एक वैल एजुकेटेड रिप्यूटेड सिंघानिया परिवार, जिसके सभी सदस्य किसी हायर पोस्ट पर हैं। सोसाइटी में अच्छी रेपुटेशन के साथ हस्ता खेलता सुखी परिवार जिसका छोटा बेटा कार्निश जो एक राइटर बनना चाहता है लेकिन उसके सपनों को समझने वाला उसके परिवार में कोई नहीं उसके घर के बड़े उसे UPSC एग्जाम क्वालीफाई करवाना चाहते हैं ताकि वो भी किसी हायर पोस्ट पर अप्वाइंट हो जाए। जहां इंसान को उसके पोस्ट और सोसायटी में उसके रेपुटेशन से लोगों को जज करने वाला कार्निश का परिवार जिनके लिए प्यार व्यार कुछ भी नहीं बस इंसान की पोस्ट मैटर करती है।

नए एपिसोड्स : : Every Monday, Wednesday & Friday

1

तू जाने ना... - Introduction

क्रियांश, एक UPSC aspirant, जो सिर्फ अपने घर के बड़ों की वजह से एक्जाम क्वालीफाई करना चाहता है लेकिन सपना है Writer बनने का. क्रियांश के लिए प्यार से बढ़ कर कुछ नहीं उसे इंतजार है अपने हमसफर का. वहीं दूसरी तरफ रीधिका जिसके लिए प्यार बस एक फालतू और टाइम वेस्ट करने का तरीका है. क्या होगा जब मिलेगी इन दोनों की नजरें और होगा दोनो में प्यार.. क्या क्रियांश के प्यार को मिलेगी उसकी मंजिल या रह जायेगा उसका प्यार अधूरा. आखिर क्या लिखा है इन दोनों की किस्मत में. जानने के लिए पढ़िए मेरी फर्स्ट नॉवेल. ...और पढ़े

2

तू जाने ना... - 1

1. पहली मुलाक़ातआज की सुबह वैसे तो नॉर्मल ही थी लेकिन सिंघानिया मेंशन में आज का माहौल कुछ गरम और इसकी वजह थी UPSC रिज़ल्ट जो आज सुबह ही डिक्लेयर हुआ और जिसमें सिंघानिया परिवार के दोनों बेटे फेल हुए थे। धनंजय सिंघानिया जो एक रिटायर्ड IPS Officer थे, उन्होंने घर के अंदर आते हुए अपनी पत्नी अमृता को आवाज़ लगाई। धनंजय जी की आवाज़ सुन अमृता जी भागती हुई किचन से बाहर आई और वो धनंजय जी को इतने गुस्से में देख कर कुछ पूछती उससे पहले ही संजय सिंघानिया भी चिल्लाते हुए घर में आए। घर के ...और पढ़े

3

तू जाने ना... - 2

2. मौन व्रत क्रियांश और अद्वैत जैसे ही घर में आए अहाना भागते हुए दोनों के पास आई और क्रियांश भईया आदी भईया आप दोनों जल्दी से अपने रूम में चले जाइए। बड़े पापा और पापा दोनों बहुत गुस्से में हैं। जब पाखी दी और जीजू आयेंगे, हम सब उस वक्त आपको बुला लेंगे वर्ना आप दोनों को बहुत डांट पड़ेगी। अहाना की बात सुन कर अद्वैत ने घबराते हुए कहा... भाई मुझे तो टेंशन हो गई है। अब कहीं बड़े मामा और छोटे मामा हमें ज़्यादा ना डांट दे और आज तो पाखी दी और पुष्कर जीजा जी ...और पढ़े

4

तू जाने ना... - 3

3. ये फीलिंग नहीं चाहिए ये पहली बार था जब क्रियांश ने अहाना पर गुस्सा किया। अपनी बहन को से भी ज़्यादा प्यार करने वाला क्रियांश आज अपनी बहन को डांट रहा है। अहाना ध्यान कहां है तुम्हारा और तुम ऐसे दौड़ क्यों रही थी ? तुम्हें इस बात का ख़्याल रखना चाहिए था की तुम घर में नहीं हो। रिधिका के साथ अगर तुम भी गिर जाती या रिधिका को ज़्यादा चोट आ जाती तो ? क्रियांश ने अहाना को डांटते हुए कहा आई एम सॉरी भईया मुझसे गलती से हुआ... आई एम सॉरी रिधु... अहाना ने आंखें ...और पढ़े

5

तू जाने ना... - 4

4. रिधिका से हुए सब इंप्रेस अद्वैत की कार सिंघानिया मेंशन में आकर रुक गई। अहाना का हाथ थामे भी कार से उतर गई थी। चारों जैसे ही घर के अंदर जाने लगे तभी किसी ने अपनी तेज़ और भारी आवाज़ में उन्हें रोक लिया।जज साहब ने कहा... कहां से आ रही है ये सवारी ? जज साहब की आवाज़ सुन अद्वैत और क्रियांश के चेहरे कि मुस्कुराहट गायब हो गई। वो दोनों जानते थे जज साहब का ये सवाल उन दोनों के लिए ही था। दोनों ने एक दूसरे को देखा। जज साहब ने दोनों को अपनी कड़ी ...और पढ़े

6

तू जाने ना... - 5

5. आज कुछ स्पेशल है सुबह जल्दी उठ रिधिका लॉन में घूम रही थी तभी क्रियांश वहां आ गया साथ में बिन कुछ बोले घूम रहे थे कि तभी अहाना कि आवाज़ रिधिका के कानों में पड़ी जो उसे ही घूम रही थी। अहाना कि आवाज़ सुन रिधिका अंदर जाने के लिए जैसे ही मुड़ी कि तभी किसी ने उसका दुपट्टा पकड़ खींच लिया था। रिधिका का दिल ज़ोर से धड़का और उसने मन में कहा... क्रियांश के अलावा तो यहां कोई भी नहीं है तो फ़िर इसने मेरा दुपट्टा क्यों पकड़ा ? आख़िर क्या कर रहा है ये ...और पढ़े

7

तू जाने ना... - 6

6. शॉपिंग क्रियांश और अद्वैत को अपनी कोचिंग सेंटर का ब्लू प्रिंट रेडी करना था और दोनों को समझ आ रहा था कहां से शुरू करें। दोनों परेशान थे कि तभी अहाना ने दोनों से कहा कि ब्लू प्रिंट रेडी करने में वो और रिधिका हेल्प करेंगे बदले में उन्हें इन दोनों को शॉपिंग करवानी होगी। जहां रिधिका क्रियांश से दूरी बनाने का सोच रही वहीं दूसरी तरफ अहाना ने पहले ही आगे आकर अपने दोनों भाइयों को हेल्प करने के लिए हां कर दी। अद्वैत और अहाना तो खुश थे लेकिन जब क्रियांश कि नज़र रिधिका पर गई ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प