सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी कंपनी के लिए और सिया कॉलेज के लिए।
कॉलेज मै,
सिया कॉलेज पहुंच अपनी कार पार्क करती है और अंदर की ओर निकल जाती है तभी उसको कोई पीछे स्क्वॉड लेता है वोह डर से चिल्ला देती है aaaaaaaaaaa......
तभी किसी के हंसने की आवाज आती है सिया पीछे मुड़ती है तो उसकी बेस्ट फ्रेंड सोनल खड़ी हंस रही थी।
सिया बोलती है सोनू की बच्ची तुझे तो मै छोड़ूंगी नहीं और उसके पीछे भागने लगती दोनों भागते भागते थक जाती फिर सोनल बोलती यार अब चोर न गुस्सा sorry न
सिया झूठ के गुस्से मै ok...
सोनल बोलती चल कैंटीन में चलते कुछ खाते है भूख लगी है सिया बोलती नाश्ता नहीं की क्या?
सोनल घबरा जाती है , तभी सिया बोलती चल चाचा के समोसे और तीखी चटनी खाते ।
दोनों कैंटीन मै जाके समोसे खाते हुए गप्पे लगा रही थी , दोनों क्लास करके बाहर आती है तो सिया बोलती तू कैसे जाएगी?
सोनल , रिक्शा से सिया no way मै ड्रॉप कर दूंगी तू चल
दोनों कार मै बैठ घर की ओर निकल जाती तभी रस्ते मै सिया की कार के आगे कुत्ते का बच्चा आ जाता है सिया झटके से कार रुकती है तभी पीछे से भी उसको टक्कर लगती है जिससे उसके सिर मै थोड़ी चोट लग जाती है ।
सिया गुस्से मै बाहर आती है तब तक पप्पी जा चुका था वोह पीछे जाके देखती range rover उसकी कार को टक्कर मारी थी वोह गुस्से मै window पे नॉक करती टोह ड्राइवर बाहर आता सिया उससे बहस करने लगती है ।
Driver बहुत समझता गलती उसकी है लेकिन सिया नहीं मानती तभी उसको एक रौब दर आवाज सुनाई देती, वोह पीछे मुड़ती है टोह एक 26 ,27 साल का लड़का , गोरा रंग, काले बाल , आंखों पे गुस्सा लिए उसको घूर रहा था यह कोई और नहीं देश का जाना माना business tycoon Saksham Singh था ।
सक्षम , गुस्से मै बोलता क्या हुआ ड्राइवर ?
ड्राइवर डरते हुए बोलता सर देखिए न ये मैडम अपनी गलती नहीं मन रही ऊपर से मुझे ही चिल्ला रही ।
सक्षम , एक नजर भी सिया की साइड नहीं देखता और अपनी कार से एक नोटो की गद्दी सिया के हाथ मै पकड़ा देता जिससे सिया गुस्से मै बोलती oh mr यह पैसे का रोब किसी और को दिखाना ।
और वोह पैसा उसी के हाथ मै रख कर बोलती है इससे अपनी गाड़ी ठीक करा लेना ।
इत्ता बोल वोह कार से चली जाती और सक्षम उसको देखता रहता तभी उसका assistant आ जाता न्यू कार लेके बोलता सिर चलिए कुछ देर मै मीटिंग शुरू होने वाली है । सक्षम shades लगा के जाके कार मै बैठ जाता ।
और अपने लैपटॉप पे काम करने लगता । थोड़ी देर बाद वोह एक बहुत बड़ी बिल्डिंग के अंदर चला जाता जो थी सक्षम की कंपनी Ss इंपीरियर वो अंदर जाके अपनी पर्सनल लिफ्ट मै चला जाता है । और 17 वे मंजिल पे बने अपने ऑफिस मै जाके ऑनलाइन मीटिंग करने लगता है । उसका सारा दिन काम मै ही निकल जाता है ।
दोस्तो अगर आपको मेरी यह स्टोरी पसंद आ रही हो तो please like, share and follow me 🙏