जिंदगी Raaj द्वारा नाटक में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • जंगल - भाग 10

    बात खत्म नहीं हुई थी। कौन कहता है, ज़िन्दगी कितने नुकिले सिरे...

  • My Devil Hubby Rebirth Love - 53

    अब आगे रूही ने रूद्र को शर्ट उतारते हुए देखा उसने अपनी नजर र...

  • बैरी पिया.... - 56

    अब तक : सीमा " पता नही मैम... । कई बार बेचारे को मारा पीटा भ...

  • साथिया - 127

    नेहा और आनंद के जाने  के बादसांझ तुरंत अपने कमरे में चली गई...

  • अंगद - एक योद्धा। - 9

    अब अंगद के जीवन में एक नई यात्रा की शुरुआत हुई। यह आरंभ था न...

श्रेणी
शेयर करे

जिंदगी

जिंदगी

की

कविता

By

Udit Ankoliya

आओ दोस्तों छोड़कर सब काम

सुनाता हूं एक जिंदगी की दास्तान ।

2 जुलाई की है ये बात,

1997 थी उसकी साल ।

थी वो अंधेरी घनी रात,

माँ के पेट मे मेने मारी लात ।

पता चला मेरे पापा को,

फोन किया दो - चार को ।

सबको बताई इस बात को,

हो रहीथी बारिश आधी रात को ।

सब लोग पहुचे अस्पताल में,

भाई-बहन भी थे साथ में ।

तनाव था सबके दिमाग मे,

डॉक्टर भी आ पहुचे रात में ।

आकर डॉक्टर ने स्टेथोस्कोप लगाया,

मा को मेरी ऑपरेशन थिअटर पहुचाया ।

देखकर सबकुछ मेरा भाई घबराया,

बहन और पिताजी ने उसको समजाया ।

ऑपरेशन थिअटर की लाइट हुई बंध,

सबकी धड़कने हो गई थी थम ।

डॉक्टर कहेंगे क्या सोच रहे थे हम,

खबर होगी खुशी की या होगा कोई गम ।

डॉक्टर आकर हँसते हुए बोले,

बधाई हो आपको, बेटा हुआ हैं ।

सुनकर ये बात भाई बहन भी डोले,

माँ के पास पहुचे, सब होले होले ।

रिस्तेदारों ने दी माँ को बढ़ाई,

सब लोगो की मुझपर नजर आई ।

खुश होकर बहन थोड़ा चिल्लाई,

भाई के साथ वो मेरे पास आई ।

बारी बारी से सबने मुजे उठाया,

रोता था मैं मुजे चुप करवाया ।

कानमे मेरे कुछ सुनाया,

समज में मेरी कुछ न आया ।

इतनेमे पूरी रात कट गई,

बारिश जो होरही थी वो भी रुक गई ।

रोशनी की किरण से सुबह खिल गई,

भाई बहन कोभी मेरी यारी मिल गई ।

सुबह होते ही पापाने मंगाई मिठाई,

आते ही मिठाई सबको खिलाई ।

डॉक्टर ने भी दी सबको विदाई,

अब घर चलने की बारी थी आयी ।

रिक्शा में बैठकर हम पहुँचे घर,

लगा था ताला दरवाजे पर ।

ताला खोला बहन ने चाबी लगाकर,

पहुंचे सब घर के अंदर ।

था हमारा वो छोटासा घर,

दो कमरे ओर एक रसोईघर।

फिरभी था वो बहुत सुंदर,

रखा बिस्तर पर मेने सर ।

भाई बहन की खुशियों का नहीथा ठिकाना,

पास आके मेरे सुनाया एक गाना ।

आया ना समज में मुझे वो गाना,

उतने मैं पड़ोसी लाये खाना ।

पड़ोसी ने फिर मेरे बारेमे जाना,

मुह धोकर बैठे सब खाने खाना ।

भाई-बहन ने खत्म किया सुनाना गाना,

माँ ने फिर सुरु किया लोरी सुनना ।

लोरी सुनकर माँ की मुजे नींद आई,

उतने में खाना खाके बहन भी आई ।

पास आकर मेरे थोड़ा चिल्लाई,

सससस कहकर माँ ने उसे चुप कराई ।

खा कर खाना सब सो गए,

सपनो की दुनिया में कही खो गए ।

रोने की आवाज से मेने आलार्म बजाया,

गहरी नींद मेसे सबको जगाया ।

माँ ने उठकर मुजे दूध पिलाया,

भाई बहन ने फिरसे वो गाना दोहराया ।

खुशियों का उनका कोई नही था ठीकाना,

प्यार था वो उनका मेने भी अब जाना ।

भाई बहन थे मेरे सबसे प्यारे,

संस्कार ऐसे की सबका कहा माने ।

समज नही आती थी उनकी बात,

पर लगता था अच्छा मुजे उनका साथ ।

बहन थी हम में सबसे बड़ी,

बाते भी करती थी बड़ी बड़ी ।

पास मेरे रहती थी वो हर घड़ी,

देखती ही रहती मुजे खड़ी खड़ी ।

छोटा था भाई उससे एक साल,

उम्र थी उसकी करीब 5 साल ।

सर पर थे उसके भूरे बाल,

