रात साक्षी है

(20)
  • 28.3k
  • 2
  • 11k

रात साक्षी है ‘रात साक्षी है’ डॉ० सूर्यपाल सिंह की कविता पुस्तक है। इसमें सीता के अन्तिम रात की कथा है। इसे छह खंडों में प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रथम खंड प्रस्तुत है। कथा मौन की ? रामकथा के विस्तृत फलक हर काल में जनजीवन को आन्दोलित करते रहे हैं। आज भी रामकथा के बिम्ब प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करते हैं । प्रस्तुत रचना एक रात की कथा है। वह रात बहुत महत्त्वपूर्ण है। प्रातः की सभा में सीता को दूसरी बार शुचिता की शपथ लेनी है। वे शपथ के लिए प्रकट तो होती हैं पर रघुकुल में लौटती नहीं । पार्थिव जगत को छोड़ जाती हैं वे। क्या यही था इस आयोजन का प्रयोजन? आयोजन के पूर्व की सन्ध्या- महर्षि वाल्मीकि ने विह्वलमन सीता को प्रकट होने के लिए संकेत किया। सीता का मन हाहाकार कर उठा। किन विमर्शो में खो गईं वे ? क्या राम भी सो सके? हनुमत्, लक्ष्मण, कुश, लव सबकी आँखों में उस रात नींद क्यों नहीं उतरी? घर कैसे अघर में बदल गया? यही इन कविता पंक्तियों की कथा है- यह कथा निशीथ विमर्शो की। अनकहे शब्द के अर्थों की। कथा मौन की।

Full Novel

1

रात साक्षी है - प्रकरण 1

‘रात साक्षी है’ डॉ० सूर्यपाल सिंह की कविता पुस्तक है। इसमें सीता के अन्तिम रात की कथा है। इसे खंडों में प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रथम खंड प्रस्तुत है। ...और पढ़े

2

रात साक्षी है - प्रकरण 2

'रात साक्षी है' डॉ० सूर्यपाल सिंह की कविता पुस्तक है। इसमें सीता अन्तिम रात की कथा है। इसका दूसरा प्रस्तुत है। ...और पढ़े

3

रात साक्षी है - प्रकरण 3

‘रात साक्षी है’ (तृतीय खंड) ‘मंथन’ का शेष'आज गोदावरी तट की सुधि लुभाती अर्चना के उन क्षणों पर दृष्टि । स्नेह पारावार भी कितना गहन है? दूर की सुधियाँ वही रस घोल जातीं ।आज दिशाएँ चुप हैं, चुप चुप पवन चला है। वन-चारी भी चुप हैं, नभ का रंग छला है ।' 'मृग-कुल सँग ही देहरि सिसकी आँखें भरीं, लाल दहकी हैं । इनसे कितना कहूँ, छिपाऊँ ? मन की कोर बहुत अहकी है ।दिन होगा कितना निर्णायककैसे इनको अभी बताऊँ ? अवसादों से भरे पृष्ठ को इन्हें पढ़ाकर दुखी बनाऊँ ?” आज रात दहता मेरा मनउनका मन भी ...और पढ़े

4

रात साक्षी है - प्रकरण 4

‘रात साक्षी है’ (चतुर्थ खंड) जागरण उस रात राम भी सो न सके मन्थनरत निशि के प्रहर कटे । पक्ष को ढूँढ़ रही, उन आँखों को कब नींद लगे ?राजसी राम भी मौन दुखी अन्तस् का राम अबोला । भीतर लावा सुलग रहा जो भभका फूटा, मुहँ खोला-‘अन्तस् का दर्पण देख कहो संगत था क्या निर्वासन ? सीता की आँखों में झाँको उत्तर दो न राजसी मन ।कल हर सीता अपने घर से निष्कासित की जाएगी । पंचाट कौन, कहाँ दंडधर ?पीर सुनी क्या जाएगी ?राजा हो राम तुम्हीं बोलो सच से आँख चुराना क्या ? निर्मम सत्ता के ...और पढ़े

5

रात साक्षी है - प्रकरण 5

‘रात साक्षी है’ (पांच खंड) ‌‌घर के पृष्ठ लक्ष्मण बैठे पद्मासन में मन की दिशा पकड़ते ।सुधियों में हिचकोले घर के पृष्ठ उलटते ।घर के राग-रंग क्या होते? मनुज रचाता घर क्यों ? कोई घर कैसे बनता है ? घर का अन्त अघर क्यों?छत - दीवारें घर कब होती स्नेह तरल घर होता । घर की नींव आस्था होती घर को अहं डुबोता ।समरस मन ही घर बाहर को जोड़ बिम्ब रच जाता । युवकों और वरिष्ठों के मत अन्तर कम कर पाता ।उधर वरिष्ठों में ही कैसे घर से विरति जगी है ? घर की दीवारों में कैसेचकती ...और पढ़े

6

रात साक्षी है - प्रकरण 6

‘रात साक्षी है’ (छह खंड) ‌ ‌ दीप लौ थके उनींद वैदेही सुत कुश शय्या पर लेटे । बर्हिजगत चुपके-चुपके अपने जाल समेटेभरी नींद में भी कब कैसे इदम् कहीं चुप होता ? निंदियारी उर्वर आँखों में अपनी फसलें बोताआँखें मलते लव उठ बैठे रजनी आथी बीती । 'उठो तात, मैंने जो देखा मन को चीथे देती।’‘मन के बिम्ब दिखाते रहते भूत-प्रेत सपने में ।' ‘नहीं तात, भूतों से क्या डर? समर मचा अन्तस् में ।'‘कैसा समर ? दुखी मत लव हो मन में द्वन्द्व न लाओ । विघ्न कौन अन्तस् को दहता सच सच मुझे बताओ ।" 'माॅं ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प