पोषाहार प्रभारी Lecturer Jagdish Siyag द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

श्रेणी
शेयर करे

पोषाहार प्रभारी

 
उतरा मुंह लेकर आये पोषाहार प्रभारी।
बोले लकड़ी खत्म हो गई सारी।।
अब बनाये कैसे रोटी और दाल।
ऊपर से सब कहते मास्टर खा जाते सारा माल।।

मैंने कहा, चिंता ना करो सर।
गैस की टंकी कल ही तो लाये थे भर।।
आप तो यू हीं चला लेना अपने घर।
यहाँ ना चलेगा मगर।।

जैसे तैसे लकड़ी लाए।
ताकि किसी तरह चूल्हा जलाए।
इतने में एक बच्चा दौड़ा आया।
बोला , सर! दूध।
सर दौड़े दूध देखने आया कि नहीं आया ।
जाकर देखा दूध नहीं आया।।

दूध वाले को फ़ोन किया
दूध वाले ने टाइम लगेगा जवाब दिया।।
यह सुन गुरूजी का मुंह लटका।
क्योंकि दूध वाले का पेमेंट था जो अटका।।

वापस आकर गुरूजी बोले दूध नहीं लाया।
मैंने कहा, ऐसे कैसे नहीं आया।
गुरूजी ने धीरे से कहा , भैंस कूद गई।
बात 10 बजे से 12 बजे पर पहुँच गई।।

इतने में एक बच्चा फिर आया बोला। 
सर! मिर्च हल्दी धनिया।
सर जी बन गए एक बार फिर बनिया ।
देने लगे हल्दी मिर्च और धनिया।


जैसे तैसे खाना पका ।
इतने में एक ग्रामीण आ टपका।
बोला: गुरूजी थे कियां जीमो हो ।
गुरूजी का ग्रास मुंह में अटक गया। 
लोगो की ओछी मानसिकता से मुंह लटक गया।।

मेरा तो कहना है 
सर! उनको नादान समझ माफ़ कर देना ।
झूठे बर्तन भी गुरूजी साफ़ कर देना ।
ताकि अगले दिन भी प्यारे बच्चों को पोषाहार मिले ।
और उनके चेहरे चाँद से खिले।।
जगदीश सियाग व्याख्याता हिंदी लूंणखा बीकानेर।   
 
इस हास्य व्यंग्य में सरकारी विद्यालय में कार्यरत पोषाहार प्रभारी की स्थति को उकेरने का प्रयास है ।  आप सब के सहयोग से आगे भी में इस प्रकार का प्रयास करता रहूँगा।   

स्वरचित प्रयास: 
उतरा मुंह लेकर आये पोषाहार प्रभारी।
बोले लकड़ी खत्म हो गई सारी।।
अब बनाये कैसे रोटी और दाल।
ऊपर से सब कहते मास्टर खा जाते सारा माल।।

मैंने कहा, चिंता ना करो सर।
गैस की टंकी कल ही तो लाये थे भर।।
आप तो यू हीं चला लेना अपने घर।
यहाँ ना चलेगा मगर।।

जैसे तैसे लकड़ी लाए।
ताकि किसी तरह चूल्हा जलाए।
इतने में एक बच्चा दौड़ा आया।
बोला , सर! दूध।
सर दौड़े दूध देखने आया कि नहीं आया ।
जाकर देखा दूध नहीं आया।।

दूध वाले को फ़ोन किया
दूध वाले ने टाइम लगेगा जवाब दिया।।
यह सुन गुरूजी का मुंह लटका।
क्योंकि दूध वाले का पेमेंट था जो अटका।।

वापस आकर गुरूजी बोले दूध नहीं लाया।
मैंने कहा, ऐसे कैसे नहीं आया।
गुरूजी ने धीरे से कहा , भैंस कूद गई।
बात 10 बजे से 12 बजे पर पहुँच गई।।

इतने में एक बच्चा फिर आया बोला। 
सर! मिर्च हल्दी धनिया।
सर जी बन गए एक बार फिर बनिया ।
देने लगे हल्दी मिर्च और धनिया।


जैसे तैसे खाना पका ।
इतने में एक ग्रामीण आ टपका।
बोला: गुरूजी थे कियां जीमो हो ।
गुरूजी का ग्रास मुंह में अटक गया। 
लोगो की ओछी मानसिकता से मुंह लटक गया।।

मेरा तो कहना है 
सर! उनको नादान समझ माफ़ कर देना ।
झूठे बर्तन भी गुरूजी साफ़ कर देना ।
ताकि अगले दिन भी प्यारे बच्चों को पोषाहार मिले ।
और उनके चेहरे चाँद से खिले।।
जगदीश सियाग व्याख्याता हिंदी लूंणखा बीकानेर।
स्वरचित प्रयास: 
उतरा मुंह लेकर आये पोषाहार प्रभारी।
बोले लकड़ी खत्म हो गई सारी।।
अब बनाये कैसे रोटी और दाल।
ऊपर से सब कहते मास्टर खा जाते सारा माल।।

मैंने कहा, चिंता ना करो सर।
गैस की टंकी कल ही तो लाये थे भर।।
आप तो यू हीं चला लेना अपने घर।
यहाँ ना चलेगा मगर।।

जैसे तैसे लकड़ी लाए।
ताकि किसी तरह चूल्हा जलाए।
इतने में एक बच्चा दौड़ा आया।
बोला , सर! दूध।
सर दौड़े दूध देखने आया कि नहीं आया ।
जाकर देखा दूध नहीं आया।।

दूध वाले को फ़ोन किया
दूध वाले ने टाइम लगेगा जवाब दिया।।
यह सुन गुरूजी का मुंह लटका।
क्योंकि दूध वाले का पेमेंट था जो अटका।।

वापस आकर गुरूजी बोले दूध नहीं लाया।
मैंने कहा, ऐसे कैसे नहीं आया।
गुरूजी ने धीरे से कहा , भैंस कूद गई।
बात 10 बजे से 12 बजे पर पहुँच गई।।

इतने में एक बच्चा फिर आया बोला। 
सर! मिर्च हल्दी धनिया।
सर जी बन गए एक बार फिर बनिया ।
देने लगे हल्दी मिर्च और धनिया।


जैसे तैसे खाना पका ।
इतने में एक ग्रामीण आ टपका।
बोला: गुरूजी थे कियां जीमो हो ।
गुरूजी का ग्रास मुंह में अटक गया। 
लोगो की ओछी मानसिकता से मुंह लटक गया।।

मेरा तो कहना है 
सर! उनको नादान समझ माफ़ कर देना ।
झूठे बर्तन भी गुरूजी साफ़ कर देना ।
ताकि अगले दिन भी प्यारे बच्चों को पोषाहार मिले ।
और उनके चेहरे चाँद से खिले।।
जगदीश सियाग व्याख्याता हिंदी लूंणखा बीकानेर।