Devil I Hate You - 21 aruhi द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Devil I Hate You - 21

जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपने डैविल स्माइल से,,,,,,तुम्हारी जिंदगी,,,,तुम्हारी जिंदगी बची है,,,,,ह,,जिसे मैं मौत के दहलीज तक ले जाऊंगा ,,,,,,,लेकिन मरने नहीं दूंगा,,,,,,, और जैसे तुमने मेरी आलिशा को मारा है, ,,,,, उसी तरह,,,,,,मैं भी तुम्हें मारना चाहता हूं ,,,,वह भी हर दिन, , , , ,,,, एक नई  दर्द ,,,,और एक नई मौत के साथ,,,,,, यह कहते हुए,,,,,,वह उस रेस्टोरेंट से चला जाता है

और उसके साथ ही,,,,,,उसके बॉडीगार्ड असिस्टेंट भी ,,,,उसके पीछे चले जाते हैं

,,,,,,,,, और वहीं दूसरी तरफ sayena,,,,आयरन से अपना हाथ छोड़,,,,,,,वहां से भागते हुए ,,,,सीधा वॉशरूम चली जाती है,,,,,,और फिर अपना चेहरा आईने में देखती है,,,,,जो इस वक्त बहुत ही डरा हुआ लग रहा था ,,,,,,उसके पूरे चेहरे पर पसीना था ,,,,,,और वह लंबी-लंबी गहरी गहरी सासे भर रही थी

और फिर थोड़ी देर में साइना,,,,खुद को रिलैक्स कर,,,,,,अपना चेहरा धोने लगती है ,,,,,तो फिर अपना चेहरा धोने के बाद,,,,, साइना,,,,,,,एक बार दोबारा आईने में देखती है ,,,,,तो वह किसी सोच में चली जाती है

फ्लैशबैक,,,,,

एक दिन पहले

स्विमिंग पूल में एक लड़की डूब रही थी ,,,,कि तभी दो- लड़के ,,,,उसे लड़की का हाथ पकड़,,,,पानी के ऊपर खींच लेते हैं,,,,,,और उसे ललचाए नजर से ऊपर से नीचे देखने लगते हैं

और फिर उस पर कमेंट मारते हुए,,,तो पानी में भीगने के बाद ,,,, ये तो और भी सेक्सी लग रही है ,,,,,सच में क्या फिगर है तेरा ,,,,,यह लड़की कोई और नहीं साइना थी ,,,,,,जो रोते हुए उन लड़कों से अपना हाथ छुरा रही थी

लेकिन वह लड़के साईना का हाथ नहीं छोड़ रहे थे ,,,,,और उसे अपने और करीब खीच,,,,,,,उसे छूने लगते हैं

और वही साइना रोते हुए ,,,,,,,क्या कर रहे हो ,,,,,छोड़ो मुझे ,,,,कौन हो तुम लोग,,,,,मुझे जाने दो,,,,,,और फिर ,,,,,उस तरफ देखने लगती है ,,,,जहां से थोड़ी देर पहले,,,,आदित्य गया था,,,,,,,उसे यहां पर ,,,वेट करने को छोड़कर

इस वक्त साईना ने ,,,,,पिक नेट साड़ी पहनी थी ,,,,जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी ,,,,,जिससे वह लड़के,,,,,अपना हाथ साईना की तरफ बढ़ा देते हैं ,,,,,,और वहीं साईना डर की वजह से ,,,,,उसके तो जैसे गले की से आवाज ही नहीं निकली थी ,,,,,,,वह तो सिर्फ रोते हुए ,,,,,,,तुम तुम मुझसे मुझे,,,,,चाहते क क्या क्या हो

वह लड़का साईना को छुता,,,,,,,उससे पहले ही आदित्य ,,,,,वहां पहुँच,,,,,,उसका हाथ पकड़ मड़ोड देता है

और दूसरे वाली लड़के को एक लात मारा, ,,,,,उसे वाहा से दूर फेक देता है,,,,,,,,,,,और,,,,वहीं साईना,,,,,जो रोते हुए खुद को छुड़ा रही थी ,,,,,,आदित्य को वहां देख ,,,,साईना दौड़ते हुए ,,,,आदित्य के पास जा ,,,,,उसके गले लग जाती है

साईना आदित्य को कितनी जोर से गले लगी थी,,,,,,कि जैसे वह उसी के अंदर समा जाएगी,,, या उसे छोड़कर यहाँ से चला जाएगा,,,

, और वही आदित्य भी; अपना हाथ आगे बढ़ा ,,,, साईना को अपनी बाहों में कैद कर लेता है,,,,,

और वही आदित्य के गले लगाते ही साईना और जोर-जोर से रोने लगती है,,,,,,जिससे आदित्य अपना हाथ ऊपर कर,,,,,,,, साईना कासर सहलाते हुए,,,,,,,,रिलैक्सेशन,,,,,,कुछ नहीं हुआ, ,,, मैं हूं ना ,,,,तुम्हारे साथ ,,,,,,यह कह ,,,,,आदित्य ,,,,उसे अपनी बाहों में छुपा लेता है,,,,,,,और फिर गुस्से से ,,,,,उन दोनों लड़कों को घुरने लगता है

इस वक्त आदित्य बहुत ही गुस्से में था,,,,,, उसकी आंखें बिल्कुल लाल थी ,,,,ऐसा लग रहा था ,,,,,,कि आदित्य उन दोनों को,,,, अपनी आंखों से ,,,,, जिदा ही जला देगा ,,,,,,

इस वक्त आदित्य बहुत ही खूंखार लग रह रहा था,,,,,कि अगर कोई भी उसे इस वक्त देख ले ,,,,,तो वहां जरूर एक पल के लिए डर जाएगा

और वहीं साईना तो जैसे शांत होने का नाम ही नहीं ले रही थी ,,,,आदित्य उसे जितना शांत कराता है,,,,,,,साइना उतनी ही ज्यादा पैनिक हो रही थी,,,,,,और वह बार-बार ही ,आदित्य,,, वह मेरे साथ ,,,वह सब में

इस वक्त साईना का हाल ,,,,बहुत ही बुरा हो गया था,,,,,वह तो आदित्य को छोड़ भी नहीं रही थी,,,,,,जिससे आदित्य ,,,,एक नजर अपनी बॉडीगार्ड की तरफ देख कुछ इशारा कर ,,,,,,, उन लड़कों को वहीं छोड़,,,,,,बगैर कुछ किये ,,,,,,, साईना को अपने गोद में,,,,,ले अपनी कार की तरफ चला जाता है

अगर आप सबको यह नॉवेल अच्छी लग रही हो तो प्लीज इस एपिसोड को शेर और लाइक और मुझे फॉलो करें 

ओके बाय एंड गुड नाइट मेरे प्यारे दोस्तों

 प्लीज अगर आप सबको हमारी कहानी अच्छी लग रही हो तो प्लीज आप सब हमें कम से कम स्टार तो पूरे दिन और अपने अच्छे-अच्छे कमेंट भी कीजिए प्लीज आप सभी लेखक की बात तो मान लीजिए और और जितना हो सके इसे शेयर लाइक कमेंट जरुर कीजिए