अनजान रीश्ता - 17 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

अनजान रीश्ता - 17

पारुल सेम के पीछे जाती है तभी सेम तेजी से भागते हुए डाइनिग टेबल पे पहुंच जाता है ओर पारुल भी पीछे पीछे भागती हुयी आती है और कहती है

पारुल: सेम्म्म्म्म...(अपने मोम डेड को देखकर कुछ बोल नहीं पाती )
सेम: (मुस्कुराते हुये) हाँ बोलो पारो मैं तो यही हूँ फ़िर चिल्ला क्यों रही हो कुछ हुआ है क्या?
पारुल: तुमम्म्म.....
सेम: मैं क्या?(पारुल की ओर विन्क करते हुये)
पापा: अब बाते बाद में भी होती रहेगी पहले नास्ता कर लो पारुल बेटा आओ तुम भी बैठो जल्दी से
सेम: हाँ पारो आओ नास्ता कर लो (पारुल के लिए चैर पुल करता है)
पारुल: नो थेकस में अपनी सीट के अलावा कही ओर नहीं बैठती
सेम: अंकल...
पापा: पारुल..
पारुल: डेडड... आप मेरे डेड है या उसके हर बार इसकी ही तरफ़दारी करते हैं
पापा: क्योंकि एक दिन आप अपने दोस्त के साथ बैठेगी तो इसमे कोई बूराई नहीं है
पारुल: fineee.. (गुस्से मे सेम के बगल वाली सीट पर बैठते हुये)
सेम: (whispering) that's like my girl
पारुल:(whispering) I hate you
सेम: (loudly) I love you toooo...
पारुल: (सेम की ओर घुरते हुये) पानी पी रही होती है
सेम: i'm sorry वो मे अपने नाटक के डाइलोग्स याद कर रहा था तो...
पापा: आहाहाआहाआ तुम सच मे कमाल हो..
सेम: ये तो आपके देखने का नजरीया है वर्ना पारो की नज़र में तो आवारा हूँ मैं (सेम टेबल के निचे से पारो का हाथ पकडते हुये)
पापा: अरे वो तो.... (पारुल खासते हुये)
सेम: क्या हुआ पारो everything is alright? (मुस्कराते हुये)
पारुल: हा वो वो... खाँसी हाँ खाँसी... (सेम से अपना हाथ छुडाते हुये)
सेम: ओहोहो... तो पानी पीओ लो.... (पारुल को चीठाते हुये)
पारुल: गुस्से में पानी लेते हुए
सेम: पारो उलटे हाथ से पानी क्यों पी रही हो (चीठाते हुये)
पारुल:(गुस्से मे) वो.... वो गलती से ...
सेम: मुझे जरा वो आचार देना (मुस्कुराते हुये)
पारुल: सेम की ओर देखती ही रह जाती है
पापा: पारुल सेम को आचार पास करो..
पारुल: डेड वों... वो... हाँ सेम को आचार से एलर्जी है ओर ये तो ठहरा पागल भूल जाता है (अपना हाथ छुडाते हुये)
सेम: ओहह!हाँ मैं तो भुल ही गया था
पारुल: डेड मेरा हो गया..
पापा: लेकिन तुमने अभी एक पराठा भी पुरा नही किया
पारुल: हाँ वो आज मुझे भुख नहीं है ओर सेम को भी बहार जाना है तो उसने भी खा लिया..
पापा: पारुल...
पारुल:सेम(सेम को आँखो से रीक्वेस्ट करते हुये)
सेम: yaa I'm done (मुस्कुराते हुये)
पारुल:(सेम से अपना हाथ छुडाते हुये) तो चले
सेम: हाँ (चम्मच गीरा देता है ) सोरी टेबल के नीचे चम्मच उठाता हैं ओर पारुल के हाथ पे कीस करता है
पारुल: nooooo.....
सेम: चम्मच टेबल पर रखते हुये क्या हुआ फ़िर से कोकरुच था क्या
पारुल: वो.... वो...... वो..... हाँ मैं सेम के लिए गीफ़्ट लाना तो भूल ही गयी ...
पापा: तुम्हारी तबीयत तो ठीक है ना आज काफ़ी अजीब तरह से पेश आ रही हो
पारुल: yaa dad I'm absolutely fine..
पापा: OK than enjoy your day and sem please ध्यान रखना इसका
सेम: don't worry uncle I'll (पारुल की ओर देखते हुये)
पारुल: डेड मैं कोई बच्ची नहीं हूँ जो ये मेरा ध्यान रखेगा
सेम: ok fine but right now we're late so let's go
पारुल: wait a minute I'll be back in two minutes
सेम: ok
पापा: सेम की ओर मुस्कुराते हुए शुक्रिया उसके दोस्त बनने के लिए वो काफ़ी कम लोगों के साथ ही खुश रहती है मुझे अच्छा लगा की वो तुम्हारे साथ खुश हैं
सेम: खुसनसीब तो मैं हूँ जो वो मुझे मिली उसे तो कोई भी अच्छा लडका मिल जायेगा (मुस्कराते हुये)
पापा: तुमसे मिलकर काफ़ी खुशी हुयी
सेम: मुझे भी अंकल ओहह! हाँ सोरी में पारुल को ड्रेस के बारे में बताना तो भूल ही गया... में अभी आया
पापा: ओके..

सेम पारुल के कमरे की ओर जाते हुये वह दो बार नोक करता है लेकिन जब तीसरी बार वह दरवाजा खोल ही देता है तब पारुल बॉक्स अलमारी के उपर से लेने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसका हाथ नहीं पहुंच रहा था यह देखकर सेम के चहेरे पे मुस्कान आ जाती हैं ओर वह पारुल के पास जाता है ओर बडी आसानी से वह बॉक्स पारुल के हाथ मे दे देता है ओर कहता हैं कि यह टेड़ी बेअर का काम नहीं जो वहां तक हाथ पहुँचे पारुल को चिठाता है यह सुनकर पारुल गुस्सा हो जाती हैं ओर सेम से कहती वह यहाँ क्या लेने आया है तभी सेम उसे सोरी कहते हुये एक चोकोलेट देता है जिससे देखकर पारुल खुश हो जाती है पर सेम से कहती हैं अगर अगली बार उसकी हाईट का मज़ाक उडाया तो वो कभी बात नहीं करेगी यह कहकर चोकोलेट ले लेती है ओर फ़िर सेम उसे कहता है जो ड्रेस सेम ने उसे गिफ़्ट किया है वह भी साथ मैं ले ले तभी पारुल पुछ्ती है क्यो तो सेम बिना कुछ कहे मुस्कुराते हुये रुम से निकल जाता है तभी पारुल चिल्लाते हुये सेम से कहती I hate your smile because it's irritating तभी सेम उसे जाते जाते कहता है babe you know very well you'll die for that cute smile और जोर से हँसते हुये निकल जाता है