पारुल: हम्म कहते हुए सेम की ओर आईने में से देखती है और देखती ही रह जाती है उसने नॉटीस ही नही किया की सेम कितना चार्मिंग लग रहा था व्हाईट टी-शर्ट और ब्लू जींस उस पर जच रही थी
सेम: do you like it ( मुस्कुराते हुए)
पारुल: हह!
सेम: मतलब कैसा लग रहा हूं मै अब तुम कब से देख रही हो तो बता ही दो
पारुल: तुम भी अच्छे लग रहे हो
सेम: सिर्फ अच्छा?
पारुल: मतलब बहोत अच्छे
सेम: बस धीरे से पारुल के कान में कहते हुए मुझे तो लगा तुम कहोगी तुम क्यूट नहीं होट हो जैसे पहले कहती थी
पारुल: सेम के बच्चे आ गया ना औकात पे
सेम: आयेहाये! अब मिला सुकून तुम लड़की के जैसी बिलकुल अच्छी नहीं लगती
पारुल: सेम की ओर गुस्से में देखते हुए
सेम: ओके फाईन आई एम सॉरी यह कहकर वह एक बॉक्स निकालता है जिसमें एक ब्रेसलेट था तो वह पारुल को पहनाता है और अपनी ओर करते हुए कहता है की यह ब्रेसलेट हमेशा तुम्हें मेरी याद दिलाता रहेगा जानता नही की हम कितने समय तक साथ रहेंगे लेकिन एक वादा करोगी
पारुल: वादा?
सेम: हा वादा की अगर तुम्हें कीसी ओर से प्यार हो जाए तो तुम जो यादे ओर जगह मैंने तुम्हारे दिल में बनाईं है वो हिस्सा हमेशा मेरे लिए ही रखना
पारुल: सेम यूं अचानक तुम्हें क्या हो गया है तबीयत तो ठीक है
सेम: बस करो वादा समझ लो ये मेरा बर्थ डे गीफट है
पारुल: ठीक है वादा सेम के हाथ में हाथ रखते हुए
सेम: मुस्कुराते हुए तो चले
पारुल: हां
समायरा: क्या बात इतना प्यार की साथ में खड़ा इंसान ना दिखे
सेम: सॉरी यार वो..
पारुल: सॉरी ..
समायरा: अरे चिल मै तो मजाक कर रही थी उल्टा में तो इस पागल के लिए खुश हूं की इसे तुम मिली
सेम : I agree
समायरा: देखा ओके धेन आई हैव टू गो बेक सो एन्जॉय एंड नाईस टू मीट यू पारुल
पारुल: मुस्कुराते समायरा को बाय कहती हैं
सेम: सो पारो लेटस गो बीकोस योर सरप्राइज इस रेडी
पारुल: ओके

पारुल और सेम पार्लर में से बाहर निकल के कार में बैठते है और सेम ड्राइव करते हुए कहता है की अगर उसे भूख लगी हो तो बता दे तभी पारुल मना करती हैं और सेम मुस्कुराते हुए कार ड्राइव कर रहा होता है ओर पारुल शीशे में से देखते हुए आज जो सेम ने बाते की उसके बारे में सोच रही होती हैं