खिंचती थी बहन कभी उसके गाल ।

पहला दिन ऐसे हुआ पूरा,

उसदिन सबने मुजे बहुत घूरा ।

पापा को याद आया काम था अधूरा,

करने निकल गए उसे पूरा ।

प्यार था परिवार में साथ साथ थे हम ,

भाई बहन की भी खुशिया ना थी कम ।

फिरभी था मैं रोता,जैसे हो कोई गम,

लगता था सबको मुझे आ रही शरम ।

ऐसे करते हुए दूसरी रात आई,

मम्मी ने मेरे ऊपर चादर लगाई ।

घर मे थी बनी खीर सब लोगोने खाई,

रिस्तेदार चले गए कहके बाई बाई ।

बीते दिन पाँच ऐसे खेलते खेलते,

छठा दिन आया मुजे झेलते झेलते ।

सोच में पड़ गए सब के सब,

नाम क्या रखे मेरा अब ।

उतने में मेरी बुआ चली आई,

छठी की रसम उसने निभाई ।

नाम रखने की अब बारी थी आई,

कान में मेरे एक नाम चिल्लाई ।

नाम था रखा मेरी बुआ ने राज,

करना था मुझको भी दुनिया पे राज ।

आये थे लोग छोड़कर सारे कामकाज,

जाना उन्होंने भी मेरे नाम का राझ ।

बिता ऐसे ही पूरा एक साल,

आई मेरी पहली साल गिराह ।

लम्बे हो गए थे मेरे बाल,

केक लगाई भाई ने मेरे गाल ।

एक और साल भी बिता ऐसे,

समजता खुदको में राजा हो जैसे।

सिख चुका था मैं चलना और बोलना,

मुश्किल हो गया था मुजे चुप करना ।

सुरु होगई अब मेरी शैतानी,

शैतानी के आगे मम्मी पापा ने हार मानी ।

सब सीखने लगा था मैं तेजी से,

फिर दो साल बीत गया जट से ।

उम्र हो गई मेरी चार साल,

सर पर मेरे थे घुंघराले बाल ।

बहन मेरी कभी खिंचती गाल,

कभी में भी मार देता उसके गाल ।

अब आयी थी बारी मेरी पढनेकी,

पढ़कर लिखकर बड़ा बननेकी ।

सुनकर में ये हुआ लाल-पिला,

भाई की स्कूल में मुजे मिला दाखिला।

चौथी मैं था तब मेरा बडा भाई,

जूनियर के जी की मेरी बारी आई ।

उठकर जल्दी मेने आधी रो टी खाई,

स्कूल ना जाने के लिए की मेने लड़ाई ।

लड़ाई में उसदिन में ना जीत पाया,

माँ ने तैयार करके यूनिफॉर्म पहनाया ।

जबरदस्ती करके मुजे स्कूल पहुचाया,

सोचकर होगा क्या में भी घबराया ।

माँ मुजे लेकर पहुच गई स्कूल,

स्कूल के बगीचे में थे गुलाब के फूल ।

माँ ने बोला मुजे करना ना भूल,

टीचर की बात सब करना कबुल ।

माँ मुजे देखकर बोली बाई बाई,

छोड़कर माँ को मेरी आँखें भर आईं ।

पीछे से टीचर ने मेरी पीठ थपथपाई,

पहले ही दिन मुजे A B C D सिखाई ।

ट्रिन ट्रिन करके फिर बजा बेल,

नास्ते में दी गई सबको भेल ।

नास्ते के बाद हम खेले एक खेल,

माँ के बिना स्कूल लगी एक जेल ।

बिता एक दिन मेरा स्कूल में ऐसे,

मिला फिर माँ से बिछड़ा हो जैसे ।

माँ ने पूछा मुजे कितना मजा आया,

फिरसे माँ को मैने गले लगाया ।

जाकर घर मेने मा को बताया,

स्कूल में टीचर ने क्या क्या सिखाया ।

नॉट में मेरी मुजे क्या क्या लिखाया,

नास्ते में मैने फिर क्या था खाया ।

स्कूल के चक्कर मे बिता एक दिन,

फिरसे हुई लड़ाई मेरी अगले दिन ।

पसंद नही था मुजे रोज स्कूल जाना,

माँ ने सुरु किया मुझको समजाना ।

माँ की बात को मैने फिर माना,

उसदिन स्कूल में सुनाया एक गाना ।

फिर खाया मेने पेटभर खाना,

सुरु हो गया सब मुजे पसंद आना ।

अगले दिन में खुशी से स्कूल गया,

उसदिन मुजे एक दोस्त मिल गया ।

नाम था जय वो था निर्भय,

मिलके उसे मेरा दिन बन गया ।

दोस्ती हमारी गहरी बन गई,

मुसीबत सारी मेरी टल गई।

हिम्मत भी थोड़ी मेरी बढ़ गई,

जानकर ये मेरी माँ भी खुश हुई ।

जय और में पढ़ते साथ साथ,

घर पे होमवर्क में भी बढाते हाथ ।

स्कूल में हमारे पड़ते ठाठ,

बड़ी मजबूत हमारी यारी की गांठ ।

जिंदगी ने फिर एक मोड़ लिया ऐसा,

अगला चैप्टर भी है इसके जैसा ।

पढ़ना फिर उस अगले चैप्टर को,

रिव्यु भी दे दो अब इस चैप्टर को ।

To be continue...