वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज , दुश्मनों के लिए डरवाना सपना और अपनी प्रजा के लिए अन्नदाता हुकुम। इनके सामने अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है। ये सरकार से नहीं बल्कि सरकार इन से चलती है। बाड़मेर में पत्ते तक इनकी मर्जी से हिलते है। उन्हें अपने परिवार के सिवा किसी से कोई मतलब नहीं है। ये सबसे ज्यादा प्यार अपनी 3 साल की बेटी नित्या से करते है। उमर 33 , हल्का सावला रंग , हट्टा कट्टा शरीर , तीखे नैन नक्ष , काली गहरी आंखे , 6 फिट 2 इंच हाइट , किसी लड़की के सपनो के राजकुमार से कम नहीं है ये। पर सीने में दफन है इनके कई राज और दुश्मनों के लिए नफरत।
देवांशी राठौड़ , जैसलमेर के राज घराने की इकलौती वारिस , अपने परिवार की जान है ये। इनकी मासूमियत , संस्कार और नेक दिली , बड़े से बड़े पत्थर दिल इंसान को पिघला दे। वही रूप ऐसा की बड़े बड़े साधु संत का ईमान बदल जाए। उमर 24 , गोरा रंग , तीखे नैन नक्ष , नाजुक शरीर , और चेहरे पर राजपूती नूर , 5.5 हाइट।
क्या होगा जब ये दोनों बंध जाएंगे एक दूसरे से शादी के पवित्र बंधन से ??? क्या होगा इस अनचाहे रिश्ते का अंजाम ?? क्या पूर्वांशी निभा पाएगी इस रिश्ते को ??? क्या वीरेंद्र देगा पूर्वांशी को अपने दिल में जगह ??
सिंह परिवार ।
पृथ्वी प्रताप सिंह ( वीरेंद्र के पिता ) ये बाड़मेर के बड़े हुकुम है। इनका रुतबा पूरे राजस्थान में है और बड़े बड़े राजघरानों में इनकी उठ बैठ है।
कौशल्या प्रताप सिंह ( वीरेंद्र की मां ) ये बाड़मेर की बड़ी हुकुम रानी सा है। इन्हें अपने परिवार और बच्चों से बहुत प्यार है। इनका स्वभाव स्नेह भरा और सबकी मदद करने वाला है।
धीरज प्रताप सिंह ( वीरेंद्र के काका सा ) ये अपने बड़े भाई के साथ रहना पसंद करते है। और अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और अपने बड़े भाई भाभी की कोई बात नहीं टालते।
शिवानी प्रताप सिंह ( वीरेंद्र की काकी सा ) ये एक स्कूल टीचर है जो औरतों को पढ़ाई का महत्व समझने की कोशिश करती है और बल विवाह के खिलाफ है। ये अपने परिवार से बहुत प्यार करती है।
ध्रुव और कार्तिक ( वीरेंद्र के काकू सा के बेटे ) दोनो भाई जुड़वा है और अपने बड़े भाई से बहुत प्यार करते है दोनों अपने बड़े भाई के आगे पीछे रहते है साय की तरह। जहां ध्रुव का स्वभाव वीरेंद्र की तरह गुस्से से भरा वही कार्तिक का स्वभाव चुलबुला है।
राठौड़ परिवार।
राणा दीवान ( देवांशी के काकू सा ) इन्होंने बचपन से देवांशी को पल पोश कर बड़ा किया है देवांशी के मां बाप के जाने के बाद। ये देवांशी के बापू सा के सबसे भरोसे मंद आदमी है।
सिद्धार्थ दीवान ( देवांशी के भाई ) ये राणा के इकलौते बेटे है और देवांशी से बहुत प्यार करते है ये हमेशा देवांशी की एक बड़े भाई होने के नाते प्रोटेक्ट करते है।
दिया दीवान ( सिद्धार्थ की पत्नी और देवांशी की भाभी ) ये देवांशी के साथ हमेशा साय की तरह रहती है और मां की तरह देवांशी का खयाल रखती है ये देवांशी की भाभी होने के साथ साथ बेस्ट फ्रेंड भी है।
बाकी इन सब के बारे में हम कहानी में जानेंगे और जो नए किरदार होंगे उनसे भी आपकी मुलाकात कहानी में होगी।