Aashiqi - An Un Told Love Story

(38)
  • 85.8k
  • 12
  • 30.4k

कहानी के मुख्यपात्र आरुषि रॉय दीवांक शर्मा आरुषि की फॅमिली माँ पापा दो बहनें दीवांक की फॅमिली माँ पापा एक बहन आरुषि के दोस्त - सौम्या और रोहित असिस्टेंट - रिया ड्राइवर - मोहन (काका) दीवांक के दोस्त - मयंक, नंदू , रेहान और जसलीन सारांश आरुषि - आरुषि कोलकाता की एक मिडेल क्लास फैमिली से हैं, आरुषि के पापा अपने ज़माने में बहुत

Full Novel

1

Aashiqi - An Un Told Love Story 1

कहानी के मुख्यपात्र आरुषि रॉय दीवांक शर्मा आरुषि की फॅमिली माँ पापा दो बहनें दीवांक की फॅमिली पापा एक बहन आरुषि के दोस्त - सौम्या और रोहित असिस्टेंट - रिया ड्राइवर - मोहन (काका) दीवांक के दोस्त - मयंक, नंदू , रेहान और जसलीन सारांश आरुषि - आरुषि कोलकाता की एक मिडेल क्लास फैमिली से हैं, आरुषि के पापा अपने ज़माने में बहुत ...और पढ़े

2

Aashiqi - An Un Told Love Story 2

Chapter 3 अगले दिन आरुषि लंच टाइम में अपने स्कूल के गार्डन में बैठी होती हैं, वही पर आती हैं) सौम्या "यार आरुषि तू यहाँ बैठी हैं, नीतू ने बताया था तू क्लास रूम में हैं मैं तुझे वहां देख कर आ रही हूँ, कमीनी कितनी झूठी हैं.....उसको तो मैं छोडूंगी नहीं" आरुषि "अरे…. मैं क्लास रूम में ही थी, अभी थोड़ी देर पहले आयी हूँ......बैठ जा तू भी" सौम्या "अच्छा....आज तो बच गयी नीतू की बच्ची .....सुन ना, अभी ना टीचर्स रूम में ना अंजली के साथ एक कांड हो गया हैं, सुनेगी ना तो तुझे भी बड़ी ...और पढ़े

3

Aashiqi - An Un Told Love Story 3

Chapter 5 रात के समय (दीवांक के माँ-बाप दोनों बैड पर बैठे हुए है, दीवांक के पापा चला रहे है और माँ तकिये लेकर बैठी हुई सोच रही है )(थोड़ा घबराते हुए) दीवांक की माँ अपने पति से "आप से एक बात करनी है दीवांक के बारे में"(मोबाइल चलाते हुए) दीवांक के पापा “हाँ ...और पढ़े

4

Aashiqi - An Un Told Love Story 4

Chapter 6 उसी दिन दोपहर २ बजे (आरुषि अपने म्यूजिक क्लासेस से वापस आ रही थी, दीवांक की अपने दरवाज़े के पास पहले से ही खड़ी थी, आरुषि उन्हें देख कर थोड़ा घबरा जाती हैं और नमस्ते कहते हुए आगे बढ़ने का सोचती हैं लेकिन तभी दीवांक की माँ उसे आवाज़ लगाती ...और पढ़े

5

Aashiqi - An Un Told Love Story 5

Chapter 8 उसी दिन शाम को, (आरुषि की फ्रेंड्स उसके घर पर आती है और उसे में मार्किट चलने के लिए ज़िद करने लगती है, आरुषि अपनी फ्रेंड्स को मना करती हैं लेकिन फिर भी वो सब ...और पढ़े

6

Aashiqi - An Un Told Love Story 6

...और पढ़े

7

Aashiqi - An Un Told Love Story 7

Chapter 11 (दीवांक गुस्से में सीधा पब जाता हैं इस बार वो किसी और पब में जाता हैं, दीवांक जसलीन को पब से निकाल कर अपने घर लाया था तभी उसकी झड़प उस पहले पब के लोगो से हो ...और पढ़े

8

Aashiqi - An Un Told Love Story 8 - last part

Chapter 13 दो दिन बाद लगभग बारह बजे के क़रीब आरुषि मम्मी-पापा से मिलने अपने घर है, वहाँ उसके पेरेंट्स ने उसे लड़के वालो से मिलवाने के लिए इंतज़ाम कर रखा था, आरुषि ये बात नहीं जानती थी ) (घर में घुसते ही) आरुषि "हेलो कोई है क्या इस घर में, मुझे तो कोई भी ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प